नवंबर में जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये के पार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 1 दिसंबर 2019

नवंबर में जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये के पार

gst-collection-crosses-rs-1-lakh-crore-in-november
नयी दिल्ली 01 दिसंबर, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का संग्रह नवंबर 2019 में तीन महीने के बाद फिर से एक लाख करोड़ रुपये के पार 103492 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो नवंबर 2018 में संग्रहित राजस्व से करीब छह प्रतिशत अधिक है।इस वर्ष जुलाई में 102083 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह हुआ था। इसके बाद अगस्त से लेकर अक्टूबर तक इसमें गिरावट का रूख बना रहा। अगस्त में 98202 करोड़ रुपये, सितंबर में 91916 करोड़ रुपये और अक्टूबर में 95380 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह हुआ था। अब नवंबर में फिर से यह राशि एक लाख करोड़ रुपये काे पार कर गयी है। इस वर्ष अप्रैल, मई और जुलाई में यह राशि एक-एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रही थी। जून में यह लगभग एक लाख करोड़ रुपये रहा था।वित्त मंत्रालय ने रविवार को बताया कि नवंबर में संग्रहित जीएसटी में केंद्रीय जीएसटी संग्रह 19592 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी संग्रह 27144 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी संग्रह 49028 करोड़ रुपये और उपकर संग्रह 7727 करोड़ रुपये रहा। एकीकृत जीएसटी में 20948 करोड़ रुपये और उपकर में 869 करोड़ रुपये आयात से प्राप्त हुये हैं। अक्टूबर महीने के लिए 30 नवंबर तक 77.83 लाख जीएसटीआर-3बी फॉर्म भरे गये।सरकार ने एकीकृत जीएसटी से 25150 करोड़ रुपये केंद्रीय जीएसटी और 17431 करोड़ रुपये राज्य जीएसटी के खाते में हस्तांतरित किया है। नियमित आवंटन के बाद नवंबर में केन्द्र सरकार का कुल जीएसटी राजस्व 44742 करोड़ रुपये और राज्यों की कुल राशि 44576 करोड़ रुपये रही है। 

h

कोई टिप्पणी नहीं: