जमशेदपुर : नशे के लिए दवा का किया जा रहा था इस्तेमाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 11 मार्च 2020

जमशेदपुर : नशे के लिए दवा का किया जा रहा था इस्तेमाल

चाईबासा के जगन्नाथपुर बाजार स्थित पंप हाउस के समीप हसन इमाम और बड़का एवं सिद्धिविनायक रोड स्थित मजेंद्र नारायण उर्फ मंगड़ू के घर में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान हसन इमाम के घर से 65 फाइल कोरेक्स सिरप और 552 टेबलेट बरामद किया गया. इसके साथ ही नशीली दवा बिक्री के लिए बने काउंटर के ड्रावर से 3 लाख 12 हजार 700 रुपए नगद भी बरामद किए गए.
medicine-use-as-druges-jamshedpur
चाईबासा/जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता)  पश्चिम सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने दो घरों में भारी मात्रा में नशे का सामान बरामद किया है. दवाइयों की बिक्री किए जाने की गुप्त सूचना पर पुलिस छापेमारी कर भारी मात्रा में कफ सिरप और टेबलेट बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा को गुप्त सूचना मिली थी कि जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो लोग अपने घरों में नशे के लिए प्रयोग में लाई जा रही दवाइयों की बिक्री कर रहे हैं. पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने त्वरित कार्रवाई करने को लेकर छापेमारी दल का गठन किया. जगन्नाथपुर बाजार स्थित पंप हाउस के समीप हसन इमाम और बड़का एवं सिद्धिविनायक रोड स्थित मजेंद्र नारायण उर्फ मंगड़ू के घर में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान हसन इमाम के घर से 65 फाइल कोरेक्स सिरप और 552 टेबलेट बरामद किया गया. इसके साथ ही नशीली दवा बिक्री के लिए बने काउंटर के ड्रावर से 3 लाख 12 हजार 700 रुपए नगद भी बरामद किए गए. वहीं, मजेंद्र नारायण गोप के घर से 588 फाइल कोरेक्स सिरप बरामद किया गया. हालांकि छापेमारी से पूर्व ही हसन इमाम फरार हो गया था, एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत जगतपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई चल रही है. इस मामले में फरार आरोपी हसन इमाम के घर से 3 लाख रुपए बरामद किए गए हैं. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

कोई टिप्पणी नहीं: