बिहार : बेगूसराय में डीलरों की मनमानी की शिकायत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 26 अप्रैल 2020

बिहार : बेगूसराय में डीलरों की मनमानी की शिकायत

जाँच की आदेश के साथ एक पर प्राथमिकी दर्ज।
dm-begusarai-action-on-pds-dealer
अरुण शाण्डिल्य (बेगुसराय)  नगर में डीलरों की मनमानी के विरुद्ध जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा सख्त कदम उठाते हुए 60 डीलरों से स्पष्टीकरण माँगते हुए 01 प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।डीलर की  मनमानी और राशन देने के क्रम में कम तौले जाने की शिकायत मिलने के कारण यह कारवाई के लिए कदम उठाए गए हैं।जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने जिले के लोगों से अपील की है कि वे सभी लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें।उन्होंने कहा कि लोगों को इस महामारी संक्रमण की बीमारी को काफी गंभीरता से समझना होगा तथा लॉकडाउन के आदेश का उल्लंघन नहीं करते हुए सोशल डिस्टेसिंग के शर्त का शत- प्रतिशत अनुपालन करना चाहिए।उन्होंने आम लोगों से विशेष तौर पर फल व सब्जी विक्रेता,सफाईकर्मी, किराना दूकानदार,दवा दुकानदारोंसे एवं वहाँ काम करने वाले कर्मियों को निश्चित रूप से मास्क के उपयोग की अपील की है।जिला पदाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए यह भी कहा कि पीडीएस के तहत राशन प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की असूविधा से संबंधित शिकायत संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय अथवा जिला नियंत्रण कक्ष के फोन नं.-06243-222835 पर करें तथा किसी भी परिस्थितियों में सड़क जाम और हंगामा नहीं करें।गैर-कानूनी गतिविधियों में शामिल होने पर सख्त से सख्त कारवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कारवाई  किया भी  जा रहा है।आगे उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पीडीएस डीलरों के संबंध में आम नागरिकों/जनप्रतिनिधियों द्वारा किए जाने वाले शिकायतों के मद्देनजर पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है।इस क्रम में अब तक 885 दुकानों की जाँच की गई है तथा राशन वितरण में अनियमितता करने वाले 54 विक्रेताओं पर कारवाई हेतु संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश भी दिया गया है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश के आलोक में जन-जीवन को सामान्य करने के उद्देश्य से 20 अप्रैल के बाद से ही कई क्षेत्रों में कार्य प्रारंभ करने की छूट दी गई है।देश के विभिन्न हिस्सों में बेगूसराय जिले के फँसे हुए लोगों के सहायतार्थ जिले में गठित प्रवासी मजदूर सहायता कोषांग के माध्यम से अब तक 234 प्रवासी मजदूर द्वारा प्राप्त सूचनाओं के आधार पर उनके समस्याओं का निवारण भी किया जा चुका है।आगे भी सरकार के समयानुसार जो भी दिशानिर्देश होगा उसका अनूपालन करते रहना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: