बिहार : मसौढ़ी में कोरोना के है चार संदिग्ध है क्वारंटाइन होम में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 27 अप्रैल 2020

बिहार : मसौढ़ी में कोरोना के है चार संदिग्ध है क्वारंटाइन होम में

4-quarentine-in-masaudhi-bihar
पटना,26 अप्रैल। मेडिकल टीम ने शुक्रवार को चार संदिग्धों की जांच की और उन्हें एहतियातन होम क्वारंटाइन में भेजा गया। इनमें शुक्रवार को दिल्ली से आया एक युवक भी शामिल है। इस बाबत पीएचसी प्रभारी डॉ. रामानुजम ने बताया कि शुक्रवार को एंबुलेंस से एक युवक दिल्ली से मसौढी पहुंचा।सूचना मिलते ही मेडिकल टीम ने उसकी जांच की। हालाकि उसमें कोई विशेष लक्षण नहीं पाया गया।बाबजूद उसे होम क्वारंटाइन में रखा गया है और जांच के लिए उसे शनिवार को पटना भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावे अन्य तीन लोगों की भी जांच की गई। हालांकि उनमें सामान्य लक्षण पाया गया। बावजूद उन्हें भी होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है।दिल्ली से आए एक युवक समेत चार संदिग्धों को भेजा गया है होम क्वारंटाइन में। कोरोना वॉरियस है बांसकोठी क्रिश्चियन कॉलोनी की रहने वाली हैं अनिता.पटना जिला के अनुमंडल अस्पताल ,मसौढ़ी में कार्यरत हैं।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के निर्देश पर डोर टू डोर स्क्रेनिंग अभियान में सेवारत हैं।उनका कहना है कि एक संक्रमित मरीज 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है।लॉकडाउन रहने पर सिर्फ ढाई लोगों को ही संक्रमित कर पाता है।इसके आलोक में लॉकडाउन का पालन करें। घरेलू मास्क का उपयोग करें।

कोई टिप्पणी नहीं: