बिहार : महाराजा ब्रेड की कीमत में अचानक 05 रू.का उछाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 30 जनवरी 2020

बिहार : महाराजा ब्रेड की कीमत में अचानक 05 रू.का उछाल

bread-price-hike-patna
पटना,30 जनवरी। महाराजा ब्रेड की कीमत बढ़ाकर 30 रू.कर दी गयी है।यकायक 25 रू.में 5 रू. बढ़ाेतरी कर देने से गोदी मीडिया मौनधारण कर ली है।वहीं पाकिस्तान में रोटी कीमत आसमान चढ़ने पर रातोदिन हाय तौबा मचा रखी है।

ब्रेड खाने वाले लोग विस्मय में
बताते चले कि महाराजा ब्रेड की कीमत 25 रू. थी और वजन 350 ग्राम। अब इसकी कीमत में अचानक  05 रू.का उछाल कर दिया है और वजन में 50 ग्राम बढ़ाकर 400 ग्राम कर दिया है। साधारण दिनों की तरह ब्रेड खाने वाले लोग 25 रू.लेकर महाराजा ब्रेड खरीदने गए तो कीमत में 5 रू.की बढ़ोतरी सुनकर विस्मय में पड़ गए।उनको बैरंग दुकान से घर आना पड़ा और मांगी गयी रकम लेकर दुकान लेकर गए और ब्रेड लेकर आए।

5 रू.दाम बढ़ाेतरी के खिलाफ मीडिया नहीं
कम आय वाले व ब्रेड खाकर गुजारा करने वाले लोग यकायक 5 रू.दाम में बढ़ाेतरी कर देने से परेशान हैं।ऐसे लोग कहने लगे बाजार भाव नियत्रंण करने में सरकार की दिलचस्पी नहीं है।सरकार की ओर से दिलचस्पी नहीं लेने के कारण मीडिया भी खामोश है।सरकार की तरह मीडिया की नजर पाकिस्तान का बाजार भाव पर है। टी.वी.देखने वाले कहते हैं कि मीडिया रातोदिन पाकिस्तान में  बेलगाम भाव में इजाफा होने वाले सामग्रियों टमाटर, प्याज,आटा आदि हल्ला बोलने वाले भारत में हल्ला बोलते नजर नहीं आ रहे हैं।वहां की तरह अब यहां भी रोटी का भाव आसमान पर है। देश में सीएए, एनपीआर और एनआरसी को लेकर छिड़ी बहस के बीच में भारतीय संविधान के ही तहत देश चले और देश में सीएए लागू न हो और लागू हो को लेकर देशव्यापी मुहिम शुरू जारी है। इसके आलोक में नागरिकों की समस्या देश के नेतृत्व करने वाले हाशिए पर रख दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: