राजस्थान में शिशु मृत्यु पर सोनिया ने जतायी चिंता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 2 जनवरी 2020

राजस्थान में शिशु मृत्यु पर सोनिया ने जतायी चिंता


sonia-concern-to-rajasthan-children-death
नयी दिल्ली, 02 जनवरी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान के कोटा में नवजात शिशुओं की मृत्यु पर गहरी चिंता जतायी है। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष अविनाश पांडे ने गुरुवार को श्रीमती गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की और कोटा के जेके लोन अस्पताल में पिछले एक माह के दौरान एक सौ से अधिक शिशुओं की मृत्यु के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रीमती गांधी से मिलने वह यहां आए थे। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को शिशुओं की रहस्यमय तरीके से हुई मृत्यु के बारे में जानकारी दी, जिस पर श्रीमती गांधी ने गहरी चिंता व्यक्त की है। राज्य सरकार ने भी इस बारे में एक रिपोर्ट तैयार की है। इस अस्पताल में दिसम्बर में सौ बच्चों की मृत्यु हुई थी और पिछले दो दिन में नौ बच्चों की मृत्यु हुई है।  

कोई टिप्पणी नहीं: