जमशेदपुरः 'हिंदू फल दुकान' मामले ने पकड़ा तूल, 4 के खिलाफ मामला दर्ज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 29 अप्रैल 2020

जमशेदपुरः 'हिंदू फल दुकान' मामले ने पकड़ा तूल, 4 के खिलाफ मामला दर्ज

जमशेदपुर में एक फल की दुकान पर विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले हिंदू फल की दुकान का पोस्टर लगे हुए मामले ने तूल पकड़ा है. वहीं, पुलिस ने कई के खिलाफ मामला दर्ज किया है. साथ ही कार्रवाई करते हुए पोस्टर भी हटाया गया.
case-lodge-against-hindu-fruit-shop
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) : जिले में एक फल की दुकान पर विश्व हिंदू परिषद अनुमोदित हिंदू फल की दुकान लिखने को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है. मामला काफी सुर्खियों में है. अब ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है, जिसके बाद कदमा बाजार में फल विक्रेता राजकुमार को धमकी मिलने पर कदमा थाना ने 4 के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसके अलावा एहसान रजी के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी का नाम और पता मालूम किया जा रहा है. बता दें कि कदमा बाजार में फल विक्रेता राजकुमार की दुकान के सामने विहिप के जरिए अनुमोदित पोस्टर लगाया गया था. जानकारी मिलने पर कदमा थाना की पुलिस ने बैनर हटा दिया. मामला तूल पकड़ने के बाद फल दुकानदार राजकुमार को फोन पर धमकी मिलने लगी. रविवार को राजकुमार ने कदमा थाना में मामले की शिकायत की थी. बता दे कि जमशेदपुर में कदमा थाना क्षेत्र के एक फल दुकान पर फल बेच रहे दुकानदार ने विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले 'हिन्दू फल दुकान' का पोस्टर लगाया था, जिसके बाद एक अन्य समुदाय से जुड़े एक युवक ने ट्विटर पर इसकी शिकायत झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की, जिसके बाद जमशेदपुर पुलिस ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखे मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित फल दुकान से पोस्टर हटवा दिया गया है और दुकानदार के विरुद्ध कदमा थाना में धारा 107 के तहत निरोधात्मक कारवाई की जा रही है. इस मामले पर राजनीति शुरु हो गई है.

कोई टिप्पणी नहीं: