पटना : गाँधी सेतु पर दौड़ने लगी छः चक्का ट्रक सहित अन्य छोटी गाड़ियाँ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 3 मार्च 2020

पटना : गाँधी सेतु पर दौड़ने लगी छः चक्का ट्रक सहित अन्य छोटी गाड़ियाँ

gandhi-setu-with-heavy-vhacle
पटना (आर्यावर्त संवाददाता) पटना (बिहार) की लाइफलाइन कहे जाने वाला लोहे का नवनिर्मित गाँधी सेतु जल्द ही तैयार होने जा रहा है।ऐसा अनुमान है कि अगले माह से उस पर सभी तरह के मालवाहक वाहन समेत 22-24 चक्के वाले ट्रक भी आसानी से दौड़ सकेंगे।इस बात की पुष्टि करते हुए पथ निर्माण विभाग के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि गाँधी सेतु के पश्चिमी लेन के सभी 44 स्पैन तैयार हो गए हैं।30 स्पैन की सतह पर सीमेंटेड ढलाई भी हो गई है।अब इस पर अलकतरा बिछाने का काम चालू है।सब कुछ सही रहा तो अप्रैल से गांधी सेतु के पश्चिमी लेन पर परिचालन शुरु होने की सम्भावना है।आगे आपको बता दें कि गाँधी सेतु के पश्चिमी लेन बंद होने से बड़े मालवाहक वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।पश्चिमी लेन चालू होने के बाद गाँधी सेतु के पूर्वी लेन को तोड़ने का काम शुरू होगा। जिसे 2021 के अंत तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है।आगे ये जानकारी दे दूँ की कि अभी गांधी सेतु के पूर्वी लेन से 6 चक्के तक का ट्रक समेत दूसरी गाड़ियों की  आवाज़ाहि चल रही है।वहीं 6 चक्के से ऊपर के भारी वाहनों के परिचालन पर फिलहाल रोक लगी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: