यह हमारा दिन नहीं था : प्रियंम गर्ग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

यह हमारा दिन नहीं था : प्रियंम गर्ग

it-was-not-our-day-priyam-garg
पौचेफस्ट्रूम, 10 फरवरी, बंगलादेश के हाथों आईसीसी अंडर-19 विश्वकप के फाइनल में तीन विकेट से हारने के बाद भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान प्रियंम गर्ग ने कहा कि गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन यह दिन हमारा नहीं था। भारतीय टीम को बंगलादेश के हाथों अंडर-19 विश्वकप के फाइनल मुकाबले में तीन विकेट से पराजय का सामना करना पड़ा जिससे उसका पांच बार खिताब जीतने के सपना टूट गया। बंगलादेश ने भारत को हराकर पहली बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीता है। प्रियंम ने कहा,“ टीम में सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन नतीजे हमारे पक्ष में नहीं गए। यह हमारा दिन नहीं था। मुझे खुशी है जिस तरह गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया और अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की। टॉस से कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन बंगलादेश के गेंदबाजों ने टीम को बेहतर शुरुआत दिलायी।” उन्होंने कहा,“हमारे बल्लेबाजों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन हमें उम्मीद थी कि हम कुछ रन और बना पाएंगे। इस पिच पर 215-200 रन एक अच्छा स्कोर होता। 178 रन का लक्ष्य अच्छा स्कोर नहीं था। लेकिन इसके बावजूद हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और हमें मैच में बनाए रखा।” कप्तान ने कहा,“बंगलादेश के बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन मैं अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से बेहद खुश हूं। दक्षिण अफ्रीका में खेलना अच्छा अनुभव रहा। विश्वकप से पहले भी हमने यहां सीरीज खेली थी जो बेहतरीन रही थी।” 

कोई टिप्पणी नहीं: