बिहार : पटना सीएम हाउस के सामने एक युवक ने आत्मदाह की कोशिश की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 9 फ़रवरी 2020

बिहार : पटना सीएम हाउस के सामने एक युवक ने आत्मदाह की कोशिश की

मौके पर पुलिसकर्मियों ने बचाई जान।
try-burn-self-at-sm-house-patna
पटना (आर्यावर्त संवाददाता) पटना जहाँ सीएम हाउस के बाहर एक लड़के ने आत्महत्या की नाकाम कोशिश करने की दुःसाहस की है।इस वक्त मुख्यमंत्री आवास के बाहर अफरा-तफरी का माहौल है।युवक ने खुद को आग लगाकर सुसाइड करने की कोशिश की जिसे वहाँ तैनात पुलिसवालों ने युवक को आत्महत्या करने से रोका है।उसका हाथ जल गया है।घटना राजधानी के सचिवालय थाना इलाके की है,जहाँ सीएम हाउस के बाहर एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की है।मिली जानकारी के मुताबिक युवक ने अपने शरीर में आग लगाकर जान देने की कोशिश की जिसमे युवक का एक हाथ जल गया है।हालांकि सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसवालों ने फौरन युवक की आग बुझा दी और उसको इलाज एक लिए ले जाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक जख्मी युवक की पहचान अभिजीत शर्मा के रूप में की गई है।अभिजीत ने बताया कि उसकी मौसी की मौत डेंगू की वजह से हुई थी।उसने पीएमसीएच के डॉक्टरों के ऊपर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।उसने बताया कि पीएमसीएच में डेंगू की रिपोर्ट निगेटिव बताई गई थी।प्राइवेट हॉस्पिटल में वह अपनी मौसी का इलाज करा रहा था,इसी क्रम में उनकी जान चली गई।सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों की बात की जाय तो कभी कभी ये लोग इतने संवेदनहीन हो जाते हैं कि इन्सानियत और मानवता नाम की कोई चीज ही नहीं रह जाती उनके समक्ष,शायद इसी आक्रोश में युवक ने आत्मदाह की नाकाम कोशिश की।वैसे भी सरकारी दफ्तरों में आज भी आम जनमानस को तो जानवर ही समझा जा रहा है,घूसखोरी,भ्रष्टाचारी तो कभी खत्म ही नहीं हो सकने बाली नासूर की तरह हो गई है,चाहे जिस किसी की भी सरकार हो।

कोई टिप्पणी नहीं: