कोरोना वायरस के संक्रमणों की दौड़ में भारत अब थर्ड स्टेज की ओर एम्स डॉक्टरों ने किया आगाह। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 6 अप्रैल 2020

कोरोना वायरस के संक्रमणों की दौड़ में भारत अब थर्ड स्टेज की ओर एम्स डॉक्टरों ने किया आगाह।

corona-third-stage-in-india
अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) जहाँ विश्व भर में कोरोना वायरस से तबाही मची हुई है।दुनिया भर में एक मिलियन से ज्यादा की आबादी इस जानलेवा वायरस से प्रभावित हो चुका है।अब भारत में भी खतरे के आसार कुछ बढ़ते हुए दृष्टिपात हो रहे हैं। अब भारत थर्ड स्टेज की ओर बढ़ने लगा है।दिल्ली एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कोरोना को लेकर देश को सावधान किया है।एम्स डायरेक्टर ने कम्युनिटी प्रसार की बात से इंडिया को आगाह किया है।देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक और बुरी खबर सामने आ रही है।दिल्ली एम्स के डॉयरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कुछ इलाकों में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड हुआ है।हालांकि,उन्होंने कहा कि पूरे भारत में कोरोना दूसरे और तीसरे स्टेज के मध्य में है।एम्स डायरेक्टर ने कहा कि कोरोना के कारण हालात चिंताजनक हैं, क्योंकि कहीं-कहीं पर केस एकदम से बढ़ गए हैं और कुछ इलाकों में लोकलाइज्ड कम्युनिटी स्प्रेड हो रहा है, जैसे मुंबई में,हम स्टेज 2 और 3 के बीच में है।ज्यादातर भारत में कोरोना स्टेज-2 पर ही है।कुछ-कुछ हॉटस्पॉट्स में लोकल कम्युनिटी स्प्रेड हो रहा है,वहां पर भी अगर हम स्थिति को रोक ले तो फिर कोई चिंता की बात नहीं नहीं रहेगी।शुरुआती कम्युनिटी स्प्रेड कुछ पॉकेट्स में शुरू हो रहा है,इसलिए अब हमारा ज्यादा सतर्क रहना जरूरी हो गया है।तबलीगी जमात के कारण जो बीमारी रुकी हुई थी, वह थोड़ी बढ़ सी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: