मधुबनी : एम्बुलेंस में दिल्ली से मधुबनी आ रहा व्यक्ति निकला कोरोना पॉजिटिव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

मधुबनी : एम्बुलेंस में दिल्ली से मधुबनी आ रहा व्यक्ति निकला कोरोना पॉजिटिव

मधुबनी (अजय धारी सिंह) मधुबनी का एक व्यक्ति निकला कोरोना पॉजिटिव। मधुबनी के जिलाधिकारी ने वीडियो जारी कर दी जानकारी। दिल्ली से मधुबनी आ रहा था एम्बुलेंस से लेकिन गोपालगंज में पकड़ा गया। अब कोरोना जांच पॉजिटिव आया है। मधुबनी जिलाधिकारी ने बताया कि यह व्यक्ति दिल्ली में रहता था और मधुबनी आने के लिए इसने दिल्ली में किराये पर एक एम्बुलेंस किया और अपने भाई के साथ घर के लिए चल पड़ा। यूपी-बिहार बॉर्डर के पास गोपालगंज में इस युवक को स्थानीय पुलिस ने 21 अप्रैल को पकड़ा और 23 अप्रैल को कोरोना जांच करवाया गया जिसका रिपोर्ट आज रविवार को आया है जिसमें एक भाई कोरोना संक्रमित पाया गया है और दुसरे को क्वारंटाइन में भेज दिया गया है। जिलाधिकारी ने आगे स्पष्ट किया कि यदि यह व्यक्ति मधुबनी में आ जाता तो यह मधुबनी जिला के लिए बहुत बड़ा ख़तरा साबित होता और यहां भी संक्रमण का फैलाव होता। आगे उन्होंने कहा कि सभी अधिकारीयों को निर्देश दे दिया गया है कि यदि बाहर से कोई भी व्यक्ति जिले में आए तो उसे कोरोना पॉजिटिव मान के ही चलना चाहिए और उसे क्वारंटाइन में भेजा जाए। डीएम ने आगे बताया कि पंडौल और अंधराठाढ़ी में भी दिल्ली से आए कुछ लोगों को पकड़ा गया था। जिसे क्वारंटाइन कर दिया गया है। अंधराठाढ़ी में उन्होंने स्वयं अंत्येष्टि में शामिल होने दिल्ली से आए युवकों को पकड़ा था। जिलाधिकारी ने जिलावासियों से अपील किया कि इससे डरने की कोई आवश्यकता नहीं है, सचेत रहें, अपना और अपने जिलावासियों का ख्याल रखें।

कोई टिप्पणी नहीं: