अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) आज पूरे देश के साथ बेगूसराय भी कोरोना से जंग लड़ रहा है ऐसे में शनिवार दोपहर को खबर आई कि बेगूसराय का लाल चन्दन जो बीएसफ ( बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स ) जवान था जो कि श्रीनगर में भारत माँ की सेवा करते हुए भगवान को प्यारा हो गया।होनी बलवान है इसपर किसी का जोड़ नहीं चलता लेकिन कुछ होनी ऐसी भी हो जाती है जो आपको हमको या फिर किसी भी इंसान को झकझोर कर रख देती है।ऐसी ही एक खबर सुनते ही जिला भर में शोक का लहर सी छा गयी।लोगों में कौतूहल था आखिर ये सब हुआ कैसे ? फिर श्रीनगर से सूचना आयी क्या थी सूचना आइये बताते हैं। दिनांक 4 अप्रैल'2020 को लगभग 11 : 25 बजे नंबर 118050283 सीटी (G) F-Coy 31 बीएन बीएसएफ के चंदन कुमार को बीओपी श्रीनगर (पीएल आउटपोस्ट) में तैनात किया गया, एफ-कोय 31 बीओ बीएसएफ बैरक के सामने खड़े थे, अचानक नीचे गिर गए।अन्य बीओपी जवानों और एनए की मदद से पोस्ट कॉमरेड को ईएमडी ने पास के सीएचसी श्रीनगर में पहुंचाया। डॉक्टर ने जाँच की और उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जाएगा' जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बनवारीपुर गाँव में जैसे ही खबर पहुँची , परिजनों ग्रामीणों , बच्चे, बूढ़े ,नौजवान महिला सबों में चीत्कार मच गया, पिता कैलाश साह बेशुद थे। जिले में मातमी सन्नाटा है, रविवार शाम तक चन्दन के पार्थिव शरीर आने की संभावना है।आज पुरे नगर में शोक की लहर है।
रविवार, 5 अप्रैल 2020
बेगूसराय का लाल "चंदन कुमार" माँ धरती की सेवा में शहीद
Tags
# बिहार
# बेगूसराय
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बेगूसराय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें