जमशेदपुर : जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 मार्च 2020

जमशेदपुर : जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न



जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक में मुख्य रूप से बच्चों एवं महिलाओं के संपूर्ण टीकाकरण के साथ ही वेक्टर जनित बीमारी फलेरिया के रोकथाम हेतु 16 अप्रैल से चलाए जाने वाले अभियान के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त ने   टीकाकरण के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश सम्बन्धित पदाधिकारी को दिए। उन्होंने एएनएम को अनावश्यक रूप से टीकाकरण के कार्य में नहीं लगाने और सप्ताह में 2 दिन एएनएम का फील्ड विजिट कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। उपायुक्त ने टीकाकरण कार्य में आशा वर्कर का ज्यादा से ज्यादा सहयोग लेने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए। उपायुक्त ने सभी सीएससी एवं सीएससी और अन्य स्वास्थ्य केंद्र में एक्सपायरी दवाओं के पाए जाने अथवा फेंके जाने से संबंधित सूचना मिलने पर सम्बन्धित पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं वेक्टर जनित बीमारी फलेरिया के रोकने के लिए 16 अप्रैल से चलाए जाने वाले अभियान के सम्बन्ध में चर्चा के दौरान उपायुक्त ने अलग-अलग दिन अलग-अलग क्षेत्रों पर विशेष फोकस करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए। उन्होंने सिविल सर्जन को सामान्य अभियान हिसाब सा अलग-अलग दिन विभिन्न क्षेत्रों जैसे असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों के लिए एक दिन सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों एवं अधिकारियों के बीच वेक्टर जनित बीमारी फलेरिया और उसके साथ अल्बेंडाजोल की एक खुराक उपलब्ध कराने संबंधित कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया इसी प्रकार कारपोरेट कंपनी के कर्मचारियों व्यवसायी वर्ग के बीच भी इस अभियान को चलाने का निर्देश उपायुक्त द्वारा सिविल सर्जन को दिया गया। उल्लेखनीय है कि 16 अप्रैल से 23 अप्रेल 2020 तक जिले में वेक्टर जनित बीमारी फलेरिया के रोकने हेतु अभियान चलाया जाएगा। जिले में सिविल सर्जन ने बैठक में उपस्थित लोगो को जानकारी दी कि जिले में केवल 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाएं और गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोड़ कर सबकों फलेरिया के रोकथाम हेतु डी0ई0सी एवं अलबेण्डाजोल की एक खुराक दिया जाए। जिले के  ग्रामीण् क्षेत्रों मे स्कूल,आंगनबाड़ी केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र, पंचायत भवन और हाट बाजार में बनाए गए बूथ पर डी0ई0सी एवं अलबेण्डाजोल की खुराक उपलब्ध रहेगी।जबकि शहर क्षेत्रों में सभी सरकारी एवं निजी अस्पताल,अर्बन स्वास्थ्य सामुदायिक केन्द,अर्बन प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र,स्कूल,सामुदायिक केन्द्र,आगंनबाड़ी केन्द्र,सभी सरकारी कार्यालयों,रेलवे स्टेशन,बस पड़ाव,मुख्य पोस्ट आफिस  पर भी डी0ई0सी एवं अलबेण्डाजोल की खुराक उपलब्ध रहेगा। खाली पेट डी0ई0सी एवं अलबेण्डाजोल की खुराक नहीं लेना है। आज के बैठक में मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉक्टर महेश्वर प्रसाद,डीपीएम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: