जेवीएम के कदम बीजेपी की ओर हैं, लेकिन मेरे नहीं : प्रदीप यादव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 14 जनवरी 2020

जेवीएम के कदम बीजेपी की ओर हैं, लेकिन मेरे नहीं : प्रदीप यादव

jvm-mla-pradip-yadav
रांची (प्रमोद कुमार झा)  झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि बाबूलाल मरांडी भाजपा में जाएंगे, लेकिन वह नहीं जाएंगे. यादव ने कहा कि बाबूलाल मरांडी फिलहाल विदेश यात्रा पर हैं उनके आते ही सबकुछ साफ हो सकेगा, ऐसे में उनके बारे में उनके जैसा छोटा नेता ज्यादा कुछ नहीं कह सकता. गोड्डा झारखंड विकास मोर्चा के विधायक प्रदीप यादव ने भाजपा में जाने के मुद्दे पर बड़े ही साफाई से अपनी बात रखते हुए कहा कि वे भाजपा में नहीं जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि झाविमो के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की जहां तक बात है तो उनके भाजपा में जाने की बात का पता अंदरूनी सूत्रों से चला है प्रदीप यादव ने कहा कि अगर पिछले 10 साल का उनका राजनीतिक करियर देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि उन्होंने झारखंड की अस्मिता, अल्पसंख्यक, आदिवासी, दलित, पिछड़ा वर्ग और जरूरतमंदों की लड़ाई लड़ी है. वहीं दूसरी ओर भाजपा के लोगों ने कार्यकाल में सभी का अहित किया है. ऐसे में भाजपा में जाने का प्रश्न ही नहीं है. जेवीएम नेता ने कहा कि ये सच है झाविमो के ज्यादातर नेता भाजपा में जाने को इक्छुक हैं. उन्होंने बाबूलाल मरांडी के भाजपा में जाने के मसले पर कहा कि वे बड़े नेता हैं. ऐसे में उनके जैसा छोटा नेता ज्यादा कुछ नहीं कह सकता है. उन्होंने कहा बाबूलाल मरांडी के कहा कि फिलहाल विदेश में हैं जब वापस लौटेंगे तब वे अपनी बात रखेंगे, लेकिन जो उनके अपने और करीबी लोगों से बात सामने आई है उसके अनुसार वे भाजपा में जाने की सोच रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: