मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) जिले में सीवान के एक ट्रक ड्राईवर में कोरोना के लक्षण दिखने के बाद उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. चार दिन पूर्व वह सीवान से मधुबनी आया था. सिवान का रहने वाला ट्रक चालक शुक्रवार की रात सरकारी खाद्यान्न लेकर जयनगर से लखनौर प्रखंड कार्यालय के नजदीक स्थित बिहार राज्य खाद्य निगम – बीएसएफसी के भंडार पहुंचा था. ट्रक चालक को तेज बुखार और लगातार खांसी की शिकायत है और शरीर में दर्द का भी अनुभव हो रहा है. यह कोरोना के शुरूआती लक्षण हैं इस आधार पर ट्रक चालक के बारे में सदर अस्पताल और प्रशासनिक अधिकारीयों को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद स्पेशल एंबुलेंस उसे अस्पताल लाया गया. लखनौर के चिकित्सा प्रभारी डॉ दयाशंकर सिंह ने बताया कि ट्रक ड्राईवर का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. ट्रक चालक गुरुवार को ही जयनगर से चला था. रामपट्टी के नजदीक ट्रक में खराबी आने के कारण उसनें रामपट्टी में ही किसी मोहल्ले में समय बिताया. जहां से ट्रक ठीक होने के बाद वह शुक्रवार की रात सरकारी खाद्यान्न लेकर जयनगर से लखनौर प्रखंड कार्यालय के नजदीक स्थित बीएसएफसी के भंडार पहुंचा. एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी ने बताया कि ट्रक चालक सिवान का रहने वाला है ऐसे में सतर्कता आवश्यक है. बता दें कि बिहार में सबसे अधिक कोरोना के पॉजीटिव मामले सिवान जिले से ही है. ऐसे में प्रशासन को यह आशंका सता रही है कि ट्रक चालक के सैंपल की रिपोर्ट पॉजीटिव निकली तो उसके संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों की पहचान कर क्वारंटाइन कराना होगा.
शनिवार, 11 अप्रैल 2020
मधुबनी : FCI ट्रक ड्राइवर में मिले कोरोना लक्षण, जांच रिपोर्ट का इन्तजार
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें