बिहार : नीतीश अपनी गद्दी छोड़ दें : प्रशांत किशोर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 मार्च 2020

बिहार : नीतीश अपनी गद्दी छोड़ दें : प्रशांत किशोर

nitish-should-resign-prashant-kishore
पटना, 30 मार्च, जदयू के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक वीडियो का हवाला देते हुए सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब अपना पद छोड़ दें। उक्त वीडियो में दूसरे प्रदेशों से लौटे बिहारवासी एक दरवाजे के भीतर बंद हैं और खुद को बाहर निकालने की गुहार लगा रहे हैं। प्रशांत ने ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए लगाया, 'कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों को बचाने के सरकारी प्रयासों की एक और भयावह तस्वीर, भारी तकलीफ़ और मुसीबतों को झेलकर देश के कई हिस्सों से बिहार पहुँचने वाले गरीब लोगों के लिए नीतीश कुमार की सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक मेलजोल में कमी) और क्वॉरन्टीन (पृथक रखने) की ये व्यवस्था दिल दहलाने वाली है। नीतीश गद्दी अवश्य छोड़ दें।’’  प्रशांत पर पलटवार करते हुए जदयू के प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा, ‘‘आपने ही ऐसा करने की सलाह अरविंद केजरीवाल जी को दी थी न, पर आप शायद भूल गए हैं कि हम बिहारी हार मानने वाले नहीं हैं। हम तैयार है सीमा पर जांच केंद्र से लेकर बसों से घर पहुंचाने को। हाँ अचानक इतने लोगों को आने से थोड़ी अफरा-तफरी मची पर नीतीश कुमार के नेतृत्व में सब संभल गया है।’’  निखिल ने प्रशांत किशोर के पैतृक जिले बक्सर की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए कहा, 'प्रशांत किशोर सिर्फ प्रॉब्लम (परेशानी) को ट्वीट करना। उसे हल करने के उपायों को छिपा लेते हैं, यह घटिया राजनीत कहलाती है। यह बस आपके बक्सर ही गयी है देख लीजिए। अपने भाड़े के लोगों से सिर्फ नीतीश गद्दी छोड़े दें को ट्रोल (ट्रेड) करा सकते हैं, उन्हें बिहार के दिल से नहीं निकाल सकते।’’

कोई टिप्पणी नहीं: