बिहार : एन.पी.आर. 2010 के नियमानुसार लागू होगा : नीतीश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

बिहार : एन.पी.आर. 2010 के नियमानुसार लागू होगा : नीतीश

bihar-will-folow-2010-npr-nitish
पटना,23 फरवरी. अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ की तरफ से मुख्य मंत्री नीतीश कुमार जी तथा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी को सी.ए.ए.,एन. आर. सी. एन.आर.पी. के संदर्भ में पत्र लिखा था.इस पत्र में  ईसाई समुदाय की चिन्ता जताई गई थी.मुख्यमंत्री जी ने दरभंगा में पत्र के आलोक में स्पष्ट कर कहा है कि बिहार में एन.आर. सी.लागू नहीं होगा तथा एन.पी.आर. 2010 के नियमानुसार लागू होगा.इस ओर आश्वासन दिया कि अल्पसंख्यक समुदाय उनके रहते आपलोग निश्चिंत रहें. सभी नेता और राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं. इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दरभंगा मानू चन्दपट्टी पहुंचे. वहां उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से  79.09 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके अलावा उन्होंने मुस्लिम को विश्वास में लेने की कोशिश करते हुए कहा कि जब तक वह हैं, बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा.  वहीं एनपीआर को लेकर उन्होंने कहा कि एनपीआर को 2010 के अनुसार कराने के वह पक्षधर हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हायाघाट प्रखंड अन्तर्गत चन्दनपट्टी गांव में अवस्थित मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय (मानू) पहुंचे थे.  वहां पहुंच कर सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में NRC लागू नहीं होगा. यहीं नहीं उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में NPR भी बिना किसी बदलाव के यानी 2010 के नियमानुसार ही लागू होगा. इसके अलावा अल्पसंख्यक समुदाय के लिए कई योजना के साथ तकरीबन 79 करोड़ रुपए की लागत से अलग-अलग छात्र-छात्राओं के स्कूल और होस्टल निर्माण का शिलान्यास किया.

कोई टिप्पणी नहीं: