बिहार : हम सभी मिलकर कोरोना को हरायेंगे : कुंदन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

बिहार : हम सभी मिलकर कोरोना को हरायेंगे : कुंदन

एक साथ वैश्विक कोरोना के पांच पाॅजिटिव मरीज मिलने से योगापट्टी प्रखंडांतर्गत बहुअरवा पंचायत के वार्ड नंबर-03 कंटेन्मेंट जोन बना...
betiyah-dm-call-will-defeat-corona
बेतिया,30 अप्रैल। पश्चिम चंपारण में भी खुला खाता। बुधवार को मिले पांच पॉजिटिव संक्रमित योगापट्टी प्रखंड के शनिचरी के रहने वाले हैं, जो हाल में ही दिल्ली से आए थे। इसकी पुष्टि स्वयं जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने की है। जब से वैश्विक कोरोना का पश्चिमी चम्पारण में पांव पड़ा है। तब से जिला समाहर्ता कुंदन कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया सड़क पर आ गये हैं। दोनों कंटेन्मेंट जोन का निरीक्षण किया। एक साथ वैश्विक कोरोना के पांच पाॅजिटिव मरीज मिलने से योगापट्टी प्रखंडांतर्गत बहुअरवा पंचायत के वार्ड नंबर-03, कंटेन्मेंट जोन बन गया है। शनिचरी के रहने वाले हैं ।  जिलाधिकारी कुंदन कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने योगापट्टी प्रखंड अंतर्गत कंटेन्मेंट जोन का निरीक्षण किया। इनके साथ अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि कंटेन्मेंट जोन हेतु विभागीय निदेशों का अक्षरशः अनुपालन कराना सुनिश्चित करे। कंटेन्मेंट जोन अंतर्गत कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा न ही कोई व्यक्ति जोन के बाहर जायेंगे। सभी रास्तों को बंद करा दिया जाय तथा बैरिकेडिंग करते हुए कंटेन्मेंट जोन का फ्लेक्स चिपकाया जाय। सभी गांवों वालों तथा आसपास के निवासियों को माइकिंग के द्वारा अपने-अपने घरों में ही रहने को कहा जाय।  उन्होंने कहा कि कंटेन्मेंट जोन अंतर्गत मजिस्ट्रेट तथा पुलिस पदाधिकारियों सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति कर पूरी तरह चैकसी बरती जाय। थोड़ी सी चूक सभी के लिए घातक साबित हो सकती है इसलिए पूरी तरह सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कंटेन्मेंट जोन अंतर्गत रहने वाले लोगों को सभी आवश्यक सामग्रियों की होम डिलिवरी करायी जायेगी। किसी भी ग्रामीण को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी कोरोना वाॅरियर्स है तथा अपने कर्तव्यों का निवर्हन बखूबी कर रहे हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को पूर्ण सुरक्षात्मक उपायों के साथ लोगों की पूरी तत्परतापूर्वक सेवा करने की बात कही।  विदित हो कि कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इस बीच जिले के योगापट्टी प्रखंड अंतर्गत बहुअरवा पंचायत के वार्ड नंबर-03 में पांच कोरोना पाॅजेटिव की पुष्टि मेडिकल जांच में हुयी है। इसी प्ररिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से कंटेन्मेंट जोन में की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है। जिलाधिकारी ने जिलेवासियों से अपील किया है कि किसी को भी घबड़ाने की आवश्यकता नहीं है। सभी लोग अपने-अपने घरों में रहे, स्वस्थ एवं सुरक्षित रहें। अति आवश्यक कार्यवश अगर घर से बाहर निकलना पड़े तो मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। अपने हाथों को साबुन या अन्य सेनेटाइजर से समय-समय पर अच्छी तरीके से साफ करते रहें। हम सभी मिलकर कोरोना को हरायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: