परीक्षा के दौरान चरणबद्ध तरीके से तैयारी करने की बात कही
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता)अपर जिला दंडाधिकारी श्री नंदकिशोर लाल ने आज उनके द्वारा गोद लिए गए घाटशिला प्रखंड स्थित बनकटी उच्च विद्यालय के आठवीं एवं दसवीं कक्षा के छात्रों को परीक्षा की तैयारी को लेकर टिप्स दिए। उन्होंने बच्चों को परीक्षा के दौरान समय के महत्व को समझाते हुए उन्हें चरणबद्ध तरीके से तैयारी करने की बात कही। छात्रों की जिज्ञासा को बहुत ही सरल ढंग से उन्होंने समझाया। छात्र भी अपने बीच जिला के वरीय अधिकारी को पाकर बहुत उत्साहित दिखे। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने वैसे विद्यालय जिनका पिछले 3 वर्षों का परीक्षा फल औसत के अनुरूप नहीं रहा है उन विद्यालयों को जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों को एक-एक विद्यालय गोद लेने का निर्देश दिए थे। विद्यालय गोद लेने का उद्देश्य आगामी वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का परीक्षाफल में सुधार लाना है। शिक्षा विभाग द्वारा कुल 53 माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट स्कूलों का चयन किया गया जिसे जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा गोद लिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें