दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) पूर्व विधान पार्षद एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (लनामिवि) सिंडिकेट के सदस्य प्रो० विनोद कुमार चौधरी ने सरकार से तुरंत वेतन भुगतान की राशि निर्गत करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अप्रैल माह बीतने को है और अब तक वेतन एवं पेंशन की राशि सरकार द्वारा विश्वविद्यालयों को नहीं भेजा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। वेतन भुगतान में हो रहे विलंब के संबंध में प्रो० चौधरी ने आज कुलसचिव मिथिला विश्वविद्यालय से बात की तथा उन्हें अपना आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने 1 जनवरी 2016 से 31 मार्च 2019 तक के बकाए राशि के वितरण में हो रहे अनावश्यक विलंब पर भी चिंता व्यक्त की तथा कहा कि प्रशासन सरकार से प्राप्त राशि के वितरण में अनावश्यक रूप से बाधा डाल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार से स्पष्ट इस संबंध में पत्र प्राप्त है फिर भी प्रशासन जानबूझकर भ्रम पैदा कर भुगतान में विलंब कर रही है। कुलसचिव ने इस संबंध में प्रोफेसर चौधरी को कहा कि बकाया भुगतान की जो राशि प्राप्त है उसके बटवारा में कोई भ्रम अब नहीं है तथा प्रक्रिया चल रही है शीघ्र भुगतान हो जाएगा वेतन के संबंध में पूछने पर उन्होंने कहा कि सरकार से अब तक राशि ही नहीं मिली है तो बंटवारा हम कहां से करें प्रो० चौधरी ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव से बकाए राशि के वितरण में अब और विलंब नहीं करने की चेतावनी दी।
बुधवार, 29 अप्रैल 2020

दरभंगा : पूर्व विधान पार्षद विनोद चौधरी ने वेतन भुगतान की मांग की
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें