डीजीसीए ने हवाई टिकटों की बुकिंग पर लगाई रोक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 20 अप्रैल 2020

डीजीसीए ने हवाई टिकटों की बुकिंग पर लगाई रोक

dgca-stop-air-booking
नयी दिल्ली 19 अप्रैल, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने हवाई टिकटों की बिक्री पर फिलहाल रोक लगा दी है। राष्ट्रीय विमानन नियामक ने आज एक सर्कुलर जारी कर कहा कि लॉकडाउन के दौरान 03 मई तक सभी घरेलू तथा अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन पर प्रतिबंध है। सरकार ने 04 मई से उड़ानें शुरू करने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया है, लेकिन विमान सेवा कंपनियों ने लॉकडाउन के बाद के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। सर्कुलर में कहा गया है “सभी एयरलाइंस को टिकट की बुकिंग न करने की सलाह दी जाती है। उड़ानें दुबारा शुरू करने के लिए एयरलाइंस को पूर्व सूचना दी जायेगी और इसके लिए पर्याप्त समय भी दिया जायेगा।” निजी विमान सेवा कंपनियों ने लॉकडाउन के दूसरे चरण की घोषणा के बाद से ही 03 मई के बाद की बुकिंग शुरू कर दी थी। सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने भी शनिवार को घरेलू मार्गों पर 04 मई से और अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर 01 जून से यात्रा के लिए बुकिंग शुरू की थी, लेकिन नागरिक उड्डयन मंत्री के ऐसा न करने की सलाह देने के बाद उसने आज बुकिंग बंद कर दी थी। वहीं, निजी विमान सेवा कंपनियों ने जब मंत्री के सलाह की अनदेखी कर दी तो डीजीसीए को सर्कुलर जारी कर बुकिंग बंद करने का आदेश देना पड़ा।

कोई टिप्पणी नहीं: