झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 04 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 4 दिसंबर 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 04 दिसंबर

धर्म रक्षक द्वारा दो दिवसीय ओपन खेल प्रतियोगीता का हुआ समापन विजेता व उपविजेता को किया पुरस्कार वितरण

jhabua news
पारा । गत दो दिवस से धर्म रक्षक द्वारा आयोजित कि जा रही देशी खेल कबड्डी व तिरंदाजी प्रतियोगीता का समापन रविवार को बालक हायर सेकेन्ड्री स्कुल पारा के परिसर हुआ।  खेल प्रतियोगीता के समापन  के पश्चात विजेता व उपविजेता टिम को अतिथियो द्वारा पारितोषिक वितरण किया गया। धर्मरक्षक सेवा समिति द्वारा अयोजित देशी खेल कबड्डी एवं तीरंदाजी  प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ । समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता  शिखरवाण समाचर के जिला ब्युरो अनिल श्रीवास्तव सुरेश कोठारी ने कि वही मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भानु भुरिया, सहारा समय के जिला ब्युरो कुवर नरेश प्रताप सिह राठोर व भाजपा युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष राजेश पारगी थे। अतिथि पत्रकार शेलेन्द्र राठोर व राजा सरतलीया थे। दो दिन की इस खेल प्रतियोगीता मे कबड्डी मे 32 टिमो ने भाग लिया व ही तीरंदाजी मे करिब 40 प्रतियोगी ने निशाना साधा। कबड्डी का अंतिम रोमांचक मुकाबला वेंडर क्लब बैजलपुर इंदौर व डकाचिया क्लब इन्दोर के बिच हुआ । जिसमे विजेता वेंडर क्लब बैजलपुर इंदौर रही वही उपविजेता डकाचिया क्लब इंदौर रही । तृतीय पुरस्कार न्यू क्लब टांडा दिया गया। बेस्ट रेडर का पुरस्कार कश्मीरी खान बेस्ट केचियर का पुरस्कार देवेन्द ्रचैधरी डकाचिया को दिया गया। वही तीरंदाजी प्रतियोगीता प्रथम मे पुरस्कार सिकंदर चैहान ,द्वितिय केलाश मेडा व तृतीय धर्मेन्द्र डामोर को दिया गया। सभी प्रतियोगीता के रेफरी रतनसिह डावर व राकेश परमार थै। धर्म रक्षक सेवा समिति के संयोजक वालसिह मसानिया ने बताया कि द्वारा उक्त देशी खेल प्रतियोगीता का सफल आयोजन महामंडलेश्वर 1008 स्वामी श्री प्रणवानंद सरस्वती के मार्गदर्शन में विगत 11 वर्षो से किया जा रहा है । देशी खेल को जीवित रखने का कार्य धर्म रक्षक दुवारा पारा नगर लगत किया जारहा है। इस अवसर पर धर्म रक्षक के सहयोगी कार्यकर्ता अमरसिंह कटारा, सुमेरसिंह, राजेश डावर ,नरपत, डावर, दीवान डामोर,मोहन निगवाल, आदि उपस्थित थे।

अखिल भारतीय पटेलिया समाज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई समपन्न

पारा । गत दिवस धार जिले के ग्राम फुलगांवडी में अखिल भारतीय आदिवासी पटेलिया समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्री करणसिंह डामोर की अध्यक्षता एवं गुजरात, मध्यप्रदेष, राजस्थान के प्रदेष पदाधीकारियों की उपस्थिति में किया गया । बेठक मे समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीतभाई राठौड़ गरबाड़ा जिला दाहोद (गुजरात), मावसिंह भाई बामनिया वागलावाट जिला झाबुआ (म.प्र.) राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति सदस्य, एवं वीरसिंह भाई पटेल जिला गुना (म.प्र.) राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति सदस्य जिनका निधन हो जाने पर बैठक के दौरान श्रृद्धांजली दी गई एवं उक्त महानुभाओं द्वारा समाज हित में किये गये कार्यों का याद किया गया । पश्चात बैठक मे सर्वानुमति से राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन तक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  मडुभाई भाबोर को कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया । कार्यकारिणी द्वारा समाज का राष्ट्रीय अधिवेषन आयोजित करना, सामुहिक कार्यक्रमों को बढ़वा देना एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष हेतु सभी प्रदेषों में सम्पर्क कर विचार विमर्ष हेतु राष्ट्रीय परामर्ष समिति का गठन किया गया जिसमें झाबुआ जिले के मुलचंद बामनिया व बापुसिंह चैहान जिला सचिव जिला झाबुआ को राष्ट्रीय परामर्ष समिति के सदस्य नियुक्त किया गया । इस अवसर पर करणसिंहभाई डामोर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, छोटुभाई बामनिया राष्ट्रीय सचिव,  गोपालभाई परामार प्रदेष अध्यक्ष गुजरात, सोमसिंह सोलंकी प्रदेष महामंत्री, भारतभाई, मुलचंद बामनिया प्रदेष उपाध्यक्ष, जवसिंह परमार परमार प्रदेष सदस्य, कैलाष बारिया प्रदेष सचिव, कालुभाई गांगरड़ा, हिरालाल सोलंकी, हरीराम पटेल प्रदेष मंत्री, शोभाराम पटेल जिलाध्यक्ष धार, भुराभाई भगत, रतनसिंह गुरूजी, एवं सभी राष्ट्रीय व प्रदेष सदस्य उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन सोमसिंह सोलंकी प्रदेष महामंत्री द्वारा किया गया ।

कमलनाथ के दौरे के पूर्व भानु भूरिया को किया घर में नजरबंद , कमलनाथ के दौरे को देखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाअध्यक्ष और 
विधानसभा के प्रत्याक्षी रहे भानु भूरिया को पुलिस ने उनके घर में किया कैद 
jhabua news
झाबुआ । आज मुख्यमंत्री कमलनाथ झाबुआ के दौरे पर है मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर भानू भूरिया ने दो दिन पहले कहां था कि वे जिले में आदिवासीयों की अनदेखी के चलते और जिले में बिजली की कमी और आदिवासीयों की जमीनों को गैर आदिवासीयों को डायवर्सन करने के मामले को लेकर विरोध प्रदर्षन करेगें और कमलनाथ के सामने आवाज उठायेगें । जिसे देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन द्वारा आज भानू भूरिया को उनके घर दोतड,रानापुर में कैद कर दिया गया और उनके कही भी आने जाने पर पुलिस ने प्रतिबंध लगाते हुए कडा पहरा बैठा दिया है। भानु भूरिया ने सोषल मिडिया पर अबसे थोडी देर पहले एक पोस्ट लिखि जिसमें बताया कि कमलनाथ सरकार ने आज उनपर आपातकाल लगा दिया है जब वे सुबह निंद से अपने घर में जागे तो उन्होने देखा कि उनके घर के बहार पुलिस का पहरा है पूछने पर पुलिस वालों ने बताया की आज मुख्यमंत्री के झाबुआ दौरे को देखते हुए आप घर से बहार कही भी नहीं जा सकते हों । भानु ने कमलनाथ से पूछा है कि क्या किसी जनप्रतिनिधि को अपनी आवाज उठाने का हक नहीं है क्या उन्हे इस प्रकार से घर में कैद करना उचित है भानू ने यह भी कहां की क्या कमलनाथ की सरकार आदिवासीयों के विकास का दंभ भरती है तो फिर उन्हे डर किस बात का है भानु ने कहां की आदिवासी संगठन के कुछ कार्यकत्र्ताओं को भी पुलिस ने इसलिये गिरप्तार कर लिया है क्योंकि वे आदिवासीयों की भूमि डायवर्सन के मामले में विरेाध प्रदर्षन करना चाहते थे । भानु ने आगे कहां की उनकी पार्टी के संस्कार अच्छे है इसलिये हम कुछ कर नही रहे है अन्यथा हमारे एक इशारे पर आपका आपतकाल हमे रोक नहीं सकता, शर्मनाक कमलनाथ सरकार ।

मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का एक दिवसीय झाबुआ आगमन दे गया कई सौगाते
   
jhabua news
झाबुआ । प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का मंगलवार को एक दिवसीय झाबुआ आगमन जिले को कई सौगाते दे गया। स्थानीय पोलिटेक्निक काॅलेज परिसर में आयोजित पंचायत राज सम्मेलन और पंचायत सचिवालय पदाधिकारियों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने 4 करोड 20 लाख 96 हजार रूपयो के 30 कार्यो का षिलान्यास और लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेष के नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरीण एवं पर्यटन विभाग के मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल, चिकित्सा षिक्षा मंत्री सुश्री विजय लक्ष्मी साधो, कृषि उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसस्करण मंत्री श्री सचिन सुभाष यादव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसी सिलावट, मध्यप्रदेष के पचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्री कमलेष्वर पटेल,भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने सम्मेलन में झाबुआ वासियों को विष्वास दिलाया की वे उन्हें निराष नहीं होने देगे। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि मुझे घोषणा करने मै नही कार्य करने में विष्वास है। मैं कार्य करूगा और आप कार्य संपन्न होने की पुष्टी करते हुए घोषणा करेगे। मुख्यमंत्री ने कहा की उनका झाबुआ से छिदवाडा की तरह दिल का संबंध है। आज सबसे बडी चुनोती नौजवानो के भविष्य निर्माण की है। अगर नौजवानो का भविष्य अच्छा होगा तो मध्यप्रदेष का भविष्य भी उज्ज्वल होगा। उन्होने पिछले साढे नौ माह के दौरान सरकार द्वारा किये गये कार्यो की फेरहिस्त गिनाई। जिलेवासियो को आसवस्त किया कि वे प्राप्त एक एक आवेदन पर कार्यवाही सुनिष्चित करवायेगे। कार्यक्रम में मंत्रीगण सर्वश्री श्री सचिन यादव, कमलेष्वर पटेल, बाला बच्चन, सुरेन्द्रसिंह बघेल, डाॅ विजय लक्ष्मी साधौ ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा वन अधिकार पत्र, मत्स्य पालन के पट्टे उद्योग विकास और आजिविका परियोजना के माध्यम से स्वरोगार हेतु 229 हितग्राहियो को 4 करोड 6 लाख 45 हजार रूपये के सत्व सौपे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा 10 सामुदायिक भवन जिसकी लागत 2 करोड 22 लाख है, का षिलान्यास एवं एक आजीविका भवन जिसकी लागत रू. 40 लाख है का लोकार्पण किया। इस केे अतिरिक्त 19 स्टापडेम मरमम्त कार्य जिस पर कुल व्यय रू. 158.96 के कार्यो का स्वीकृति जो भोपाल से स्वीकृत हुई है। उसका भी षिलान्यास किया। वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत 20 हितग्राहियो को वन अधिकार पत्र एवं 5 लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत प्रत्येक को रू. 1.18 लाख की राषि एवं प्रमाण पत्र का वितरण, बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना अंतर्गत जिले में वर्ष 2018-19 कक्षा 10 वी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली 10 बालिकाओ को 5-5 हजार रू. दिये। इस योजना में 12 वी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली 10 बालिकाओ को 5-5 हजार रू. दिये। महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित वन स्टाप सेंटर के अंतर्गत उत्कृष्ट सेवाओ के लिये श्रीमती लीला परमार एवं 6 आंगवाडी केन्द्र की कार्यक्रताओ को सम्मान पत्र दिया। मत्स्योद्योग द्वारा 6 स्वयं सहायता समूहो को एवं 1 समिति को मछली पालन पट्टा दिया। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 25 हितग्राहियो को रू. 40.90 लाख, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण के 19 हितग्राहियो को रू. 9.50 लाख, नगद साख सीमा 26 स्वयं सहायता समूहो को रू. 26.28 लाख, सामुदायिक निवेष निधि के 102 हितग्राहियो को रू. 80.15 लाख राषि का वितरण किया। आरंभ में कार्यक्रम काष्षुभारंभ मुख्यमंत्री एंव अथितियो द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती षांति राजेष डामोर विधायक सर्व श्री कांतिलाल भुरिया, विरसिंग भूरिया, वालसिंह मेडा, कलावती भूरिया, धूमा सोंलकी, मुकेष पटेल, ग्यारसी लाल रावत, मनोज चावला, हर्ष विजय गेहलोत, पांचिलाल मेडा, कमिष्नर श्री आकाष त्रिपाठी, एडीजी श्री वरूण कपुर, कलेक्टर श्री प्रबंल सिपाहा, पुलिस अधिक्षक श्री विनीत जैन सहित बडी संख्या में जिले भर से आये ग्रामीण जन मौजूद थे।

नेशनल लोक अदालत को लेकर जिला न्यायालय परिसर में हुआ बैठक हुआ आयोजन, अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण में सहयोग की कहीं बात

jhabua news
झाबुआ। जिला एवं सत्र न्यायाधीष तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ श्री एमके शर्मा  की अध्यक्षता में 3 दिसंबर, मंगलवार को एडीआर भवन जिला न्यायालय परिसर झाबुआ में बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं एवं अन्य अधिवक्तागणों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री शर्मा ने झाबुआ में 14 दिसंबर को आयोजित होने वाली नेषनल लोक अदालत में समझौता योग्य न्यायालय में लंबित आपराधिक प्रकरण, दिवानी प्रकरण, निगोषिएबल इंस्टूªमेंट एक्ट की धारा 138 के प्रकरण, बैंक एवं मनी रिकवरी प्रकरण, एमएसीटी. (मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण) के मामले, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जलकर बिल संबंधी प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण संबंधी आदि प्रकरणों का अधिक से अधिक निराकरण करने में अधिवक्ताओं को सक्रिय सहयोग प्रदान करने हेतु कहा। अधिवक्ताओं ने भी पूरा सहयोग प्रदान करने की बात कहीं।

यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के सचिव किसना अतुलकर, सुनील मालवीय प्रथम अपर जिला न्यायाधीष, राजेन्द्र बर्मन न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, अंषुल जैन ट्रेनी जज, सुश्री अंजलिसिंह टेªेनी जज, सिमोन सुलिया जिला विधिक सहायता अधिकारी, अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष मोहनलाल गामड़, बीमा कंपनी अधिवक्ता हेमेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री, योगेष जोषी, अधिवक्ता ललित शाह, शरदचन्द्र शुक्ला, अखिलेष संघवी, सोरभ सोनी, हरिष खतेडिया, आरिफ शेख, दिलीप मालवीय, मनीष कानूनगो, पुष्पराज राणावत, सुधीरकुमार झा, दीपेन्द्र जैन, मनोज शाह, दिलीप कुषवाह, सुरेष अग्रवाल, शैतान वसुनिया आदि उपस्थित थे।

सेवा का संकल्प निरन्तर जारी रखे- दीपा कचोलिया

jhabua news
झाबुआ। डिस्ट्रीक चेयरमेन दीपा जी कचोलिया ने सभी को बेच लगाकर शुभकामनाए दी और अपने उद्वबोधन में श्रीमती दीपा जी ने क्लब के किए कार्यो की बहुत तारिफ की तथा भविष्य में क्लब के सदस्यों के डिस्ट्रीक पोस्ट पर होने कि कामना की। आपने इनरव्हील क्लब के सभी सदस्यों से सेवा के क्षेत्र में अपना सेवा निरन्तर जारी रखने का सकल्प भी दिलवाये। यषवत जी भण्डारी, उमंग जी सक्सेना, संजय कुमार कांठी एवं किरण शर्मा ने भी क्लब की संस्थापक अध्यक्ष डाॅ शेलु बाबेल की अध्यक्षता में 02 वर्षो तक क्लब के कार्यो को बहुत बसुनी सचांलित करके आज झाबुआ की एक सफल सामाजिक संस्था बना दिया हैं। ऐसा कहा और आने पत्ते पदाधिकारियों को भी उच्च स्तरिय कार्य करने की प्रेरणा दी। 02 दिसम्बर 2019 में इनरव्हील क्लब झाबुआ शक्ति का शपथ ग्रहण समारोह इनरव्हील 304 की डिस्ट्रीक चेयरमेन की अध्यक्षता में बाहर के एक निजी होटल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूवात द्विप प्रज्जलन के साथ हुई। स्वागत गीत इनरव्हील की थीम टूगेदर वी केन पर आधारित परी गादिया, रक्षा गादिया ने प्रस्तुत किया। श्वेता जैन ने इनरव्हील की प्रार्थना प्रस्तुत की। सभी अतिथियों को सम्मान स्वरूप पेन अहार में दिए गए। स्वागत भाषण क्लब की वर्तमान अध्यक्ष शीतल जादौन ने प्रस्तुत किया। उसके पश्चात वरिष्ठ रोटेरियन संजय कुमार कांठी द्वारा सभी दीपा जी कचोलिया को स्मृति चिन्ह भेट किया गया। साथ ही योगिता पाठक का सम्मान किया गया जो कि वेस्ट प्लास्टिक मटेरियन में उपयोगी चीजें बनाती हैं। क्लब की सभी सदस्यों द्वारा क्लब की सस्थापक अध्यक्ष को बहुत अच्छे से क्लब संचालित करने के लिए अभिनंदन पत्र भेट किया। कार्यक्रम का आभार रितु सोडानी ने माना और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ। तत्पष्चात डिस्ट्रीक गर्वनर ने सभी की फाईल चेक की ओर क्लब के अच्छे कार्यो को देखते हुए म्गबमससमदज ब्सनइ से नवाजा। साथ ही क्लब द्वारा दीपा कचोलिया भी उपस्थिति में बुनियादी स्कुल में सेनेटरी पेड़ की मषीन गिफ्ट की गई।

कोई टिप्पणी नहीं: