नयी दिल्ली 02 जनवरी, नये साल के पहले दिन टिकाव के बाद गुरुवार को देश में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़कर 13 महीने से अधिक के उच्चतम स्तर पर पहुँच गये। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 11 पैसे महँगा होकर 75.25 रुपये प्रति लीटर बिका जो 24 नवंबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है। डीजल की कीमत भी 14 पैसे बढ़कर 29 नवंबर 2018 के बाद के उच्चतम स्तर 68.10 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गयी। कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल आठ-आठ पैसे महँगा होकर क्रमश: 77.87 रुपये और 80.87 रुपये प्रति लीटर बिका। चेन्नई में इसकी कीमत सात पैसे बढ़कर 78.20 रुपये प्रति लीटर हो गयी। डीजल के दाम कोलकाता और चेन्नई में 11-11 पैसे बढ़े। कोलकाता में आज एक लीटर डीजल 70.49 रुपये का और चेन्नई में 71.98 रुपये का मिला। मुंबई में इसकी कीमत 12 पैसे की वृद्धि के साथ 71.43 रुपये प्रति लीटर रही।
गुरुवार, 2 जनवरी 2020
पेट्रोल-डीजल 13 महीने के उच्चतम स्तर पर
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें