बिहार : किन्नरों के हाथों में बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन अभियान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

बिहार : किन्नरों के हाथों में बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन अभियान

पटना जिला के 83 पंचायतों में बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के लिए  नुक्कड़ नाटक के द्वारा जागरुकता प्रचार-प्रसार करेंगे किन्नर 
transgender-campaign-for-child-marriage
पटना, 05 फरवरी। आज मंगलवार को महिला विकास निगम समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार के परियोजना निदेशक रूपेश कुमार सिन्हा,महिला विकास निगम के राज्य प्रोग्राम प्रबंधक छवि रंजन तथा जिला प्रोग्राम प्रबंधक प्रेम प्रकाश ने झंडी दिखाकर किन्नर कला जत्था दोस्तानासफर  की टीम को  रवाना किया।यह टीम पटना जिला के 83 पंचायतों में बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के लिए  नुक्कड़ नाटक के द्वारा जागरुकता प्रचार-प्रसार करेगी। मौके पर महिला विकास निगम समाज कल्याण विभाग  के परियोजना निदेशक रूपेश कुमार सिन्हा  ने कार्यक्रम में हजारों की संख्या में  मौजूद व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के ऊपर होने वाली कुरीतियों को समाज को स्वत: आगे आकर बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन को छोड़ना होगा। इन्हीं सामाजिक कुरीतियों को लेकर समाज को जागरुक और  प्रेरित करने के लिए नुक्कड़ नाटक की टीमें पटना और राज्य के सभी जिलो में कार्य कर रही है। इसके बाद पटना जंक्शन पर किन्नर कला जत्था की टीम ने गीत पेश किए। गीत व संगीत डालकर नुक्कड़ नाटक बनाया गया है। इसे प्रस्तुत किया गया। इसके बाद छवि रंजन राज्य प्रोग्राम प्रबंधक एवं जिला प्रोग्राम प्रबंधक प्रेम प्रकाश ने भी अपनी बाते रखी।बाल विवाह न करवाने व दहेज मुक्त विवाह करने का आह्वान किया। इस अवसर पर किन्नर कला जत्था की टीम लीडर डिंपल जैस्मिन , संयोजिका किन्नर  रेशमा प्रसाद ,सह लीडर अनुप्रिया सिंह अन्य साथी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: