बिहार : छात्राओं को हो रही परेशानी अभिभावक विवश थाने जा लगाई गुहार। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 29 फ़रवरी 2020

बिहार : छात्राओं को हो रही परेशानी अभिभावक विवश थाने जा लगाई गुहार।

parents-apeal-to-police-station
अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) एक तरफ सरकार बेटी बचाई,बेटी पढ़ाओ की आवाज बुलन्द कर रही है तो एक तरफ लड़कियाँ लफंगों के डर से स्कूल,कॉलेज या कोचिंग पढ़ने के लिये जाने सदरी हुई हैं।जबकि बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ पर सकारात्मक कार्य भी ही रहे हैं,तथापि अभिभावक अब अपने बच्चियों को पढ़ने भेजनी काफी डरे हुए हैं।जिसके वजह से यहां की बच्चियों का पढ़ना लिखना दुस्वार हो गया है।कारण यह है किजब लड़कियाँ पढ़ने के लिये स्कूल,कॉलेज या कोचिंग की तरफ जाने के लियघर से निकलती हैं तो कुछ मनचले लफंगे गन्दी गन्दी फब्तियाँ कसते है अश्लील हरकतें करते हैं सिटी बजाते हुए अपने तरफ आने के लिये इशारे भी करते हैं।जिसके कारण छात्रायें अब पढ़ने के नाम पर काफी सहमी हुई हैं।आज शानिवर के दिनतो हद ही हो गई,जिसके कारण परेशान थानाध्यक्ष और डीएसपी से शिकायत करते हुए इन लफंगों पर उचित कार्यवाही करते हुए एक एंटी रोमियों टीम की गठन करने की भी मांग की है,ताकि इन लफंगों पर नजर रखकर मौका-ए छेड़खानी करते हुए रंगे हाथ पकड़ कर इन लफंगों पर उचित कार्यवाही के लिये कानून के हवालेकिया जा सके।अभिभावकों का कहना है कि छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटनाओं को अंजाम देने वाले और कोई नहीं बल्कि नगर पंचायत के सफाईकर्मी ही हैं। इस संबंध में स्थानीय निवासी डॉ. रमण झा, विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रिंस सिंह और नगर मंत्री मनीष कुमार ने बताया कि सफाई कर्मी सुबह में कोचिंग जाने वाली छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं,अश्लील मजाक करते हैं। विरोध करने पर अभिभावकों को दलित उत्पीड़न मामले में फंसाने की धमकी देते हैं। इन लोगों ने बताया कि शनिवार को भी कोचिंग जा रही छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया,अश्लील टिप्पणी की गई। जिसके बाद वार्ड नंबर आठ के एक सफाई कर्मी सुनील कुमार मल्लिक को पकड़कर थाना के हवाले किया गया है। बखरी में बढ़ते लफंगे की संख्या को देखते हुए प्रशासन अविलंब एंटी रोमियो टीम का गठन करें या हम लोगों को टीम बनाने की अनुमति दें। इसको लेकर डीएसपी से गुहार लगाई है। 

कोई टिप्पणी नहीं: