नई दिल्ली (अशोक कुमार निर्भय)। अखिल भारतीय स्तर पर कोरोना महामारी में गांवों से लेकर शहरों तक जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा सुविधा, राशन, भोजन, दवाइयां, मास्क, सेनिटाइजर आदि उपलब्ध कराने में दिनरात सेवारत कार्यरत एंटी कोरोना टास्क फ़ोर्स ने कॉल डॉक्टर नामक एप्लिकेशन लांच की है जिसके माध्यम से घर बैठे ही किसी भी रोग से ग्रस्त रोगी निशुल्क विशेषज्ञों से चिकित्सा सम्बन्धी परामर्श ले सकता है। गूगल प्ले स्टोर से इस एप्लिकेशन को डाउनलोड किया जा सकता है। इस आशय की जानकारी देते हुए एंटी कोरोना टास्क फ़ोर्स के राष्ट्रीय संयोजन कृष्ण कुमार झा ने बताया कि इस एप्लिकेशन में देशभर के जाने माने चिकित्सक परामर्श देने के लिए ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने एंटी कोरोना टास्क फ़ोर्स के द्वारा मानव कल्याणार्थ चलाये जा रहे राशन वितरण अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान,हरियाणा,महाराष्ट्र,उड़ीसा और उत्तरप्रदेश के साथ साथ पंजाब,उत्तराखंड व हिमाचल में हमारी स्टेट यूनिट्स के माध्यम से हम सदूर गांव से लेकर शहरों में किसी कारण फंसे प्रवासी मजदूरों,कामगारों व जरूरतमंद परिवारों को राशन पहुँचाने का काम कर रहे हैं। हमारी स्टेट यूनिट्स सेनिटाइजर,मास्क,दवाइयां भी लॉकडाउन में घरों में बंद लोगों को सहायता पंहुचा रही है। एंटी कोरोना टास्क फोर्स के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ पीयूष जैन ने दिल्ली पुलिस मॉडल टाउन थाने के थानाध्यक्ष समेत विभिन्न थानों में जाकर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पी पी ई किट,फेस शील्ड मास्क,सेनिटाइज़र भी उपलब्ध करायी है। उन्होंने कहा की हम विभिन्न राज्यों में स्थानीय प्रशासन की मदद से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने,स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का पालन करने व स्वच्छता रखने के लिए लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। राष्ट्रीय संयोजन कृष्ण कुमार झा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने निर्देश पर उत्तराखंड में उधमसिंह नगर में प्रदेश अध्यक्ष जटाशंकर श्रीवास्तव के प्रयासों से प्रशासन द्वारा एंटी कोरोना टास्क फोर्स अध्यक्ष विजय कुमार सिंह अपनी टीम के द्वारा शक्ति फार्म सब्जी मंडी को सोशल डिस्टेंस के तरीके से सब्जी मार्किट को व्यवस्थित कराया। जिसमें आम जनता को भी सोशल डिस्टेंस का पालन कराया गया। इस अभियान में विजय सिंह, शिवेंद्र सिंह, राजेंद्र व उत्तम ने बहुत अच्छा सहयोग दिया। कृष्ण कुमार झा ने आश्वासन दिया की हम देश में सरकार के साथ मिलकर सेवा अभियान चलाते रहेंगे जब तक कोरोना से हम जंग नहीं जीत जाते।
सोमवार, 27 अप्रैल 2020

देशभर में एंटी कोरोना टास्क फ़ोर्स सहायता उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित : के. के झा
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें