बिहार : वीरपुर प्रखंड के सील किए गए इलाकों को ड्रोन कैमरा के माध्यम से लिया निगरानी में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

बिहार : वीरपुर प्रखंड के सील किए गए इलाकों को ड्रोन कैमरा के माध्यम से लिया निगरानी में

drone-camera-watching-begusaray
अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) जिला बेगूसराय के वीरपुर प्रखंड क्षेत्र की एक महिला सिपाही में कोरोना पॉजिटिव को लेकर नौला पंचायत के सील इलाके मे ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी की जा रही है।बुधवार को ड्रोन कैमरे के माध्यम से सील क्षेत्र मे पूर्वाभ्यास किया गया।ड्रोन कैमरा के संचालक रिकी कुमार,कृष्ण कुमार ने बताया कि दो किलोमीटर की रेंज को फुटेज में लेकर क्षेत्र की निगरानी की जा रही है।भगवानपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि ड्रोन कैमरे के माध्यम से सील इलाके की गतिविधि की हर पल की जानकारी ली जा रही है।इस कैमरे के माध्यम से सील इलाके मे पुलिस को कार्य करने मे मदद मिलेगी।उन्होंने बताया कि इसके अलावे भीठ पुल के समीप गाड़ा पेट्रोल पंप,नौला चौक समेत अन्य जगहों पर चेकिंग पोस्ट बनायी गयी है।उक्त चेकिंग पोस्ट पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।साथ ही बीएमपी के महिला सिपाही एवं पुरूष सिपाही को इसमे लगाया गया है।थानाध्यक्ष ने बताया की छह मोबाईल टाइगर्स के जवानों के द्वारा सील क्षेत्र मे मोटरसाइकिल से गश्ती किया जा रहा है।सी ओ नवीन कुमार चौधरी ने बताया की लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने लोगों से घरों मे ही रहने की सलाह भी दी है।मौके पर मुखिया प्रतिनिधि शंभू पासवान,सरपंच विश्वनाथ पंडित,पंसस प्रतिनिधि चंदन कुमार आदि मौजूद थे।इन दो दिनों में 2852 घर का हुआ सर्वे महिला सिपाही के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद बुधवार को दूसरे दिन भी डीहपर पंचायत के 6 एवं नौला पंचायत के 21 वार्डों में डोर टू डोर सर्वे किया गया।हेल्थ मैनेजर आनन्द ईश्वर ने बताया कि दो दिन में 2852 घर का सर्वे किया गया।जिसमें 19,882 लोगों का डाटा लिया गया।इसमें 53 व्यक्ति को चिन्हित किया गया।किन्तु किसी में भी कोरोना के सिम्टम्स नहीं पाये गये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: