भोजपुरी फ़ीचर फ़िल्म "गोरिया तोहरे खातिर " को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी : विक्टर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

भोजपुरी फ़ीचर फ़िल्म "गोरिया तोहरे खातिर " को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी : विक्टर

goriya-tohre-khatir-film
पटना,27 फरवरी।  आज " गोरिया तोहरे खातिर" के निर्माता  - निर्देशक श्री विक्टर फ्रांसिस से  Jesus Productions के बैनर तले  हाल में ही बनी भोजपुरी फ़ीचर फ़िल्म "गोरिया तोहरे खातिर " को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद  इस फ़ीचर फ़िल्म के लेखक, निर्माता और निर्देशक श्री विक्टर फ्रांसिस से एक खास बातचीत हुई। विक्टर जी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि यह फ़िल्म 27  मार्च 2020 को सबसे पहले बिहार के सिनेमाघरों में रिलीज़ की जायेगी।यह फ़िल्म एक पारिवारिक है इसे आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ देख सकते हैं।यह इस बात का प्रमाण है कि जब सेंसर बोर्ड के सदस्यों ने इस फ़िल्म को देखा तो बिना किसी आपत्ति के ही इसे प्रमाण पत्र जारी कर दिया। श्री विक्टर ने आगे बताया कि इस फ़िल्म में दर्शकों को मनोरंजन के वो सारे पहलु मिलेंगे जो उनका भरपूर मनोरंजन करेगी ।इस फ़िल्म में कुछ पेशेवर कलाकारों के साथ नये प्रतिभावान कलाकारों को भी उभरने का पूरा मौका दिया गया है।इस फ़िल्म में कुल सात गाने हैं जो काफी लोकप्रिय हैं। आगे विक्टर जी ने बताया कि 27 मार्च को सुबह 9 बजे से इस फ़िल्म का प्रीमियर शो आयोजित किया जायेगा इस शो में कुछ चर्चित कलाकारों को भी आमंत्रित किया जायेगा ।साथ में इस फ़िल्म के सभी कलाकारों ,उनके परिवार वालों ,मीडिया कर्मियों और विशिष्ट अतिथि गणों को भी आमंत्रित किया जायेगा उसके बाद दूसरे शो से फ़िल्म रिलीज़ हो जायेगी ।इसे प्रथम चरण में कम से कम 10 से 15 सिनेमाघरों में रिलीज़ करने की योजना है। विक्टर जी ने हमें बताया कि इसे UFO ,QUBE में एक साथ लोड किया जा रहा है।इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार हैं नंदकिशोर मेहता,मुस्कान राज,अनिल कुमार,प्रवीण नयन,अजय कुमार,तनिशा कश्यप, आकांक्षा सिन्हा, वीणा गुप्ता,एस एम त्रिपाठी,राकेश कपूर,महेंद्र चौधरी,उर्मिला सिंह,डॉ राजा ,डॉ तारिक सुहैल,मनोज पांडेय,पिंकी  सिंह ,पूनम सिंह, राठौर, जीतन जोशी,दुआ राज,डॉली ( आइटम गर्ल ),रांझा सागर एवं विक्टर फ्रांसिस।

निर्माता  - निर्देशक श्री विक्टर फ्रांसिस ने कहा
मेरी पहली भोजपुरी फीचर फिल्म "गोरिया तोहरे खातिर " सेंसर बोर्ड से पास हो गई।यह सब आपलोगों की दुआ का ही असर है।मैं अपने सभी कलाकारों, तकनीशियनो और अभी सहयोगियों के शुक्रिया अदा करता हूँ।दोस्तों इस फ़िल्म को बनाने से लेकर इसे रिलीज करने तक बहुत ही कठिनाईयो का सामना करना पड़ा पर मेरे सहयोगियों ने हमेशा मेरा साथ दिया और मेरी हिम्मत बढ़ाई वर्ना कई बार मुझे लगा अब नहीं हो पायेगा ।आज मैं अपनी पहली फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज़ कर रहा हूँ।आपसे अनुरोध है कि आप अपना प्यार और आशीर्वाद हमेशा बनाये रखें और आपसे जीतना हो सके अपने स्तर से इस फ़िल्म का प्रमोशन करते रहें ।यह मेरी पहली फिल्म है थोड़ा नर्वस हूँ पर आपके प्यार और आशीर्वाद से आगे भी इससे अच्छी फिल्मों का निर्माण कर सकूं इसकी कोशिश करूंगा।एक बार फिर आपसे अनुरोध है कि इस फ़िल्म को प्रमोशन करने में अपना योगदान दें और इसे अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को भेजें और उन्हें भी आगे भेजने का अनुरोध करें

कोई टिप्पणी नहीं: