पाकुड़ : वोटरों के बीच कथित रूप से बाँटने के लिए छिपाकर रखे गए 43.98 लाख रूपये जब्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 18 दिसंबर 2019

पाकुड़ : वोटरों के बीच कथित रूप से बाँटने के लिए छिपाकर रखे गए 43.98 लाख रूपये जब्त

पाकुड़ ज़िले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव से गुप्त सुचना पर हुई बरामदगी 
44-lakhs-rupees-seized-pakur
पाकुड़  (आर्यावर्त संवाददाता) विधानसभा चुनाव के पांचवे और आखिरी चरण के दो दिन पहले पाकुड़ जिला की पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव से वोटरों के बीच बांटने के लिए छिपाकर रखे गए 43 लाख 98 हजार रुपैया जब्त कर लिए। पुलिस ने इस सम्बन्ध में दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ गई हैं। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पाकुड़ के एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहबाजपुर गांव के अबुल हुसैन उर्फ दफादार द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान वोटरों के बीच 2 करोड़ रुपया बांटने हेतु छुपा कर रखा गया है। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात एफएसटी मजिस्ट्रेट सुशील हांसदा, पुलिस निरीक्षक अभय कुमार, मुफ्फसिल थाना प्रभारी संतोष कुमार, परी0 पुअनि कांति विलास अविनाश, मिथुन ,प्रीति कुमार, सुनील शर्मा ने संयुक्त रूप से उक्त घर में छापेमारी की। एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान जब घर की तलाशी ली गई तो अबुल हुसैन उर्फ दफादार के घर पर रखे हुए लकड़ी के पलंग के अंदर दो छोटे-छोटे बक्से में 500 के नोटों का बंडल मिला। घर पर उपस्थित गृहस्वामी मोहम्मद मिकाईल पिता अबुल हुसैन और इसराइल शेख पिता अबुल हुसैन से पूछताछ करने पर उक्त बरामद पैसे के स्रोत का संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया और ना ही कोई कागजात प्रस्तुत किया गया। उन्होंने आगे बताया कि तत्पश्चात दंडाधिकारी द्वारा सभी बरामद पैसे का विधिवत वीडियोग्राफी करते हुए गिनती कराया गया तो उक्त राशि 43 लाख 98 हजार पाई गई । एसपी ने आगे बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए दोनों व्यक्तियों के द्वारा कुछ भी सटीक जानकारी नहीं दी गई है ।उन्होंने कहा कि मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: