लोहरदगा (आर्यावर्त संवाददाता) : गणतंत्र दिवस को देखते हुये जिला प्रशासन ने रविवार को कर्फ्यू में दो घंटे की ढील दी। ये ढील पांच थाना क्षेत्र में दी गयी, ताकि लोग अपनी जरूरत का सामान की खरीदारी करने के अलावा झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग ले सकें। लोहरदगा जिला प्रशासन ने बताया कि कर्फ्यू मेंं ढील सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक दी गयी। इस दौरान चार से अधिक लोगों के एक स्थान पर एकत्र होने और नारेबाजी करने पर प्रतिबंध था। पिछले तीन दिन से लगे कर्फ्यू लगे होने के बाद भी कई स्थानों पर तिरंगा शान से लहराया। डीसी आकांक्षा रंजन ने झंडोतोलन कर परेड की सलामी ली। इस दौरान एसपी प्रियदर्शी आलोक सहित पुलिस के कई बड़े अधिकारी भी शामिल हुए।झंडोत्तोलन के बाद कर्फ्यू लागू कर दिया गया। पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है। शहरी क्षेत्र में पुलिस जवानों ने फ्लैग मार्च किया। लोहरदगा में अब स्थिति सामान्य है।
रविवार, 26 जनवरी 2020
![](https://1.bp.blogspot.com/-7Kd9qaiRHuA/WaEtZyc70TI/AAAAAAAADsA/7WUYBVoY-UwwjdEP3kDFPvH9htN0dDKgQCLcBGAs/s1600/demo-image.jpg)
लोहरदगा : दो घंटे की ढील के बाद कर्फ्यू जारी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें