बिहार : दिल के दुकड़े-टुकड़े करके मुस्कराते चल दिए - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 3 दिसंबर 2019

बिहार : दिल के दुकड़े-टुकड़े करके मुस्कराते चल दिए

बिहार से झारखंड में जाकर मेल नर्सिंग करने वाले आशीष रोबिन का निधन सड़क दुर्घटना में हो गया.येसु समाजी पुरोहित फादर पायस ओस्ता के भगीना हैं. इस तरह की असामयिक मौत से दीघा में मातम पसर गया.
death-in-road-accident
पटना,3 दिसम्बर (आर्यावर्त संवाददाता) . दीघा थाना के बांसकोठी में रहते हैं जेवियर लुइस (पूर्व कर्मी कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल,पटना) और  मर्टिना जेवियर (टीचर संत जेवियर हाई स्कूल,पटना). इन दोनों के दो पुत्र हैं. बड़े वाले पुत्र आशीष रोबिन का निधन हो गया है. वे 28 वर्ष के थे. मध्यमवर्गीय परिवार के मुखिया जेवियर लुइस ने अपने बड़े पुत्र आशीष रोबिन को बिहार से झारखंड में जाकर मेल नर्सिंग ट्रेनिंग करने भेजा था. रांची में  सेवन डेज नामक हॉस्पिटल है,वहां पर मेल नर्स का ट्रेनिंग कम्पीलिट कर चुके थे. आशीष रोबिन के बदले में एक मेल नर्स ऑन ड्यटि नहीं आने पर रोबिन को सेवन डेज हॉस्पिटल के प्रबंधक ने रोक रखा था. बताया गया कि उसे पटना (बांसकोठी) घर वापस आ जाना चाहिए था.यह सब विधि के विधान के तहत ही हुआ.आज मंगलवार को तड़के सवा एक बजे रात में  रोबिन शिफ्ट खत्म कर हॉस्पिटल से डेरा जा रहे थे.इस बीच बेलगाम ट्रक ने रोबिन की गाड़ी में जोरदार ठोकर मार दी.जिसके कारण उनका असामयिक मौत मौके- ए- वारदात पर ही हो गयी. नवीनतम जानकारी के अनुसार शव का पोस्टमार्टम 10 से होने वाला था जो शुरू नहीं हो सका है. इस बीच बीजेपी के नेता राजन क्लेमेंट साह के सहयोग से पुलिस अधिकारी रंजन डिक्रूज का सहयोग मिल रहा है. उसी तरह कांग्रेस के नेता सिसिल साह ने रिम्स के स्टाफ नर्सों का सहयोग दिलवा रहे हैं.साढ़े ग्यारह बजे भी पोस्टमार्टम शुरू नहीं हो सका है.दूसरे नम्बर पर पोस्टमार्टम होगा। तक  उसके बाद शव को मृतक के मामा रेमंड ओस्ता बांसकोठी लेकर आएंगे.कल बुधवार को अंतिम संस्कार 3:00 बजे से होगा. इस हादशा की जानकारी मिलने पर बांसकोठी में रहने वाले जेवियर लुइस (पूर्व कर्मी कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल,पटना) और  मर्टिना जेवियर (टीचर संत जेवियर हाई स्कूल,पटना) के घर आकर सांत्वना दे रहे हैं.सुशील लोबो, आलोक कुमार, राजू गाब्रिएल,ज्योति पास्काल,लीली राजू आदि प्रमुख हैं.फेसबुक पर 75 लोगों ने श्रद्धांजलि दी है.

कोई टिप्पणी नहीं: