बेगूसराय : आज के भारत बंद का असर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 23 फ़रवरी 2020

बेगूसराय : आज के भारत बंद का असर

bharat-band-begusaray
अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) इस वक्त भारत बंद का नजारा बेगूसराय एनएच 31 और स्टेशन दोनो ही अपना मिशाल कायम करने में एड़ी-छोटी एक कर दिया है। जहां भारत बंद का अद्भुत असर देखने को मिल रहा है।बंद समर्थकों ने बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोक दिया है।जिसके कारण रेल परिचालन बाधित हो गई है।आपको बता दूँ की भीम आर्मी, जन अधिकार पार्टी, राजद और माले के कार्यकर्ता इस बंद का समर्थन कर रहे हैं।बेगूसराय में भारत बंद के दौरान सड़क को भी बंद किया गया है।सड़क को बंद कर प्रदर्शनकारी नारेबाजी कर रहे हैं।एनएच 31 को भी पूरी तरह बंद कर दिया गया है।बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर राज्यरानी और गुवाहाटी जम्मूतवी सहित तीन एक्सप्रेस ट्रेनों को बंद समर्थकों ने रोका है।बंद समर्थकों का कहना है कि संविधान और आरक्षण बचाने के लिए बंद का आह्वान किया गया है।भीम आर्मी और उससे जुड़े संगठनों ने प्रमोशन में आरक्षण देने, भारतीय नागरिकता कानून और एनपीआर को वापस लेने की मांग को लेकर रविवार को भारत बंद का आह्वान किया है। प्रमोशन में आरक्षण और सीएए के विरोध में भीम आर्मी की ओर से आज भारत बंद का आह्वान किया गया है।भारत बंद का असर सूत्रों से मिली जानकारी के तहत आरा के आलावा पटना में भी देखने को मिल रहा है।इसके साथ ही बेगूसराय समेत बिहार के विभिन्न जिलों में भी बंद का असर देखने को मिल रहा है।बंद समर्थक सड़क पर आगजनी कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।भीम आर्मी के भारत बंद को राजद ने समर्थन दिया है।ईसमें कई राजनीतिक पार्टियों समेत सामाजिक संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भी शामिल होने की अपनी अपनी सहमति दी है।

कोई टिप्पणी नहीं: