मधुबनी (अजय धारी सिंह) बिहार में आज कोरोना के 30 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें मुंगेर के जमालपुर से 22 मामले हैं। वहीं मधुबनी जिले से 5 और लखीसराय से 3 नए मामले आये हैं. अब बिहार में कुल 326 मामले हो चुके हैं. बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के साथ मधुबनी के जिलाधिकारी निलेश रामचन्द्र देवरे ने इसकी पुष्टि कर दी है. मधुबनी के सभी 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि आज मधुबनी जिले में 5 कोरोना के मरीज सामने आये हैं. डीएम ने बताया कि झंझारपुर में चार पांच दिन पहले मुंबई से 5 व्यक्ति अंत्येष्टि में आये थे. उनको झंझारपुर में रोका गया था. उन सभी को मधेपुर में क्वारंटाइन सेंटर पर रखा गया था. जिसमें 24 साल का एक लड़के का सैंपल भेजा गया था, जिसका सैंपल पॉजिटिव आया है. दूसरा कोरोना संक्रमित मरीज महिला कांस्टेबल है जो कि नालंदा से आई थी. वहीँ झंझारपुर से दो युवक जो कि 23 तारीख को दिल्ली से आये थे. वहीं कलुआही की मरीज महिला है वह दिल्ली से अपने बेटे के साथ आई थी. इन सभी को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था, जांच में सभी का सैंपल पॉजिटिव पाए गये हैं. अभी तक मधुबनी से 500 सैंपल जांच के लिए भेजा गया है जिसमें यह रिपोर्ट सामने आये हैं. मधुबनी के पांच मरीज में 1 कलुआही, 2 झंझारपुर, 2 मधेपुर के करहरा व 1 मधुबनी पुलिस लाइन क्षेत्र के हैं. जिसमें कलुआही और पुलिस लाइन के मरीज महिला हैं, बांकी तीनों पुरुष हैं. मधुबनी में एक दिन में 5 कोरोना मरीज मिलने के बाद जिलाधिकारी, मधुबनी डॉ० नीलेश रामचंद्र देवरे ने जिलेवासियों के लिए संदेश जारी कर कहा कि घबराना नही है लेकिन सतर्कता जरूर बरते। हमलोग इससे बच सकते हैं।
मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

मधुबनी : जिले में 5 मरीज निकले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें