बेगूसराय : एक विवाह ऐसी जिसकी हो रही भूरी-भूरी प्रशंसा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 मार्च 2020

बेगूसराय : एक विवाह ऐसी जिसकी हो रही भूरी-भूरी प्रशंसा

nice-marriage-begusarai
अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) भारतीय परंपरा में वैदिक रीति रिवाज के अंतर्गत, वैवाहिक कार्य पवित्र स्थलों या घरों में की जाती है।किन्तु बिहार के बेगूसराय में एक आश्चर्य की घटना सामने आई है।इस सुखद घटना में एक जोड़ी ने कुछ ऐसे कारनामे कर गए जो आज काफी चर्चे में हैं।ये जोड़ी अपनी शादी न तो किसी मंदिर में की और न ही किसी धार्मिक स्थल पर,इसने अपनी शादी गाँव के ही एक पार्क में स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष हिन्दू रीति रिवाज के साथ अपना विवाह रचाया।यह मामला बलिया के प्रखंड परिसर की है जहाँ बाबा साहेब अंबेडकर पार्क स्थित अंबेडकर की प्रतिमा को साक्षी मानकर इस विवाह को एक आदर्श विवाह का कीर्तिमान स्थापित कर दिया। शादी समारोह का सम्पूर्ण आयोजन अखिल भारतीय रविदास संघ बलिया के कार्यकर्ताओं ने किया।आगे आप सबों को बताते चलें की खगड़िया जिला के मछरहा निवासी ललन दास ने अपने पुत्र अमित दास की शादी बलिया प्रखंड क्षेत्रान्तर्गत भगतपुर निवासी प्रकाश दास की पुत्री कल्याणी कुमारी के साथ धर्म स्थलों को छोड़कर बलिया के अंबेडकर पार्क स्थित अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष की।पूरे क्षेत्र में यह शादी चर्चा का विषय बना हुआ है।परिणय सूत्र में बंधने के बाद अग्नि के सात फेरे लेने के बजाय इस जोड़े ने अंबेडकर की प्रतिमा के सात फेरे लेते हुए सातों वचनों के साथ सात जन्मो तक इस पवित्र बंधनो से बंधे रहने का संकल्प लिया।ऐसी घटना पहली बार बेगूसराय जिला प्रखंड बलिया में देखने को मिला।जहाँ महापुरुषों की प्रतिमा को ही साक्षी मानकर वर-वधू ने अपने दाम्पत्य को स्वीकारा साथ ही सात जन्मो तक एक दूसरे का साथ ना छोड़ने की कसम खाई।फिलहाल लोग इस अनोखी शादी की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: