सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 14 जनवरी 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जनवरी

क्रांतिकारियों को श्रद्धांजली देकर कांग्रेस सेवादल ने की सौन्दयीकरण की मांग 

sehore news
सीहोर। शहीद सिपाही बहादुर स्मारक समाधी स्थल पर कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले के नेतृत्व में कांग्रेस कायज़्कताओज़्ं ने पहुंचकर वीर शहीद 356 क्रांतिकारियों को श्रद्धांजली अपिज़्त की। कांग्रेस सेवादल के द्वारा शहीद सिपाही बहादुर स्मारक समाधी स्थल पर सौन्दयीज़्करण कराने और पयज़्टन की दृष्टि से विकास कराने की मांग प्रशासन से की। पुष्पांजली के दौरान कांग्रेस नेता राकेश राय,डॉ अनीस खान, ओमदीप, मांगीलाल टिमरई,डॉ जितेंद्र चंद्रवंशी, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

पेंशन नहींं मिलने की टेंशन से जूझ रहे  मंडी डाकघर से जुड़े पांच सौ बुजूर्ग 
खाली हाथ मनाएंगे सैकड़ों वृद्ध मकर संक्राङ्क्षत  अव्यवस्था के कारण खातों में नहीं पहुची राशि संघर्ष सेवा समिति ने की व्यवस्थाएं दुरूस्त करने की मांग 
sehore news
सीहोर। बुजुर्गो को दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। बुजूर्गो को पेंशन नहीं मिलने की टेंशन सता रहीं है। सैकड़ों बुजूर्ग मकर संक्रांति खाली हाथ हीं मनाएंगे। रिजर्व बैंक के द्वारा नियमों में परिर्वतन और मंडी डाकघर की अव्यवस्थाओं के कारण सैकड़ों वृद्धावस्था पेंशन हितग्राहियों के खातों में बीते माह की पेंशन की रकम अबतक नहीं पहुंची है। डाकघर की अव्यवस्थाओं का खामियाजा बुजुर्गो को हीं भुगतना पड़ा रहा है।  संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष रामसिंह भारती और बद्री प्रसाद मालवीय ने मंगलवार को जनहित में मंडी डाकघर पहुंचकर  अव्यवस्थाएं से जूझ रहे बुजुर्गो की परेशानियों से डाकघर प्रभारी आरसी जोशी को अवगत कराया। शहर सहित क्षेत्र से लगे ग्रामीण अंचलों के बुजुर्गो को पेंशन नहीं मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुजुर्गो ने कहा कि प्रतिमाह घंटों पेंशन के लिए लाईनों में लगना पड़ रहा है। डाकघर के कर्मचारी पासबुक आठ दिन पहले रख लेते है लेकिन पैसा नहीं देते है जिस से बार बार डाकघर के चक्कर लगाना होता है। मंडी डाकघर कई बुजुगों को ऑटो और तांगों से आना होता है जिस में काफी रूपये खर्च होते है अनेक बुजुर्ग बीमार होने की स्थिति में पहुंच भी नहीं पाते है। डाकघर में काफी संख्या में बुजुर्गो की भीड़ होती है। संघर्ष सेवा समिति ने डाकघर की अव्यवस्थाओं को दुरूस्त करने की मांग प्रशासन से की है। मांग करने वालों में बुजुर्ग पेंशन हितग्राहीं संतराम मालवीय, नन्नूलाल, गीता बाई, सिया बाई, मूरत बाई, सकुन बाई, लीला बाई, ज्योति बाई, सुरेखा बाई, शारदा बाई, सेवलाल, हरि प्रसाद,रसीदा बी, मुकेश मालवीय, प्रदीप मालवीय, पूरन सिंह, आसाराम आदि शामिल है। 

‘‘दिशा’’ बैठक दिनांक 17.01.2020

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (‘‘दिशा’’) की बैठक माननीय श्री रमाकांत भार्गव सांसद एवं अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (‘‘दिशा’’)  की अध्यक्षता में दिनांक 17.01.2020 को समय दोपहर 12ः00 बजे कार्यालय कलेक्टर के सभा कक्ष में आयोजित की गई है। बैठक का एजेंडा निम्नानुसार है-
1. सड़क निमार्ण कार्य:-
(अ) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
(ब) एम.पी.आर.डी.सी. योजना
(स) राष्ट्रीय राजमार्ग (एन.एच)
(द) लोक निर्माण विभाग
2. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण/शहरी)
3. मिड-डे मील स्कीम
4. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना
5. मृदा स्वास्थ्य कार्ड
6. सर्व शिक्षा अभियान
7. अन्य विषय अध्यक्ष महोदय की अनुमति से।  

प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील आज इछावर तहसील के ग्रामों में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे  

गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील 15 जनवरी 2020 बुधवार को सीहोर की इछावर तहसील के ग्रामों के भम्रण पर जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील 15 जनवरी को प्रात:10:30 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे इछावर पहुंचेंगे, जहां सद्भावना शिविर एवं नगरीय पट्टा वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2 बजे इछावर से ग्राम खेरी के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 2:15 बजे ग्राम खेरी पहुंचेंगे।  ग्राम खेरी में सीमेंट कांक्रीट रोड एवं राधा कृष्ण गौशाला का लोकार्पण करेंगे। साथ ही आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री अपरान्ह 3:15 बजे ग्राम खेरी से प्रस्थान कर 3:30 बजे ग्राम पांगराखाती में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री शाम 4:30 बजे ग्राम पांगराखाती से कार द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(‘‘दिशा’’) की बैठक 17 जनवरी को दोपहर 12 बजे

सीहोर 14 जनवरी,2020 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (‘‘दिशा’’) की बैठक के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (‘‘दिशा’’)  की 17 जनवरी को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता सांसद एवं जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति अध्यक्ष श्री रमाकांत भार्गव करेंगे। बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, एम.पी.आर.डी.सी. योजना, राष्ट्रीय राजमार्ग (एन.एच), लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण/शहरी), मिड-डे मील स्कीम, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, सर्व शिक्षा अभियान सहित अन्य विषय पर चर्चा की जाएगी।

शहीद स्मारक पर पहुंचकर कलेक्टर ने किए श्रद्धा सुमन अर्पित

मंगलवार को सैकड़ाखेड़ी मार्ग स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचकर कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने 1858 की क्रांति के शहीद हुए को श्रद्धांजली अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 1858 की क्रांति में इन शहीदों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यह एक सीहोर के लिए ऐतिहासिक स्थल है। शहीदों की याद में प्रतिवर्ष 14 जनवरी को यहां पुष्पांजली कार्यक्रम का आयोजन कर उन वीर सपूतों को याद किया जाता है। इस मौके पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों सहित आमजन उपस्थित थे।

गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को किया जाएगा सम्मानित   

अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी ने समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने विभाग से संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कोई उत्कृष्ट कार्य किया गया है या शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में विशिष्ट योगदान दिया गया है। यदि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर उनका सम्मान करना चाहते हैं तो उनकी सूची 18 जनवरी 2020 तक अपर कलेक्टर कार्यालय को प्रपत्र सहित भेजना सुनिश्चत करें। जिन अधिकारी/कर्मचारियों को सम्मानित कराना चाहते है तो उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के संबंध में लगभग 50 शब्दों की टीप दी जाए। साथ ही उनके विरुद्ध कोई शिकायत या जांच लंबित हो तो उसका भी परीक्षण कर लिया जाए।

जनसुनवाई  में प्राप्त हुए लगभग 48 आवेदन

sehore news
राज्य शासन के आदेशानुसार नागरिकों की समस्याओं, शिकायतों, मांगों के निराकरण को लेकर मंगलवार के दिन साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को कलेक्ट्रेट में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की उपस्थिति में जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान नाली की सफाई, राशन, आवास योजना, गरीबी रेखा की सूची में नाम जोड़ना, बंद रास्ते को खुलवाने, पेंशन नहीं मिलने, बिजली के बिल ज्यादा आने, साफ-सफाई व कचरा हटाने, आदि से संबंधित लगभग 48 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया गया। जनसुनवाई के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा सहित समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

कलेक्टर ने ली बैंक के अधिकारियों की बैठक   

sehore news
मंगलवार को कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैंक के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जय किसान फसल ऋण माफी योजना अन्तर्गत स्वीकृत प्रकरणों में संशोधन प्रक्रिया जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा भारतीय स्टेट बैंक, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल, बैंक ऑफ इंडिया एवं सेन्ट्रल बैंक के प्रतिनिधियों से योजना अन्तर्गत डाटा एंट्री की जानकारी ली गई। बैठक में अग्रणी बैंक महाप्रबंधक श्री प्रकाश पेंढारकर, उप संचालक कृषि श्री एसएस राजपूत, सहकारी केन्द्रीय बैंक महाप्रबंधक श्री मुकेश श्रीवास्तव सहित अन्य बैंकों के अधिकारी उपस्थित थे।

जल स्त्रोतों में फ्लोराईड प्राप्त होने पर ग्रामीण दे सकते हैं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग को सूचना

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय खंड सीहोर कार्यपालन यंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में हैंडपंपों की स्थापना एवं नलजल योजनाओं का क्रियान्वयन कर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। हैंडपंपों का संधारण लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग द्वारा किया जा रहा है। नलजल योजनाओं का संचालन-संधारण का कार्य संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के जिन क्षेत्रों में भूजल फ्लोराईड के आधिक्य से प्रभावित  पाए गए थे, ऐसे स्त्रोतों को विभाग द्वारा बंद कराकर वैकल्पिक स्त्रोंत से शुद्ध पेयजल उपलब्ध करा दिया गया है अथवा उस बसाहट में अन्य वैकल्पिक स्त्रोत उपलब्ध न होने की स्थिति में प्रभावित स्त्रोत पर फ्लोराईड रिमूवल सयंत्रों की स्थापना कराई गई है। व्यवस्था के बावजूद भी यदि किसी बसाहट में फ्लोराईड प्रभावित शासकीय हैण्डपम्प/नलकूप वर्तमान में संचालित हो तो उसकी जानकारी खण्ड कार्यालय लोक स्वास्थ्य विभाग में अधिकारियों को नियुक्त किया गया है जिन्हें सूचना दे सकते हैं। कार्यपालन यंत्री, लो.स्वा.या. खण्ड सीहोर श्री एम.सी.अहिरवार- 9752776088,  सहायक यंत्री लो.स्वा.या.उपखण्ड आष्टा श्री पंजाब राव टाटस्कर - 9340831336, सहायक यंत्री लो.स्वा.या.उपखण्ड सीहोर/इछावर कु. वन्दना चौहान - 7558622026, सहायक यंत्री लो.स्वा.या.उपखण्ड बुदनी/नसरूल्लागंज कु. सोनाली सिन्हा- 7503463126 को नियुक्त किया गया है। फ्लोराईड आधिक्य से प्रभावित सार्वजनिक पेयजल स्त्रोत की जानकारी संज्ञान में आने पर ग्रामीणजन उक्त अधिकारियों से सम्पर्क कर उनके उपरोक्त नम्बर पर सूचना दे सकते है, जिससे विभाग द्वारा इस संबंध में त्वरित कार्यवाही की जा सके।

कलेक्टर्स की वीडियो कान्फ्रेंस स्थगित

कमिश्नर भोपाल संभाग श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में 15 जनवरी को आयोजित होने वाली कलेक्टर्स की वीडियो कान्फ्रेस अपरिहार्य कार्यों से स्थगित कर दी गई है।

छात्र-छात्राओं को किया स्वास्थ्य के प्रति जागरुक बताए घातक बीमारियों से बचाव के उपाय

sehore news
राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा पुरूष स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ आशा गुप्ता के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा युवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में रा.से.यो. के स्वयंसेवकों ने शासकीय माध्यमिक शाला अभ्यास मुरली रोड पर स्थित स्कूल पहुंचकर स्कूली छात्र-छात्राओं को व्यक्तिगत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुये घातक बीमारियों से बचाव के उपाय बताए। कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार वरवड़े व डॉ रीना मरकाम के मार्गदर्शन में स्वयंसेवक छात्राओं ने स्कूली छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर भी सिखायें। स्वयंसेवक श्री विनोद भिलाला के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को पाक्सो एक्ट व बाल श्रम निषेध की जानकारी भी दी गई। विद्यालय के शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों से बौद्धिक चर्चा की। इस अवसर पर कार्यक्रम में स्वयंसेवक स्वाति, कविता, भावना, पिंकी, विजेन्द्र, देवराज, सूरज, मेघा, नेहा, अंजलि आदि उपस्थित थे।

फसल उत्पादकों के बारे में किसानों को दी जानकारी

sehore news
नाबार्ड क्षेत्रीय मप्र कार्यालय भोपाल द्वारा सीहोर जिले में संचालित परियोजनाओं का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी के तहत ग्राम जमोनिया टैंक में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वामी विवेकानंद शिक्षा समिति द्वारा संचालित 10 कृषक उत्पादक संगठनों (फार्मस प्रोड्यूसर ऑर्गेनाईजेशन) का नाबार्ड मुख्य महाप्रबंधक श्री सुनील कुमार बंसल, महाप्रबंधक श्री गौतम कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी सीहोर-देवास श्री अविनाश तिवारी द्वारा किसानों से भेंट की गई। मुख्य महाप्रबंधक श्री बंसल ने कृषक उत्पादक संगठनों से उनकी कार्यपद्धति, वित्तीय व्यवस्था, संचालन में आने वाली कठिनाईयों और उनकी विकास यात्रा पर चर्चा की। साथ ही एफपीओ को ऋण और वित्तीय व्यवस्था और तैयार उत्पादों को बाजार में उपलब्ध होने में आने वाली समस्याओं के निराकरण में बहुमूल्य सुझाव एवं मार्गदर्शन दिया। श्री बसंल द्वारा डेयरी व्यवसाय को अधिक लाभकारी बनाने के लिए भी सुझाव दिए गए। सभा में उपस्थित लगभग 150 कृषकों और एफपीओ के सदस्यों को श्री बंसल ने नाबार्ड एवं बैंक से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद शिक्षा समिति से श्री सुजॉय आईच, सरपंच श्री दिनेश प्रजापति, श्री मोहन मीना, श्री गुलाब सिंह मीना, राजकुमारी राठौर उपस्थित थे।

अमानक कीटनाशक औषधि का क्रय-विक्रय प्रतिबंधित

जांच में कीटनाशक औषधि का नमूना अमानक पाए जाने पर उसके क्रय-विक्रय, भंडारण और स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाकर इसे प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस सिलसिले में उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास पदेन अधिसूचित प्राधिकारी (पौ.सं.) ने आदेश जारी कर दिया है। कीटनाशी अधिनियम 1968 की धारा 12 के तहत मेसर्स पाटीदार कृषि सेवा केन्द्र झरखेड़ा से 2-4-d amine salt 58 SL  तथा मेसर्स संजय कृषि सेवा केन्द्र दिवड़िया से Triazophos 40 Ec कीटनाशी औषधि के नमूने गुण नियंत्रण प्रयोगशाला में भेजे गऐ थे जिनके अमानक पाए जाने पर क्रय-विक्रय, भण्डारण और स्थानांनतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई हैं।

नवीन मदरसा खोलने हेतु 31 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन

जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.सिंह बिसेन ने जानकारी देते हुए बताया कि म.प्र. मदरसा बोर्ड भोपाल में नवीन मदरसा ऑन लाईन पंजीयन हेतु तिथियां निर्धारित की गई हैं जिसके अनुसार आवेदक एम.पी.ऑनलाईन लिमिटेड के पोर्टल के सेवा केन्द्र कियोस्क पर 31 जनवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अंतिम तिथि आज

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसके तहत 15 जनवरी 2020 तक दावे-आपत्तियां दर्ज की जाएंगी। पूरक सूची 4 फरवरी 2020 तक तैयार की जाएगी और निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 7 फरवरी 2020 को होगा। जिले के ऐसे युवा मतदाता, जिन्होंने एक जनवरी 2020 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है, वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए अपने मतदान केन्द्र के बीएलओ को 15 जनवरी तक वांछित दस्तावेजों के साथ फार्म नंबर 6 भरकर दे सकते हैं। वास्तविक निवास स्थान के अलावा अन्य स्थान से नाम हटाने के लिए स्वेच्छा से फार्म नंबर 7 और त्रुटि सुधार के लिए फार्म नंबर 8 भरना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पोर्टल एनव्हीएसपी डॉट इन अथवा वोटर हेल्पलाइन एप्प का उपयोग किया जा सकता है। 

कोई टिप्पणी नहीं: