झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 01 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 मार्च 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 01 मार्च

दिल्ली दंगो में मृत हुये लोगो को पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
जनमानस मांग कर रहा है कि इन दोषियो को कतई बक्षा नही जावे- के के त्रिवेदी
jhabua news
झाबुआ । दिल्ली में हाल ही में हुए दंगों के दौरान भडकी हिंसा में 47 के करीब निरीह लोगों की असामयिक मौतों को लेकर लेकर आईबी अधिकारी अमीत शर्मा, एवं पुलिस हेड कानिस्टेबल रतनलाल की दर्दनाक मौत को लेकर वरिष्ठ नागरिक फोरम के अध्यक्ष विद्याधर जोषी के नेतृत्व में शनिवार की सायंकाल 7-30 बजे आजाद चैक पर नगर के विभिन्न वर्गो के लोगों एवं महिलाओं ने उपस्थित रह कर इस दौरान मारे गये लोगों को श्रद्धाजंलि अर्पित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।वरिष्ठ नागरिक विद्याधर जोशी ने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। तथा इसके साथ ही दिल्ली दंगो में मारे गये लोगो को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित करने का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। श्रद्धांजलि को सभा को संबोधित करते हुये डाॅ के के त्रिवेदी ने कहा कि पिछले 7 दिनो से दिल्ली में जो दिल दहलाने वाली घटना हुई है उससे पुरा देश सदमे मे आ गया है तथा दिल्ली की घटना को लेकर सबके दिलो में गहरी ठेस पहुची है। 1984 मे दिल्ली में हुये दंगे के दौरान कई लोगे काल कवलित हुये थे। अब शाहीन बाग पर कथित धरने के बाद चांद बाग, ब्रह्मपुरी, पुर्वी दिल्ली सहित कई हिस्सो में आगजनी की तथा बंदूको आदि से जो हंगामा हुआ तथा नफरत की आग के चलते लोगो को परेशान होना पडा, कई दुकाने लूट ली गई एवं जला दी गई, हिंसा के दावानल में 47 लोग को जान से हाथ धौना पडा। दिल्ली हाईकोर्ट व सर्वोच्च न्यायालय ने गुनहगारो को पकडने के लिये निर्देश दिये है। उन्होने सभी मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये पीडित परिवारो को मुआवजा देने की बात कहते हुये कहा कि इस हिंसा में सलंग्न लोग किसी भी दल के क्यो ना हो उनके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही होना चाहिये। श्री त्रिवेदी ने कहा कि अंकित शर्मा आईबी आॅफिसर को निर्मम तरिके से हत्या कर उनका शव नाले में डाल दिया गया। कई मकान वाहन , दूकाने जला दि गई। एसिड बमो से अटैक किया गया, गोलिया दागी गई। यह दंगा ऐसे समय योजनाबद्ध तरिके से करवाया गया जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत में ओर दिल्ली में आगमन हुआ था। आज जनमानस मांग कर रहा है कि इन दोषियो को कतई बक्शा नही जावे तथा कठोरतम कार्यवाही होना चाहिये। उन्होने परमात्मा से सभी निर्दोष को श्रद्धांजलि देते हुये उनकी आत्मीय शांति के लिये प्रार्थना की। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करते हुये सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरज राठौर ने भी घटना की भत्र्सना करते हुये कठोरतम कार्यवाही की मांग की। श्रद्धांजलि सभा में सभी ने दो मिनट मौन रखकर हुतात्माओ को श्रद्धांजलि देते हुये आत्मीय शांति के लिये प्रार्थना की। इस अवसर पर विद्याधर जोशी , डाॅ के के त्रिवेदी, जितेन्द्र शाह, मनोज कटकानी, अजय रामावत, राजेन्द्र सोनी, राजेन्द्र जोशी, निरंजन चैहान, सत्यनारायण राठौर, भेरूसिंह चैहान, के आर मकवाना, राजेन्द्र अग्निहोत्री, महेश पांडे, सुनिल शर्मा ,आशिष डोषी ,श्यामसंुदर जोशी, सुश्री रूकमणी वर्मा, शिवानी गुुप्ता, अरविंद शर्मा, शेषनारायण तंबोली, रमेश तंबोली, प्रकाश शाह, सुरेश अग्रवाल, यशवंत त्रिवेदी, महेश पांडे, विजयी चैहान, शेखर जैन, प्रकाश शाह सहित ब बडी संख्या में नगरवासियो ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

झाबुआ मे होगी 26 अप्रैल को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
देष में 11 प्रतिषत वरिष्ठ नागरिक है जो 2030 में बढकर 25 प्रतिषत हो जायेगे जो सरकार बनाने में निर्णायक भूमिका निभाऐगे- एन एस जादौन, वरिष्ठ नागरिक महासंघ के उपाध्यक्ष की उपस्थिति में हुई बैठक
jhabua news
झाबुआ। रविवार को रोटरी हाल मे अखिल भारतीय वरिष्ठ नागरिक महासंघ (आईस्काॅन) के वरिष्ठ पदाधिकारियो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की उपस्थित एन एस जादौन, इसी मेम्बर, आर के शर्मा, सेन्ट्रल कांउंसिल मेम्बर अनिल चिंताम्बरे के आतिथ्य में श्री चन्द्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर नगर के वरिष्ठ नागरिको एवं पेंशनरो की विशेष बैठक का आयोजन किया गयां। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एन एस जादौन, ने वरिष्ठ नागरिको को संबोधित करते हुये कहा कि झाबुआ की धर्मधरा जहा शहीद चन्द्रशेखर आजाद ओर शबरी मातो को देव तुल्य माना जाता है। वहा आकर मुझे यहा के परिवेश से रूबरू होने का मौका मिला। उन्होने कहा कि आज वरिष्ठ नागरिको की स्थिति समाज में क्या है किसी से छिपी नही है। अखिल भारतीय वरिष्ठ नागरिक महासंघ का गठन का उद्देश्य ही वरिष्ठ नागरिको के लिये शासन द्वारा क्या किया जा रहा है इसको मुल्याकन एंव क्रियान्वन किया जाना है। उन्होने बताया कि झाबुआ में महासंघ की एक्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक आयोजित करने का संकल्प मुबई में आयोजित महासंघ की बैठक मे हो चुका है। 2017 में इन्दौर में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में देश के सभी राज्यो के साथ विदेशियो से भी प्रतिनिधी आये थे। अब झाबुआ आगामी 26 अप्रैल को एक्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया है। जिसमें 29 राज्यो के 30 से अधिक प्रतिनिधि तथा जिले एवं प्रदेश के बडी संख्या में वरिष्ठ नागरिक भाग लेंगे। एक दिवसीय इस सम्मेलन के दौरान आंगतुक प्रतिनिधि वरिष्ठ नागरिको की समस्या पर चिंतन मनन के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रा में एक गांव का भ्रमण भी करेंगे। राष्ट्रीय संगठन द्वारा इसमें पुरा मार्ग दर्शन दिया जायेगा। श्री जादौन ने उदाहरण एवं अनुभवो के आधार पर वृद्ध दंम्पत्तियो को पारिवारिक प्रताडना एवं परेशानियो का उदाहरण सहित जिकं्र करते हुये कहा कि इन्दौर में उनके द्वारा ऐसे परिवारो को टूटने से बचाने के लिये अपराई चैपाल नामक संस्था का गठन कर अभीतक 710 से अधिक लोगो के प्रकरणो का निराकरण करवाया गया है। तथा परामर्श केन््रद के माध्यम से माता पिता भरण पोषण नियम 2007 के तहत ऐसे वृद्धजनो को न्याय दिलवाने का काम किया है। श्री जादौन ने कहा कि जिला स्तर पर  कलेक्टर के माध्यम से जिला समिति का गठन करवाकर हर वरिष्ठ नागरिक एवं पेंशनरो को हक दिलाने का सेवाकार्य हमारा नैतिक दायित्व है। उन्होने सीनियर सिटीजन के प्रकार का जिक्र करते हुये कहा कि युवा वृद्ध की श्रेणी में 60 से 70 वर्ष की आयु वृद्ध की आयु 70 से 80 वर्ष तथा वयोवृद्ध की श्रेणी में 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगे आते है। आज देश में 11 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिक है। जो 2030 में बढकर 25 प्रतिशत हो जायेगे। जो सरकार बनाने में निर्णायक भूमिका निभाऐगे। उन्होने कहा कि चिकित्सा सुविधा के चलते अब औसत आयु बढ चुकी है।वरिष्ठ नागरिक कल्याण आयेाग द्वारा 488 अनुशंसाएं शासन को भेजी गयी है। किन्तु सरकार सरकार बदलने के साथ इस आयोग का समाप्त कर दिया गया है। तथा इसके स्थान पर राज्य परिषद् का गठन किया गया है। इस परिषद् के माध्यम से वरिष्ठो नागरिको के काम होंगे। बैठक मो अनिल पितांबरे ने भी संबोधित करते हुये कहा कि पेंशनरो के लिये तो पेंशन है किन्तु वरिष्ठ नागरिको के लिये पंेशन का पा्रवधान 3 से 5 हजार तक करवाना हमारा लक्ष्य है। डाॅ आर के शर्मा ने गरीब, व्यापारियो को भी इसमें शामिल कर स्वास्थ्य सुविधाऐ दिलाने की दशा में इस पर कार्य किया है। स्वागत भाषण देते हुये डाॅ के के त्रिवेदी ने कहा कि मानवीय पक्ष को देखने हुये सबसे अधिक प्रताडित वरिष्ठ नगरिक है। उनकी दशा ठिक नही की जा सकती। आदिवासी समाज के साथ ही दलित पिछडे वर्गो में भी यह समस्या विद्यमान है। झाबुआ जिले में विषम परिस्थितियो में भी प्रक्रृति पुत्र खेती के माध्यम से पैदावार लेते है। यहा की कुछ परम्पराओ में व्यसन , शराब, धुम्रपान आदि का स्वास्थ्य पर दुष्परिणाम दिखाई दे रहा है। यहा भी महानगरो की तरह बच्चे बडे होकर अपने माॅ बाप को आॅख दिखाते है तथा उन्हे नकारा जाता है। ऐसे में पीडित माॅ बाप को बीमारी आदि की स्थिति में मेडिकल सहायता मिले तथा सरकारी मदद मिलना जरूरी हैं विभिन्न योजनाओ में शासन भी 2 से 3 हजार तक पेंशन वरिष्ठ नागरिको को देता है किन्तु उन्हे इसके अलावा पृथक से मेडिकल सहायता भी मिलना चाहिये। उन्होने कहा कि वयो वृद्ध ज्ञानी एवं अनुभवी होते है। अतः उनका लाभ समाज को मिलना चाहिये। बैठक में रतनसिंह राठोर, पीडी रायपुरिया, ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन जयेन्द्र बैरागी ने किया तथा आभार एम एल फुलपगारे ने व्यक्त किया। बैठक मे निरंजनसिंह चैहान, बहाद्दुर सिह चैहान,नाथूलाल , बापूसिंह कटारा, सुभाष दुबे, जितेन्द्र शाह, बैनेडिक्ट डामोर, शरद शास्त्री, राजेन््रद्र सोनी सहित बडी संख्या में वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।

धारदार हथियार लेकर घुमते युवक को पुलिस ने किया गिरफतार

पारा। गत दिवस पुलिस चैकि पारा को सुचना मिली कि पारा बस स्टैण्ड पर एक युवक धारदार हथीयार लेकर घुम रहा हें। उक्त सुचना मिलते ही पुलिस ने युवक को धर दबोचा। उक्त जानकारी देते हुवे पारा पुलिस चैकि प्रभारी रमेश कोली ने बताया कि मुखबिर कि सुचना मिलते ही तत्काल प्रधाना आरक्षक प्रेमचन्द परमार को लेकर गया व धारदार हथीयार तलवार लेकर घुम राहा युवक कातीलाल पिता मंागु भुरिया भील निवासी भाटयाबयडी राजगड जिला धार को आर्मस एक्ट मे प्रकरण दर्ज करके गिरफतार कर माननीय न्यायालय झाबुआ मे पेश किया जहा से कातीलाल को जेल भेज दिया गया। चैकि प्रभारी श्री कोली ने यह भी बताया कि पुर्व मे भी उक्त युवक अवेध शराब के प्रकरण कई दिनो फरार चल रह था । पकडे जाने के बाद उसने स्वयं स्विकार किया की विगत कई महिनो से अवेध शराब के परिवहन के मामले मे वह फरार चला रहा था।

रोटरी क्लब आजाद का ईएनटी षिविर आज मरीजों  से लाभ लेने की अपील की

झाबुआ। रोटरी मण्डल झाबुआ के   सचिव रो. संजय कुमार कांठी ने  जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी क्लब आजाद एवं एशियन सेन्टर फार ई. एन. टी. द्वारा नाक, कान एवं गले का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर  आज 2 मार्च सोमवार को श्री गौड़ी पाश्र्वनाथ मंदिर किशनपुरी पर रखा गया हैं। उक्त स्वास्थ्य शिविर में प्रसिद्ध डाॅ. ओंकार देशमुख एवं डाॅ. हिना बक्षी के साथ उनका पूरा स्टाफ अपनी सेवा प्रदान करेगा। क्लब के सचिव रो. देवेन्द्र पटेल ने बताया कि उक्त स्वास्थ्य शिविर में टेड़ी, चपटी, उठी हुई नाक, सायनस, एलजी, नाक की टेडी हड्डी, कान से सबंधित बीमारी, टान्सिल एवं एडिनायड के साथ सुनाई देने की जांच निःशुल्क की जावेगी। श्री कांठी ने बताया कि नाक,काल व गले के इस शिविर में उपचार करवाने वाले मरीजों का पंजीयन  बडी संख्या में किया गया है तथा करीब 100 से अधिक लोगों ने अपने पंजीयन करवा लिये है। उन्होने बताया कि प्रातः 10 बजे से सायंकाल 3 बजे विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परमार्थ भाव से अपनी सेवायें दी जायेगी । उन्होने  अपनी की कि इस अवसर का सभी लाभ उठावें तथा परमार्थ के इस आयोजन को सफल बनावें । रोटरी आजाद के वरिष्ठ रो. महेश कोठारी, अजय शर्मा, संजय कुमार कांठी, अजय रामावत, डाॅ. संतोष प्रधान, रविन्द्र सिसोदिया, देवेन्द्र पटेल आदि ने अंचल के रहवासियों से इस निशुल्क शिविर का लाभ उठाने का अनुरोध किया है ।

कोई टिप्पणी नहीं: