सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 25 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 25 फ़रवरी

पिछड़ा वर्गं कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने श्री राय को सौपा नियुक्ति पत्र, कार्यकर्ताओं ने उपाध्यक्ष का किया कार्यालय में स्वागत 

sehore news
सीहोर। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्गं राजमणी पटेल की अनुशंसा पर पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष राजेश भूरा यादव ने रामभजन राय को पिछड़ा वर्ग कांग्रेस का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। जिलाध्यक्ष श्री यादव के द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय में श्री राय को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।  नव नियुक्त उपाध्यक्ष श्री राय ने कहा की मैं पद के अनुरूप सेवा कार्य करता रहुंगा। जिस से कांग्रेस मजबूत होगी।  वरिष्ट कांग्रेस नेता ओम वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, इन्द्रजीत सिंह , नरेन्द्र पटेल, हरिसिहं वर्मा, अनोप सिंह भाटी,मगंल सिंह ठाकुर ,विष्णु ठाकुर,ओकार प्रसाद यादव, अरूण राय, मुलचन्द राठौर, सुनिल दुबे, ओम सोनी, नावेद खान, राजेन्द्र नागर, अनीस कुरैशी ,मुन्ने मियां, राजा यादव, जावेद खा, अजय रेकवार, उपराव सिंह, ओमकार यादव, मूलचंद्र राठौर के द्वारा बधाई दी गई।

28 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज, क्षेत्रीय प्रबंधक ने की धोखाधड़ी से बचने की अपील

 मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक बिलकिसगंज की शाखा के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री प्रमोद कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलकिसगंज शाखा में व्यवसाय प्रतिनिधि के रूप में अनिल प्रजापति पिता श्री सरदार सिंह प्रजापति की नियुक्ति कार्पोरेट व्यवसाय प्रतिनिधि द्वारा की गई थी। अनिल प्रजापति द्वारा ग्राम बिलकिसगंज के व्यक्तियों से अवैध रूप से बैंक की आवर्ती जमा योजना के खातों में पैसे जमा करने के नाम पर दैनिक जमा राशियां एकत्र की जाती थीं पर वह राशि बैंक में जमा न करके अनिल प्रजापति अपने पास रख लेता था। इस तरह अब तक कुल ज्ञात प्रकरणों में 49 व्यक्तियों से लगभग 28.82 लाख की धोखाधड़ी सामने आई है। अनिल प्रजापति द्वारा क्षेत्र की जनता  अवैध कृत्य किए किए गए अवैध कृत्य के लिए अनिल प्रजापति अधिकृत नहीं थे। उनके द्वारा क्षेत्र की जनता एवं बैंक के साथ धोखाधड़ी की गई है। जमाकर्ताओं द्वारा व्यवसाय प्रतिनिधि से उनके द्वारा जमा राशि की कम्प्युटर जनरेट रसीद भी प्राप्त नहीं की गई एवं पासबुक को बैंक में जाकर उद्यतन नहीं करवाया जिससे घटना घटित हुई। बिलकिसगंज के लोगों द्वारा धोखाधड़ी के मामले में बिलकिसगंज शाखा में व्यवसाय प्रतिनिधि के रूप में अनिल प्रजापति के विरुद्ध बिलकिसगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। क्षेत्रीय प्रबंधक श्री पाण्डेय द्वारा सभी ग्राहकों से अपील की गई है कि इस प्रकार किसी भी व्यवसाय प्रतिनिधि को अपनी कोई भी राशि सौंपते समय व्यवसाय प्रतिनिधि से कम्प्यूटर द्वारा जारी रसीद अवश्य प्राप्त करें तथा संबंधित शाखा से नियमित आधार पर पासबुक को भी अद्यतन कराएं। 

प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील आज सीहोर जिले के दौरे पर

गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील 26 फरवरी को सीहोर जिले के दौरे पर रहेंगे। जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील 26 फरवरी को दोपहर 12 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे ग्राम कांकरखेड़ा पहुंचेंगे। जहां आईटीसी मिशन अन्तर्गत सुनहरा कल के सामाजिक निवेश कार्यक्रम स्कूल स्वच्छता कार्य में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री दोपहर 2 बजे ग्राम भाउखेंडी पहुंचकर गौशाला का लोकर्पण करेंगे तथा आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे। अपरान्ह 3:30 बजे ग्राम लसूड़ियाकांगर में गौशाला का लोकार्पण एवं आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात सांय 4:30 बजे ग्राम बरखेड़ी के लिए प्रस्थान करेंगे। सांय 5 बजे ग्राम बरखेड़ी पहुंचकर समर्थ महिला महासंघ के तृतीय महा अधिवेशन में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री सांय 5:30 बजे ग्राम बरखेड़ी से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील 27 फरवरी को जिले में विभिन्न जगह पर करेंगे निर्माण कार्यों का लोकार्पण

गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील 27 फरवरी को सीहोर जिले के दौरे पर रहेंगे। जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील 27 फरवरी को प्रात: 10 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 11 बजे बिलकिसगंज पहुंचेंगे जहां गौशाला का लोकर्पण करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 12 बजे ग्राम उलझावन पहुंचकर नलजल योजना का लोकर्पण करेंगे। प्रभारी मंत्री श्री अकील अपरान्ह 3 बजे मेहतवाड़ा (जावर) में नलजल योजना का भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद सांय 4 बजे (ग्राम कजलास पंचायत कजलास) में आगंनवाड़ी भवन बीसूखेड़ी का लोकार्पण करेंगे। सांय 5 बजे ग्राम महोड़िया जीवापुर में माध्यमिक शाला भवन, पंचायत भवन एवं आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण करेंगे। प्रभारी मंत्री शाम 6 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

जनसुनवाई में पहुंचे लगभग 62 आवेदक

sehore news
मंगलवार को कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान लगभग 62 लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं के आवेदन प्रस्तुत किए। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जोडने, प्रधानमंत्री आवास योजना किश्त नहीं मिल पाने, खराब हैंडपंप को सुधारने, इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त करने, शौचालय निर्माण, पेंशन न मिलने, नाली बनाने संबधी आवेदन के साथ-साथ अन्य समस्याओं के आवेदन प्रस्तुत किए गए। कलेक्टर ने आवेदकों की समस्याएं सुनते हुए उपस्थित संबंधित अधिकारियों को प्राप्‍त आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

एड्स नियंत्रण कार्यक्रम पर जेल में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत

sehore news
राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम तथा क्षय नियंत्रण कार्यक्रम पर जिला जेल में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। नुक्कड़ नाटक ईम्पा फिल्म आर्टिस्ट संस्थान भोपाल के दल द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री संजय सहलाम, जिला एड्स एवं क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ.नमीता नीलकंठ, उप जेल अधीक्षक श्री पी.एल.प्रजापति, जेल चिकित्सक डॉ.तपस आर्य, मीडिया सलाहकार श्री शैलेष कुमार एवं एड्स काउंसलर श्रीमती पुष्पा साहू सहित बडी संख्या में बंदीगण उपस्थित थे। लोककला दल के कलाकारों ने रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारियां प्रदान की । उन्होंने एड्स से बचाव के लिए कंडोम का उपयोग, बीमारियों में लगने वाली सुईयों का एक बार ही इस्तेमाल किया जाना, एड्स नियंत्रण कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार इत्यादि पर विस्तार से संदेष नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत के माध्यम से प्रदान किया। नुक्क्ड़ नाटक दल के प्रस्तुतीकरण के उपरांत कैदियों से एड्स नियंत्रण कार्यक्रम एवं क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त शंकाओं का समाधान किया गया। डॉ.नमीता ने बताया कि शीघ्र ही एक स्वास्थ्य शिविर जेल परिसर में आयोजित किया जाएगा जिसमें कैदियों को जरूरी दवाएं देकर उनका निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। नुक्कड़ नाटक दल में ईम्पा फिल्म आर्टिस्ट संस्थान की सदस्य सुश्री अंजली, गणेश कुमार और राजेश कुमार सहित साथी कलाकार शामिल थे।

सास-बहु सम्मेलन में दी परिवार कल्याण सेवाओं व राष्ट्रीय कार्यक्रमों की जानकारी
आयुष्मान भारत निरामयम् म.प्र.योजना के बारे में भी विस्तार से बताया गया
sehore news
आष्टा ब्लाक के ग्राम सिद्धिकगंज में आज सास-बहु सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर परिवार कल्याण की स्थायी एवं अस्थायी सेवाओं सहित राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना, मातृत्व सुरक्षा योजना, नव दंपत्ति को दी जाने वाली नई पहल कीट, जन्म के एक घंटे भीतर स्तनपान तथा शिशु को छः माह तक केवल स्तानपान कराए जाने की जानकारी भी सास-बहु सम्मेलन में दी गई। आयुष्मान भारत योजना के बारे में बताया गया कि योजना के अंतर्गत 5 लाख रूपए तक का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार एवं नया सबेरा के कार्ड धारियों एवं 2011 की आर्थिक-सामाजिक रूप से पिछडे़ चिन्हित परिवारों को प्रदान किया जाता है इसमें करीब 1400 बीमारियां कव्हर होती है। योजना के लाभ सभा शासकीय चिकित्सालयों, मेडिकल कालेजों तथा मध्यप्रदेश शासन के चिन्हित निजी चिकित्सालयों में प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर स्वास्थ्य सुपरवाईजर श्री आरके नागर, एमपीडब्ल्यू बी.एल.गहरवाल, दिलीप मरेठा,स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आषा सहयोगिनी सुमन अहिरवार, रानी श्रीवास्तव, नीतु सोलंकी, सुशील गहरवाल, विमला पांचाल, आंगनबाडी कार्यकर्ता चेतना,सीमा, रामकुवंर आशा कार्यकर्ता सहित बडी संख्या में माताएं उनके परिजन एवं सास-बहु शामिल थी।

म.प्र. दुकान एवं स्थापना के पंजीयन नवीनीकरण व्यवस्थाओं में किया गया बदलाव

मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 के अंतर्गत पंजीयन के नवीनीकरण की प्रक्रिया समाप्त की गई है एवं पंजीयन फीस में संशोधन किया गया है। ऐसे पंजीयन जो दिनांक 15 फरवरी 2014 के पश्चात कराये गये है वह पंजीयन एवं नवीनीकरण नियोक्ता द्वारा यथा अधिसूचित बंद किए जाने की तारीख तक विधिमान्य रहेगा। परन्तु ऐसे नियोजक जिन्होंने 15 फरवरी 2014 के पूर्व पंजीयन प्राप्त किया गया था उन्हें पुनः पंजीयन कराना होगा।

अशासकीय स्कूलों की मनमानी को गंभीरता पूर्वक लेते हुए कलेक्टर ने किए धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूल संचालकों पर होगी कार्यवाही
जिले में शासकीय, अर्द्धशासकीय, केन्द्र सरकार के अद्धशासकीय स्कूल/कॉलेज में प्रबंधन द्वारा उनमें पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को उनके द्वारा बताए गए विशेष दुकान से ही पाठ्यपुस्तक एवं यूनिफार्म तथा अन्य सामग्री क्रय करने की शिकायतों को कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अजय गुप्ता ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 के तहत आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेशानुसार जिले में संचालित अशासकीय हाईस्कूल/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र भोपाल से संबद्ध है या केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र से संबंद्ध है इनमें सीबीएसई से संबद्ध अशासकीय विद्यालय केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देश अनुसार एनसीईआरटी/निजी प्रकाशकों द्वारा प्रकाशित पाठ्यपुस्तकों में से पुस्तकों का चयन कर सकेंगे। सभी अशासकीय विद्यालय आगामी सत्र प्रारंभ होने से कम से कम एक माह पूर्व लेखक एवं प्रकाशक के नाम तथ मूल्य के साथ कक्षावार पुस्तकों की सूची विद्यालय के सूचना पटल पर प्रर्दशित करें और शाला के विद्यार्थियों को सूची मांगने पर उपलब्ध कराई जाए ताकि विद्यार्थी एवं उनके अभिभावकगण इन पुस्तकों को उनकी सुविधा अनुसार खुले बाजार से क्रय कर सकें। साथ ही प्रत्येक स्कूल अनिवार्य रूप से अपने स्कूल में प्रत्येक कक्षा में लगने वाली पाठ्य पुस्तकों तथा प्रकाशकों की जानकारी को विद्यालय की वेबसाइट एवं ईमेल-doedeh-mp@nic.in  पर भेजना सुनिश्चित करें। माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र से संबद्ध अशासकीय संस्थाओं को भी कक्षावार पाठ्यपुस्तकें व यूनिफार्म की जानकारी मप्र शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी प्रकार की शिक्षण सामग्री पर विद्यालय का नाम अंकित नहीं होना चाहिए। विद्यालय के सूचना पटल पर यह भी अंकित किया जाए क किसी दुकान विशेष से सामग्री क्रय करने की बाध्यता नहीं है, कहीं से भी पुस्तकें, यूनिफार्म व अन्य आवश्यक सामग्री क्रय की जा सकती हैं। पुस्तकों के अतिरिक्त शालाओं द्वारा यूनिफार्म, टाई, जूते, कापियां आदि भी उन्हीं की शालाओं से उपलब्ध कराने का बल पूर्वक प्रयास नहीं किया जाए। विद्यालय की स्टेशनरी/यूनिफार्म पर विद्यालय का नाम प्रिंट करवाकर दुकानों से क्रय करने अथवा विशिष्ट दुकान से यूनिफार्म पर विद्यालय/पाठ्य पुस्तकें बेचना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा है कि किसी भी स्कूल द्वारा जो भी बस अपने विद्यालय में अध्ययनत् बच्चों के लिए उपयोग की जा रही है वे इस स्कूल बस ट्रेकिंग सिस्टम अन्तर्गत शामिल होंगे, चाहे स्कूल द्वारा स्वयं की बस हो, किराए की हो या किसी एजेंसी से संबद्ध हो अनिवार्य रूप से इस सिस्टम को अपनाना होगा। इस सिस्टम के अन्तर्गत प्रत्येक स्कूल बस में रियल टाइम मॉनिटरिंग जीपीएस सिस्टम कैमरा लगवाना होगा जिससे कि अभिभावकगण तथा स्कूल प्रबंधन को सकूल बस कहां पहुंची तथा देरी का कारण आदि पता चल सकेगा। साथ ही बस के वाहन चालक तथा बस में स्कूल प्रतिनिधि की भी जानकारी अभिभावकों को उपलब्ध हो सकेगी। प्रत्येक स्कूल बस से व्हीकल ट्रैकिंग सिस्स्टम लगवाना सुनिश्चित करना होगा। प्रबंधक को किसी भी व्यक्ति/शिक्षक को स्कूल यातायात सुरक्षा प्रबंधक के रूप में अनिवार्य रूप से नियुक्त करना होगा जो कि स्कूल बसों को रूट अनुसार मानिटरिंग करेंगे। कलेक्टर श्री गुप्ता ने प्रत्येक विद्यालय प्रबंधन स्कूल बस से एक महिला सहायिका नियुक्त करने के आदेश दिए है जो कि बस में सफर करने वाले विद्यार्थियों को उनके गंतव्य स्थान तक सुरक्षित पहुंचाना सुनिश्चित करेंगी। जहां स्कूल बसों में छात्राएं सफर कर रहीं है वहां महिला सहायिका की नियुक्ति अनिवार्य होगी। आदेश का उल्लंघन करने की स्थिति में संबंधित शैक्षणिक संस्था के प्राचार्य/प्रबंधन समिति सदस्यों के विरुद्ध धारा-188 के तहत कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील है।

अशासकीय विद्यालयों की मान्यता एवं नवीनकरण तथा नवीन मान्यता के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी

जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसपी सिंह बिसेन द्वारा समस्त विकासखंड स्त्रोत समन्यवक एवं अशासकीय स्कूलों के संचालकों को निर्देशित किया है कि जिले में संचालिक 352 अशासकीय विद्यालयों की मान्यता 31 मार्च 2020 को समाप्त हो जाएगी लेकिन अभी तक मात्र 25 अशासकीय स्कूलों द्वारा ही मान्यता नवीनीकरण, नवीन मान्यता के लिए आवेदन पोर्टल पर एम शिक्षा मित्र एप के माध्यम से दर्ज किया गया है जबकि अशासकीय स्कूलों द्वारा पोर्टल पर मोबाईल एप से आवेदन दर्ज करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी है। श्री बिसेन ने निर्देश दिए है कि पोर्टल पर उपलब्ध सूची अनुसार ऐसे समस्त अशासकीय विद्यालय को नवीनीकरण आवेदन मोबाईल एप से 27 फरवरी तक दर्ज करवा कर सूचित करें। साथ ही जिन विद्यालयों की अवधि 31 मार्च को समाप्त हो रही है एवं यदि उन्हें आवेदन दर्ज करने में कोई समस्या आ रही है तो उसका निराकरण किया जाए। 12 मार्च 2020 तक आगामी सत्र के अशासकीय विद्यालयों के मान्यता नवीनीकरण एवं नवीन मान्यता प्रकरणों की ऑनलाईन एवं आफलाईन नस्तिया मय सलंग्न चेक लिस्ट सहित जमा करएं।

चिकित्सा मंत्री विजयलक्ष्मी साधो को बताई जिले की गतिविधियां

sehore news
सीहोर। आयुष, चिकित्सा शिक्षा एवं संस्कृति विभाग मंत्री डॉ.विजय लक्ष्मी साधो के प्रथम सीहोर आगमन पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश राय के नेतृत्व मेंं अनेक कार्यकर्ताओं ने भव्य रूप से स्वागत किया। इस दौरान राय ने जिले में आयुष और चिकित्सा के क्षेत्र में चल रही गतिविधियों के बारे में भी बताया। जिसका चिकित्सा मंत्री ने समाधान करने का आश्वासन दिया।  पूर्व नपाध्यक्ष श्री राय ने सैकड़ा खेड़ी रोड पर अपने समर्थकों के साथ स्वागत किया। इस अवसरपर प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस के महामंत्री शंकर खरे, पूर्व पार्षद, भगवान सिंह चंद्रवंशी, पीयूष मालवीय,  घनश्याम यादव, मुनव्वर मामू, नरेंद्र, मेवाड़ा, परितोष शर्मा, परवेज शेख, रकीब राज, शाहिद अली आदि मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: