नयी दिल्ली 17 दिसंबर, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आयात पर निर्भरता घटाने पर जोर देते हुए मंगलवार को कहा कि निर्यात बढ़ाने के लिए भारतीय उद्योगों को वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला से जुड़ने का प्रयास करना चाहिए। श्री गोयल ने यहां भारतीय उद्याेग परिसंघ के ‘निर्यात सम्मेलन 2019’ को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय उद्योग को वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला का लाभ लेने के लिए सक्षम होना चाहिए। इसके लिए सरकार और उद्योगों को मिलकर काम करते हुए एक दिशा में बढ़ना चाहिये। इसके लिए उद्योगों अतिसक्रिय और प्रतिस्पर्धी बनना होगा। उन्हाेंने कहा कि गैर जरुरी आयात घटाने के लिए उद्योगों को सरकार का सहयोग करना चाहिए। इससे घरेलू उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और उत्पादन बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार निर्यात के लिए सक्रियता से वित्त व्यवस्था बना रही है। सरकार ने निर्यात कारोबारियों के लिए निर्यात ऋण बीमा योजना शुरु की है जिससे उनकी पूंजी की समस्याओं का समाधान होगा। संपर्क और बाजार बढ़ाने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक देश में राजदूतावास में प्रत्येक राज्य का एक प्रतिनिधि होना चाहिए जिससे विदेशी निवेशको को राज्य स्तर की नीतियों से अवगत कराया जा सके। उन्होंने कहा कि भारतीय उत्पादों का बाजार बढ़ाने के लिए सरकार यूरोपीय संघ, अमेरिका और ब्रिटेन के साथ बातचीत कर रही है। सरकार भारतीय हितों को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक सांझेदारी से हट गयी है।
मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

आयात पर निर्भरता घटायें उद्योग : पीयूष गोयल
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें