सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 27 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 27 फ़रवरी

प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील ने बिलकिसगंज में गौशाला सहित
जिले के विभिन्न जगहों पर किया निर्माण कार्यों का लोकार्पण
sehore news
गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील ने सीहोर जिले के बिलकिसगंज में गौशाला का लोकार्पण किया इस दौरान उन्होंने कहा कि गाय की सेवा करने से बड़ा कोई धर्म नहीं है गौशाला का निर्माण हो जाने से क्षेत्र के आवारा मवेशियों को आसरा मिलेगा। ग्राम वासियों ने स्वेच्छा से गौशाला के लिए चारे की व्यवस्था करने की बात कही। प्रभारी मंत्री ने आम लोगों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे संसाधनों की कमी होने के बाद भी सभी योजनाओं की राशि हितग्राहियों को शीघ्र ही उपलब्ध कराई जाऐगी। प्रभारी मंत्री श्री अकील ने ग्राम उलझावन में नल जल योजना का लोकार्पण किया । काफी समय से उलझावन में पीने के पानी की समस्या से ग्रामवासी परेशान थे अब नल जल योजना के माध्यम से ग्राम वासियों को आसानी से पेयजल उपलब्ध होगा। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने ग्राम वासियों की मांग अनुसार गौशाला निर्माण एवं डामर रोड बनवाए जाने के निर्देश कलेक्टर को दिए। प्राप्त शिकायत पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि यदि राशन कार्ड बनवाने  के नाम पर गरीबों का शोषण करने वाली बात सत्य निकलती है तो ऐसा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके पश्चात प्रभारी मंत्री ने आष्टा के ग्राम मेहतवाड़ा में नल जल योजना का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम वासियों की समस्याओं के आवेदनों को प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को देते हुए निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारियों से समस्याओं का निराकरण करवा कर सूची ग्राम पंचायत कार्यालय में चस्पा करवाएं। मंत्री श्री अकील ने ग्राम कजलास में आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया । इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार वचनबध्द है, अपने सारे वचन पूरे करेंगे। ग्रामवासियों की मांग को देखते हुए उन्होने कहा कि कजलास में भी गौशाला खोली जाएगी। इसके पश्चात प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील ने ग्राम महोड़िया जीवापुर में माध्यमिक शाला भवन, पंचायत भवन एवं आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा, विधायक इछावर श्री करण सिंह वर्मा, श्री केलाश परमार, श्री शैलेन्द्र पटेल,श्री गोपाल इंजिरियर सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

चाइल्ड लाइन सेवा 1098  की जानकारी दी गई

ओपन हाउस के माध्यम से चाइल्ड लाइन सेवा 1098 का प्रचार प्रसार जिला समन्वयक राजेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से चाइल्ड लाइन द्वारा किया गया। इस दौरान शा.मा.शाला मोगराराम मे बालक-बालिकाओ को मौलिक अधिकार एवं किशोर न्याय बालको की देखरेख और संरक्षण अधिनियम 2015 के प्रावधान अनुसार बच्चो को शिक्षाए स्वास्थ्य एवं उनकी सुरक्षा और संरक्षण की जानकारी दी गई। ओपन हाउस कार्यक्रम मे बालक-बालिकाओ ने प्रश्न मंच मे भाग लिया एवं टीम मेम्बर कमलेश कटारिया द्वारा परीक्षा सत्र मे तनाव रहित वातावरण मे समय-सारणी के साथ परीक्षा की तैयारी करने के लिए अवगत किया गया। जिला समन्वयक ने बच्चो को संस्कारी बनने एवं अनुशासन का पालन करने के बारे मे समझाया । टीम मेम्बर राजकुमारी राठौर ने बच्चो को बाल अधिकारो एवं कार्यक्रम के दौरान चाइल्ड लाइन निर्देशक सुजोय आइच, जिला समन्वयक संरक्षण अधिकारी अनिल पोलाय, स्कूल प्राचार्य श्री नीरज कुमार रेकवार सहित समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

वार्षिक स्नेह सम्मेलन में खेलकूद प्रतियोगिताऐं प्रारंभ

sehore news
चन्द्रशेखर आजाद शास.पी.जी.कालेज में वार्षिक स्नेह सम्मेलन के अंतर्गत आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई। खेलकूद प्रतियोगिताओं को प्रारम्भ करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.आशा गुप्ता ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खेल जरूरी है। इसीलिए महाविद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिताऐं आयोजित की जाती हैं।इन प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को भाग लेना चाहिए। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अकादमिक स्तर पर आगे बढ़ने की बहुत संभावना बन जाती है। खेल हमारे तन-मन को स्वस्थ बनाते है। खेलकूद समिति की प्रभारी डॉ. निभा जैकब ने दो दिन होने वाली खेल विधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। खेलकूद प्रतियोगिताओं के निर्णायकों एवं संचालकों की भूमिका महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, सहायक प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों द्वारा सराहनीय रूप से की गई। खेलकूद विशेषज्ञ के रूप में डॉ.भंवर सिंह पालिया एवं श्री रवि विरहा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. निभा जैकब एवं आभार श्रीमती नोरा रूथ कुमार द्वारा किया गया।

क्षय नियंत्रण पर ग्राम स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न
42 मरीजों ने कराया उपचार एवं जांच के लिए पंजीयन, तम्बाकू उत्पादों से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई
sehore news
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम ईकाई तथा सत्य सांई विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी की रेड रिबन क्लब ईकाई के संयुक्त तत्वाधान में  ग्राम स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य  शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर टीबी कार्यक्रम एवं एड्स नियंत्रण कार्यक्रम तथा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। ग्राम थूना पचामा में आयोजित किए गए स्वास्थ्य शिविर में 42 हितग्राहियों ने अपना पंजीयन, बीमारियों के  उपचार एवं जांच के लिए कराया। जिसमें 3 मरीज ब्लड प्रेशर, 3 मरीज शुगर तथा 1 मरीज टीबी से संबंधित संबधित चिन्हित किया गया। शिविर में अधिकतर वरिष्ठ नागरिकों ने अपना उपचार कराया। जिला क्षय एवं एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ.नमीता नीलकंठ ने जानकारी दी कि शिविर के आयोजन संयोजन तथा सफलता में सत्य सांई विश्वविद्यालय की रेड रिबन क्लब एवं एनएसएस प्रभारी श्रीमती नीलम त्रिपाठी, श्री दिग्विजय सिंह, ग्राम थूना पचामा के सरपंच श्री अखिलेश मेवाडा, एड्स काउंसलर श्रीमती पुष्पा साहू, एसटीएस श्री प्रदीप भावसार, श्री दिनेश सक्सेना एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री रवि यादव का विशेष योगदान रहा।

भौतिकशास्त्र विभाग में अकादमिक सपोर्ट लेक्चर्स का शुभांरभ

sehore news
चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर में विद्यार्थियों के गुणवत्ता विकास हेतु विश्व बैंक पोषित परियोजनान्तर्गत अकादमिक सपोर्ट लेक्चर्स का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में भौतिकशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. महेन्द्र आयन्यास के मार्गदर्शन में विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. आशा गुप्ता द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल की भौतिकी विभाग की विभागाध्यक्ष व लोकप्रिय प्राध्यापक डॉ. पूर्णिमा स्वरूप खरे द्वारा ”क्वाण्टम यांत्रिकी की मूलभूत अवधारणाएँ“ विषय पर व्याख्यान दिया गया। इस रोचक अकादमिक सपोर्ट लेक्चर से भौतिकशास्त्र विभाग के एम.एस.सी के छात्र/छात्राएँ लाभान्वित हुए। कार्यक्रम का संचालन भौतिक क्लब की अध्यक्ष कु.हर्षिता मिश्रा ने किया तथा आभार सचिव कु.निकिता राठौर ने प्रदर्शित किया। इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापक श्री देवेन्द्र कुमार वरवडे, डॉ. अशोक कुमार अहिरवार एवं डॉ. अरूण कुमार गौतम उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: