झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 11 अप्रैल 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 अप्रैल

पारा पंचायत ने बांटा गरीबों को अनाज एवं खाद्य सामग्री

jhabua news
पारा। जिले मे कोरोना वायरस को लेकर चल रहे समपुर्ण लाकडाउन के चलते ग्राम पंचायत पारा द्वारा गुरुवार को 75 निर्धन परिवारों को जरूरी खाद्य सामग्री वितरीत की गई। पूर्व सरपंच ओंकार डामोर ने जानकारी देते बताया कि पारा पंचायत क्षेत्र में गरीब परिवारों को चिन्हित कर उन्हें 10 किलो गेहूं, 5 किलो चावल, 1 किलो दाल, 1 किलो तेल और 1 किलो शक्कर की एक किट बना कर दिया गया।  श्री डामोर ने बताया कि इस संकट के समय जिस तरह डॉक्टर्स , पुलिस और मीडिया के लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं तो स्वाभाविक तौर पर पंचायत का भी दायित्व बनता है कि क्षेत्र में जितने भी निर्धन परिवार हैं उनको किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। आपने बताया कि गुरुवार को 75 से अधिक परिवारों को खाद्य सामग्री की किट दी गई वहीं करीब 50 से अधिक परिवारों को अगले 1 दो दिन में ओर यह खाद्य किट दी जाएगी। खाद्य सामग्री वितरित करते समय ओंकार डामोर, उपसरपंच दीपेश जैन, पंच आनंद सरतालिया, चैकी प्रभारी रमेश कोली, सचिव जामसिंह डामोर उपस्थित थे।

नगर मं वार्ड नं 5 में किया गया सेनेटाईजेषन नगर पालिका द्वारा किया जा रहा सहयोग

jhabua news
झाबुआ। नगर पालिका के सहयोग एवं नगरपालिका कर्मचारियो के द्वारा पुरे नगर के हर एक वार्ड में सेनेटाईजेशन का कार्य किया जा रहा है। वही उनके द्वारा नगर में साफ सफाई की ओर विेशेष ध्यान दिया जा रहा है। नगर में कुडा करकड एवं नालियो की प्रतिदिन साफ सफाई की जा रही है। नगर पालिका सीएमओ एलएस डोडिया एवं स्वच्छता अभियान के प्रभारी कमलेश जयसवाल एवं टोनी के द्वार कहा गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बचने के लिये नगर में प्रतिदिन हर वार्डो को सेनेटाईजेशन का कार्य एवं साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है। इसमें जब तक कोरोना वायरस का प्रकोप पुरे तरह साफ नही हो जाता है तब तक यह कार्य पुरे नगर में होता रहेगा ओर आगे भी इसी तरह के साफ सफाई के कार्य नगर पालिका द्वारा किये जायेगे।

डॉ विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में झाबुआ विधायक मित्र मंडल की ओर से गरीबों को राशन बांटा गया

jhabua news
झाबुआ। झाबुआ जिले में दिनांक 22 मार्च के कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लाकडाउन है। 1 अप्रैल से 14 अप्रैल तक लाक डॉउन में और भी सख्ती की गई है। इस कारण नगर एवं अन्य जगह पर कई गरीब परिवार ऐसे हैं जिन्हें अभी तक किसी भी माध्यम से अभी तक कहीं से भी राशन उपलब्ध नहीं हुआ है। युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना सहित कांग्रेस पदाधिकारियों ने झाबुआ नगर के ऐसे परिवारों को चिन्हित किया है जिन्हें अब तक कोई सुविधा प्राप्त नहीं हुई है तथा वे भोजन के लिए परेशान हो रहे है।ं डॉ विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में विधायक मित्र मंडल द्वारा इन परिवारों को गेहूं चावल दाल एवं खाद्य तेल की व्यवस्था की जा रही है। डॉक्टर विक्रान्त भूरिया ने कहा कि शुक्रवार से झाबुआ नगर के सबसे गरीब परिवार को यह मदद प्रारंभ की जा रही है तथा प्रत्येक परिवार को 5 किलो गेहूं ,2 किलो चावल, 1 किलो दाल एवं 500 उस खाने का तेल दिया जा रहा है। श्री भूरिया ने कहा कि हमारा छोटा सा प्रयास है कि झाबुआ नगर एवं आस पास का कोई भी परिवार अपनी गरीबी के कारण भूखा न सोने पाए। भूरिया ने कहा कि यह समय हम सब के लिए कठिन समय है। करोना वायरस संक्रमण के चलते पूरे नगर में लाक डॉउन है। ऐसे में हमारा प्रयास है कि गरीब से गरीब परिवारों कोराशन की व्यवस्था की जाए जिससे कि वह भूखा ना रहे। भूरिया ने कहा कि जब तक लाक डॉउन लागू रहेगा तब तक हम इसी तरह ऐसे लोगों तक सुविधा पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। हम सब शासन प्रशासन सामाजक सेवा संगठनों समाजसेवियों एवं विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर इन परिवारों को मदद देने का सार्थक प्रयास करेंगे। डॉ विक्रांत भूरिया ने झाबुआ विधायक मित्र मंडल की ओर से करोना वायरस संक्रमण के दौरान पीड़ित मरीजों की सेवा करने वाले डॉक्टर, नर्स ,स्टाफ एवं सफाई कर्मी सहित अन्य लोगों की सेवा करने वाले पुलिस सैनिक व्यापार संगठन सामाजिक संगठनों समाजसेवी एवं मीडिया कर्मियों के योगदान की प्रशंसा करते हुए उन्हें अपनी ओर एवं झाबुआ नगर की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, संभागीय प्रवक्ता साबिर फिटवेल, पार्षद राशिद कुरैशी, आदि उपस्थित थे।

भाजपा ने नगरपालिका सी एम ओर डोडिया का धन्यवाद पत्र देकर सम्मानित किया

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा आज नगरपालिका परिषद झाबुआ के सी एम ओ डोडिया ओर उनकी टीम का भाजपा नगर मंडल ने नगर परिषद कार्यालय पहुचकर धन्यवाद पत्र सौप कर उनका सम्मान कर धन्यवाद ज्ञापित किया। क्योकि नगरपालिका परिषद झाबुआ द्वारा करोना महामारी को लेकर डोडिया एवं कमलेष जायसवाल के नेतत्व मे पूरे नगर मे सेनेटाईजर का कार्यक्रम ओर मास्क वितरण का कार्यक्रम एवं सफाई की ओर ध्यान दिया जा रहा है जिसको लेकर आज उनको सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार पूर्व विधायक शांतीलाल बिलवाल  नगर अध्यक्ष दीपेश सकलेचा नगर महामंत्री नाना राठौड ओर आई टी सेल  के पूर्व संयोजक सौरभ जायसवाल इस अवसर पर उपस्थित थे। धन्यवाद पत्र का वाचन पूर्व विधायक शांतीलाल बिलवाल द्वारा किया गया वही इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भावसार ने नगरपालिका परिषद के सी एम ओ डोडिया एवं सेनेटरी प्रभारी कमलेश जायसवाल एवं सफाईकर्मी के सम्मान मे बोलते हुए कहा कि इनके अथक प्रयास से अभी तक झाबुआ नगर कोरोना महामारी के प्रकोप से बचा हुआ है। वे इस कार्यक्रम को अविरण गति से चलायमान रखे जहा पर भी नगरपालिका परिषद प्रशासन को भाजपा कार्यकर्ताओ व पदाधिकारीयो की आवश्यकता होगी वे झाडु लगाने से लेकर अन्य सफाई कार्य मे उनकी मदद करने को तत्पर है। नगर मंडल अध्यक्ष सकलेचा ने इस अवसर पर कहा कि हम निरंतर विभिन्न प्रशासनिक अधिकारीयो व उनके दलो का सम्मान उनके कार्यालय पर पहुचकर धन्यवाद पत्र सौप कर उनका सम्मान कर उनका सम्मान कर रहे है। यह श्रंखला हमारी निरंतर चलती रहेगी। अंत मे कार्यक्रम के नगर महामंत्री ने उपस्थित पदाधिकारीयो एवं नगरपालिका प्रशासन के अधिकारीयो व कर्मचारीयो के प्रति आभार प्रकट किया। उक्त जानकारी भाजपा मिडिया प्रभारी द्वारा हमारे प्रतिनिधि को दी गई।

भाजपा पदाधिकारीयो ने नगर की व्यवस्थाओ को लेकर सी एम ओ डोडिया से लंबी चर्चा की।

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के नगर के 18 ही वार्डो मे करोना महामारी को लेकर विभिन्न बिंदुओ व पहलुओ पर विस्तार से नगर पालिका प्रशासन के मुखिया सी एम ओ डोडिया से लंबी वार्ता कर नगर मे आगामी दिनो मे यदि लाकडाउन की अवधि बढती है तो किस प्रकार की व्यवस्था करनी चाहिए उन सब ंिबन्दुओ पर विस्तार से चर्चा करते हुए अपने सुझाव रखते हुए सी एम ओ डोडिया से उस पर अमल  करने की अपील की। उक्त चर्चा मे भाजपा के पूर्व विधायक शांतीलाल बिलवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार, नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा, नगर महामंत्री नाना राठौड, पूर्व आई टी सेल के संयोजक सौरभ जायसवाल आदि शामिल हुए। चर्चा के दौरान सी एम ओ को भाजपा नेताओ से सुझाव दिये है कि सब्जी मंडी, से सब्जीयो का वितरण करने वाले लोगो का पंजीयन कर उनके लिये अवधि भी सुनिश्चित की जाये ओर निर्धारित स्थानो पर निर्धारित समय मे अपना कार्य संपादित कर अपने अपने घर पहुचे। वही फ्रुड एवं किराना तथा दुध विक्रेताओ को भी जो वास्तव मे  वर्षो से उस कार्य मे कार्यरत है उनको ही पंजीकृत किया जाये अन्य लोगो को नही। सेनेटाईजर का एवं सफाई का कार्य नगर के 18 ही वार्डो मे सतत् चलायमान रखा जाये तथा भाजपा सरकार की नीति अनुसार राम रोटी योजना को पूनः लागु किया जाये ताकि आवश्यक लोगो को सुलभ एवं सुंदर स्वादिष्ट भोजन सस्ती दरो पर उपलब्ध हो सके। इसके अतिरिक्त अन्य कई महत्वपूर्ण सुझाव भाजपा पदाधिकारीयो द्वारा सी एम ओ झाबुआ को चर्चा के दौरान संज्ञान मे लाये गये। इस चर्चा के दौरान सी एम ओ डोडिया ने भाजपा पदाधिकारीयो को आस्वस्त किया कि वे उनके दिये गये सुझावो पर अक्षरतः पालन करेगे ओर उनके सहयोग की आवश्यकता पडने पर उन्हे भी आमंत्रित करेगे। उक्त जानकारी जिला भाजपा मिडिया प्रभारी ने हमारे प्रतिनिधि को दी है।

लोकतंत्र सेनानी संघ ने कोरोना पीड़ितों हेतु 32 हजार   रुपए एकत्रित किए

झाबुआ। कोरोना से लगातार बिगड़ते हालातो के बीच सामान्य जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया हैं। इस दौर में समाज का बड़ा वर्ग रोजमर्रा की कई आवश्यकताओं की पूर्ति करने में असमर्थ है। ऐसे वर्ग तक प्रदेश सरकार द्वारा हर तरह से सहयोग किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में प्रदेशवासियों द्वारा प्रदेश सरकार को लगातार सहयोग राशि पहुँचाई जा रही हैं। इस क्रम में लोकतंत्र सेनानी संघ भी प्रदेश के विभन्न भागो से सहयोग राशि एकत्रित कर मुख्यमंत्री से भेंटकर उन्हें सौंपेगा।। लोकतंत्र सेनानी संघ जिला झाबुआ ईकाई द्वारा भी सहयोग राशि एकत्रित की गई हैं। यह जानकारी लोकतंत्र सेनानी संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व जिला संयोजक श्री योगेंद्र भावसार ने दी। उन्होंने बताया लोकतंत्र सेनानी संघ की जिला झाबुआ ईकाई द्वारा 27 हजार एक सौ रुपए एवं प्रांतीय मंत्री श्री ओम सोनी ( बरमण्डल ) से 5 हजार रुपए की सहयोग राशि एकत्रित की गई। इसमें झाबुआ नगर से श्री योगेंद्र भावसार , श्री कनकमल कटकानी , डॉ. अयोध्याप्रसाद पाठक , पेटलावद से श्री उच्छब टेलर व थांदला से श्री राजेन्द्र ( व्होरा ) जैन द्वारा पाँच - पाँच हजार रुपए एवं श्री विमल कांठी झाबुआ द्वारा इक्कीस सौ रुपए प्रदान किए गए। श्री भावसार ने बताया यह राशि लोकतंत्र सेनानी संघ भोपाल के खाते में जमा की गई है। इसे भोपाल में संघ की ओर से मुख्यमंत्री को भेंट की जाएगी।

’स्कूलों में संचालित स्वयं सहायता समूह द्वारा स्कूल में अध्ययनरत छात्रों को खाद्यान्न सामग्री का वितरण’

jhabua news
पिटोल।  कोरोना वायरस से जहां संपूर्ण विश्व सहित हमारे देश में लॉक डाउन चल रहा है वही अब गरीबों के लिए  खाद्य सामग्री एवं राशन एवं जीवन उपयोगी वस्तुओं के लिए परेशान होना आम बात हो रही है वही जिला झाबुआ कार्यालय जिला पंचायत द्वारा जिले के सभी स्कूलों में चल रहे स्वयं सहायता समूह को एक आदेश पारित हुआ है जिसमें उन्हें मार्च-अप्रैल महा का खाद्यान्न आवंटित हो चुका है  क्योंकि अब लोग डाउन चल रहा है जिसके कारण समस्त स्कूल बंद है और यह   खाद्यान्न सामग्री प्राथमिक स्कूल की छात्र छात्राओं को वितरण करना है जिसमें प्राथमिक स्कूल के बच्चों को 3 किलो 300 ग्राम तथा माध्यमिक स्कूल के छात्र छात्राओं को 4 किलो 950 ग्राम का पैकेट वितरण करना है जिसमें गेहूं के अलावा प्राइमरी स्कूल के छात्रों के खाते में ₹148 एवं एवं मिडिल स्कूल के बच्चों के खातों में ₹222 प्रति छात्र के खाते में डालें गए हैं इस खाद्य वितरण में ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाना है जिसमें संस्था प्रधान जन शिक्षक पंचायत सचिव आदि लोग छात्रों के घर घर जाकर वितरण करेंगे वहीं संस्था समूह जहां वितरण हुआ है उसका रजिस्टर में संख्या दर्ज करेंगे इस खाद्यान्न वितरण में ग्रामीण क्षेत्रों के मजेरो टोलो में रह रहे ग्रामीणों छात्रों को अनिवार्य रूप से  पहुंचाना होगा वही पिटोल क्षेत्र में कई  स्वयं सहायता समूह द्वारा वितरण कार्य चालू नहीं  किया है प्रशासन उन समूह से अति शीघ्र को वितरण करावे जिससे इस विकट घड़ी में लोगों को राशन की राहत मिले आज पिटल में बीआरसी भूपेंद्र सिंह किरार किशोर खेतेडीया रमेश भूरिया संकुल प्रधान जाटव ने नवदुर्गा स्वयं सहायता समूह द्वारा वितरण कार्य किया गया।

 ’जिला प्रशासन सरकारी राशन की दुकान से कराए राशन का वितरण’

पिटोल । गुजरात सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे और मध्यमवर्गीय परिवारों को को 3 माह का राशन मुफ्त में वितरण किया जा चुका है जिसमें गेहूं चावल दाल शक्कर और नमक दिया जा रहा है परंतु मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस और अभी कोई ऐसी व्यवस्था नहीं की जा रही है अब लॉक डाउन का  17 वा दिन हो रहा हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले हमारे आदिवासी भाइयों के परिवार को राशन के लिए समस्याएं हो रही है सुबह-सुबह सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण  लोग बाजार की तरफ रुख कर रहे हैं और व्यापारी बिना कोई सामाजिक दूरी के इन लोगों को व्यापार दे रहे हैं क्योंकि अब इन लोगों के घरों में भी राशन की समस्या आ गई  है कि इन लोगों को भी अब राशन पानी की जरूरत है जिसमें खाद्य तेल नमक मिर्ची मसाला दाल चावल आदि जरूरतों को सामान की आवश्यकता होती है परंतु शासन द्वारा इन चीजों की ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर व्यवस्था  करवा दी जाए तो शायद सामाजिक दूरी का भी असर रहेगा क्योंकि अभी हमारा जिला करो ना बीमारी से की महामारी से निरंक है अगर व्यापारी द्वारा इन्हें सामान देने के लिए मना किया जाता है तो यह व्यापारियों के ऊपर आक्रोशित होने लगते हैं ।

सम्पूर्ण लोक डाउन की अवधि 14 अप्रैल 2020 तक बढाई गई

झाबुआ, 10 अप्रैल 2020। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा कोरोना वायरस के प्रभाव तथा संक्रमण को नियंत्रण करने तथा सोषल डिस्टेंसिंग को सख्ती से लागू करने के लिए झाबूआ जिले में 14 अप्रैल 2020 तक सम्पूर्ण लाॅक डाउन किया गया है। इस अवधि के दौरान जिले में मोटर साईकिल, चार पहिया वाहनो के आवागमन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है। इस अवधि में आपको किराना सामाग्री, सब्जियाॅ तथा दूध प्रदाय आदि की अत्यावष्यक सेवाओ की व्यवस्था नगर के व्यापारी संघ के माध्यम से निर्धारित मूल्य पर घर पहुॅच सेवा के तहत उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की गई है तथा यह सेवाऐ सक्षम अधिकारी द्वारा जारी परिचय पत्र धारक के द्वारा ही प्रदान की जावेगी। इस लाॅक डाउन के दौरान मेडिकल इमरजेन्सी होने पर अस्पताल आने हेतु अथवा अत्यावष्यक दवाईयाॅ लेने के लिए (डाॅक्टर की पर्ची के साथ) ही घर से बाहर आने की अनुमति रहेगी। अत्यावष्यक सेवाओ की घर पहुॅच सेवा के वितरण का समय प्रातः 6.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक रहेगा। श्री सिपाहा ने जिले के समस्त नागरिकगणों से अपील है कि इस लाॅकडाउन का पालन करे तथा अपने घर में अपने परिजनों के साथ सुरक्षित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: