झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 30 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 30 अप्रैल

प्रशासन कि मोन सहमती से प्रतिबंधित सामग्री बिक रही धडेले से दाम भी चढे आसमान पर, गरीब आदमी ठगा रहा हे

jhabua news
पारा । क्षेत्र मे खादय सामग्री के परिवहन परमीट कि आड मे व्यापारीयो द्वारा बहुत बडा खेल खेला जा रहा हैं। परमीट वाले वाहनो मे अधिकांश वही सामग्री आ रही हे जांे कि सरकार द्वारा प्रतिबंधित हे। इन्दोरी तम्बाक,ु विमल पान मसाला गुटका, सुपारी व महुआ बडे पेमाने लगातार मंगवाया व लाया जा रहा हे। जिससे व्यापारियो कि बल्ले ब्ल्ले हे । व्यापारी अपने माल को मन मर्जी के भाव से बेच कर लाखो बनाने मे लगा हे। वही सरकार के नुमाईदो का इस ओर कोई ध्यान नही हे।  पारा नगर के व्यापारीयो द्वारा खादय सामाग्री परिवहन मे बहुत बडा खेल खेला जा रहा हे। व्यापारीयो द्वारा एक दो दिन के अंतराल मे बडी मात्रा मे इन्दोरी तम्बाकु ,विमल के पाउच पान मसाला गुटका खादय सामग्री कि आड मे मंगवाया जा रहा हे। वही कुछ व्यापारी अपने निजि वाहन से राजगढ जिला धार से सेव बिस्कीट परमल आदी मे छुपा कर स्वयं ला रहे हे। वही मेधनगर का एक सुपारी व्यापारी हर दो चार दिन मे सुबह करिब चार बजे के लगभग अपने वाहन मे सुपारी आदी भर कर ला रहा हे व नगर मे व्यापारीयो के यहा माल खाली करके 6 से 7 बजे के बिच वापस निकल जाता हे। सुत्रो के अनुसार उक्त व्यापारी फोन पर कंान्टेक्ट करके आता हे। ले रहे सामग्री के मनमाने भाव-- नगर मे आम आदमी के जरुरत कि सारी वस्तुओ के भाव आसमान पर हें। हर एक व्यापारी अपने माल का दाम ढेडा दुना व कही कही चोगुणा भी ले रहा है। तेल 900 ग्राम की बाटल 130 रुपए , शककर 50 से लेकर 70 रुपए किलो बिक रही हे।, 120 रुपए का विमल गुटका का पेकिट 450 रुपए मे बिक रहा हे। वही सुपारी कलतक जो 400 रुपए किलो थी 900 सो रुपए से दो हजार तक की होगई। इन्दोरी तम्बाकु का पंेकिट 20 वाला भी चार सो रुपए का होगया हे। सादी तम्बाकु थेली 10 रुपए बिकने वाली 40 मे किब रही है। बिडी बण्डल का पुडा पोने तिन सो वाला पांच सो पचास मे बिक रहा है। दाल चावंल मिर्ची सहीत सभी जरुरी वस्तुओ के दाम भी आसमान पर हे। गरीब लोगो की मजबुरी के चलते लाकडउन मे भरपुर फायदा उठाया जा रहा हे। हर दिन नगर मे सभी दुर से माल आ रहा हे। बावजुद इसके व्यापारी माल नही होने का बहाना बना कर हर समान कि बाजार मे तेजी लाए हुए हे। महुवे कि दुकान साढे चार बजे खुलती -- अभी नगर के एक महुआ व्यापारी कि ट्रक विगत दिनो अनुविभागीय अधिकारी ने पकडी थी  व 18 घण्टे के बाद छोड दी थी। उसमे भी अधिकारी को यह बोल कर भ्रमीत किया था कि गोदाम मे स्टोर किया जा रहा हे। जिसके चलते महुआ वापस मिल गया तो व्यापारी ने दो ट्राले ओर मंगवाकर खाली करवा लिए। अब वही व्यापारी तडके सुबह साढे चार बजे से 700 रुपए का 10 किलो के भाव से महुआ बुला बला कर बेच रहा हे। जो कि नगर मे पुलिस पाईट चालु होने के पुर्व बंद कर देता हे।  जब की सरकार द्वारा शराब पर पुर्ण प्रतिबंध हे। वही शराब बनाने के लिए महुआ अंधेरे कि आड मे धडेल्ले से बेचा जा रहा हे।  प्रशासन को चाहिए कि पारा नगर मे आने वाले हर एक वाहन कि जांच 24 घण्टे सुमक्षता से कि जावे। साथ ही बडे बडे व्यापारीयो के यहा से माल कि खरीदी करवा कर गोदाम व प्रतिष्ठानो कि जांच भी कि जावे। नगर मे तडके भी पूुलिस पाईट चालु किया जावे।

कोरोना संक्रमण से बचाव हेत स्वास्थ्य कर्मियों के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सामग्री का किया वितरण  
  • विधायक निधि से स्वीकृत 11.00 लाख रू. सामग्री विधायक कांतिलाल भूरिया ने जिला अस्पताल को सौंपी
  • स्वास्थ्य सामग्री से स्वास्थ्य कर्मचारियों को करुणा मरीजों का उपचार करने में मिलेगी सहायता- कांतिलाल भूरिया
jhabua news
झाबुआ। कोरोना महामारी वैश्र्विक महामारी है सम्पूर्ण प्रदेश के साथ साथ जिले में भी सर्तक रहना आवश्यक है। वर्तमान में  जिले का स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग के साथ साथ नगर पालिका के कर्मचारी, आंगनवाडी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव आदि कर्मचारी  अपने कर्तव्य का निर्वहन पुरी निष्ठा से कर रहे है। मै जनता का प्रतिनिधि होने के नाते इनकी सुरक्षा करना एवं सहयोग के लिए प्रतिबद्व हूं यह मेरी नैतिक जिम्मेदारी है। उक्त बात कहते हुए झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने विधायक निधि से 11 लाख रूपए की राशि से कर्मचारीयों के लिए पीपीटी किट, 500 नग 95 एन. माक्स 1000 नग, थ्री लियर मास्क 25000, हेण्ड ग्लोब्स 25000, तथा नान ट्च थर्मामीटर 15 नग क्रय की गई है। श्री भूरिया ने कहा कि कि उक्त किट एवं माक्स तथा अन्य उपकरण कर्मचारीयों के लिये करोना संक्रमण से बचाव लिए अत्यन्त आवश्यक है । चूकि कर्मचारीगण लगातार अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे है, इस लिए उक्त सामग्री आवश्यक है। कर्मचारी अपने कर्तव्य का पालन लगातार उचित तरिके से निर्वहन कर रहे है,इस लिए उक्त सामग्री जिला चिकित्सालय के माध्यम से उन कर्मचारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को दी जाएगी जो करोना संक्रमण के मरीजों के इलाज के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट देते हुए बताया कि उक्त सामग्री स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से क्रय की गई है इस हेतु मंगलवार को विधायक कांतिलाल भूरिया, निर्मल मेहता, डाॅ विक्रान्त भूरिया, जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष प्रकाश रांका, गौरव सक्सेना आदि जिला अस्पताल पहुंच कर झाबुआ विधायक की ओर से 11 लाख रूपये की राशि की सामग्री सिविल सर्जन बी एस बघेल को सौपकर आवश्यक चिकित्सा सामग्री ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों के डॉक्टर नर्स स्वास्थ्य कर्मी को बंटवानेे की बात कही। डॉ विक्रांत भूरिया ने इस अवसर पर दी जा रही है स्वास्थ्य सामग्री के उपयोग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पीपीटी किट में स्वास्थ्य कर्मियों को सर से पैर तक ढका जा सकेगा जिससे स्वास्थ्य कर्मी संक्रमण से स्वयं का बचाव कर सकेगा तथा करोना संक्रमण से पीड़ित व्यक्तियों का इलाज करने सहायता मिल सकेगी साथ ही नॉन टच थर्मामीटर से मरीजों की स्क्रीनिंग करने में सहायता मिल सकेगी। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मनुबेंन डोडियार, प्रकाश कटारिया, नितेश डामोर, जय मुनिया, हर्ष जैन आईटीसेल आदि उपस्थित थे।

शिकायत पर परवलिया में थांदला एवं पेटलावद आबकारी की संयुक्त टीम  द्वारा कार्यवाही
-
jhabua news
थांदला । कलेक्टर महोदय झाबुआ श्री प्रबल सिपाहा के आदेश एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री एस.ए. सिद्दीकी के निर्देशन में थांदला एवं पेटलावद की संयुक्त टीम ने थांदला के परवलिया क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 29ध्4ध्20 को आरोपी नितेश पिता कांतिलाल चैहान निवासी परवलिया के 2 मकान एवं 1 किराना दुकान पर अचानक छापामारी कर कुल 40.2 बल्क लीटर अवैध मदिरा जब्त की। इस जब्ती में रतलाम की अम्बी वाइन कुल 3 पेटी, बियर 1 पेटी एवं 30 पाव व्हिस्की मदिरा पाई गई। उक्त मदिरा को कब्जे आबकारी लिया जा कर आबकारी अधिनियम की धारा ’34(1)क’ में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही थांदला आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री किरण निनामा ने की जिसमे पेटलावद आबकारी उपनिरीक्षक श्री योगेश दामा एवं जयश्री वर्मा , मुख्य आरक्षक कुसुम डामोर, धनसिंह डामर, थॉमस गणावा का सहयोग रहा। जिला आबकारी अधिकारी श्री एस.ए.सिद्दीकी ने बताया कि कलेक्टर महोदय के आदेश पर लॉक डाउन के समय मे जिले  मे विशेष अभियान चलाया जा रहा है,जिसमे देशीध्विदेशी मदिरा दुकानें  सील होने से अवैध मदिरा बिकने की शिकायतों पर लगातार कार्यवाही हो रही है,और आगे भी जारी रहेगी ।

झाबुआ जिलेवासियों के लिए अब पूरी तरह से राहत की खबर, बड़ी उपलब्धि -ः
 जिला स्वास्थ्य विभाग ने पिछले 3-4 दिनों में एक भी कोरोना संदिग्ध मरीज नहीं आने  से एक भी सेंपल जांच के लिए नहीं भेजा 
झाबुआ। नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) जैसी महामारी से जहां आज पूरा देष और विष्व जूझ रहा है वहीं इस बीच भारत देष के मप्र के झाबुआ जिले के लिए अब तक पूरी तरह से राहत की खबर है कि जिले में अब तक एक भी कोरोना पॉजीटिव मरीज की पुष्टि नहीं हुई है। झाबुआ जिला पूरी तरह से ग्रीन जोन में होकर सुरक्षित है, इसके लिए झाबुआ जिले के संपूर्ण लोग बधाई के पात्र है, जो संपूर्ण लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों से बेवजह बाहर नहीं निकल रहे है एवं सोषल डिस्टेनसिंग का भी पूरी तरह से पालन कर रहे है। झाबुआ जिले की फिजां इन दिनों पूरी तरह से शांत होकर, यहां कोरोना वायरस जैसी जानलेवा और भयावह महामारी अपने पर भी नहीं मार पा रहीं है। झाबुआ जिलें में ‘जिले की शाति फिजां को कोई बिगाड़ नहीं सकता और कोरोना यहां अपना पर मार नहीं सकता’’ यह कहावत चरितार्थ हो रहीं है। एक तरफ झाबुआ जिले में भी कोरोना वायरस से रोकथाम हेतु लगे संपूर्ण लॉकडाउन के बीच ही हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, इसाई संप्रदाय के सभी लोग भाईचारे और एकता का संदेष देते हुए अपने घरों पर ही अपने प्रमुख त्यौहार मनाते हुए कोरोना वायरस महामारी से लड़ने हेतु सभी पूरी तरह से एकजुटता का परिचय दे रहे है।

पूरे जिले में भाईचारे और अमन का संदेष दिया जा रहा, कोरोना से लड़ाई में सभी  एकजुट
जिले की तमाम सामाजिक संस्थाएं संपूर्ण लॉकडाउन के बीच गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित करने के साथ भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों की भी भूख-प्यास को उनके द्वारा शांत किया जा रहा है, तो वहीं धार्मिक संस्थाओं द्वारा भी संपूर्ण लॉकडाउन के बीच लोगों का घरों पर ही मनोरंजन करने के लिए घर बैठे ऑनलाईन गीत-संगीत नृत्य एवं चित्रकला प्रतियोगिता आदि का आयोजन कर छुपी हुई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का कार्य किया जा रहा है। इस बीच शहर के विभिन्न मंदिरों में सत्त प्रतिदिन सुबह एवं शाम को गायत्री यज्ञ, षिव महा-मृत्युंजय महामंत्र का जाप, गायत्री महामंत्र का जाप, जैन मंदिरों में श्री नमस्कार महामंत्र का जाप, ब्रम्हकुमारी संस्था पर प्रतिदिन मेडिटेषन के साथ घर बैठे ही लोग प्रातःकाल एवं शाम को टेलीविजन एवं मोबाईल पर यू-टयूब पर योग, प्रणायाम एवं आसन आदि कर भी अपने तन-मन को स्वस्थ रख रहे है।

भाजपा एवं कांग्रेस के जनप्रतिनिधि तथा पदाधिकारी भी अपनी जिम्मेदारी का  निर्वहन कर रहे
इस बीच जिला भाजपा संगठन की ओर से क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष शर्मा के साथ जिले के समस्त भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी संपूर्ण लॉकडाउन के बीच जिलेभर में गरीबों एवं मध्यम वर्ग के लोगां को उनके घरों पर ही जाकर आवष्यक वस्तुएं, राषन सामग्रीयां सत्त उपलब्ध करवाने में जुटे हुए है। साथ जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन के वरिष्ठ अधिकारियों से सत्त चर्चा कर जिले की स्थिति पर समीक्षा की जा रहीं है, तो उधर कांग्रेस पार्टी की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि डॉ. विक्रांत भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता सहित थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया एवं पेटलावद विधायक वालसिंह मेड़ा के साथ कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की मेहनत एवं कड़ी लड़ाई लड़ने के बाद ही झाबुआ जिले के गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेष में हजारों की संख्या में फंसे मजदूरों का अब झाबुआ जिले की सीमा में प्रवेष कर बसों और जीपों से अपने गांवों में आना शुरू हो गया है।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन  पूरी तरह कटिबद्ध
उधर जिला कलेक्टर प्रबल सिपाहा के नेतृत्व में संपूर्ण जिला प्रषासन का अमला एवं जिला पुलिस अधीक्षक विनीत जैन के नेतृत्व में पूरे पुलिस प्रषासन का अमला संपूर्ण लॉकडाउन में जिले के लोगां से अपने घरों से अनावष्यक बाहर नहीं निकलने और सोषल डिस्टेनिंसग के शत-प्रतिषत पालन करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है। वहीं पुलिसकर्मी भी जिले की जनता की सुरक्षा के लिए 24-24 घंटे जिले के मुख्य बाजारों एवं तिराहो-चैराहों पर सुरक्षा के दृष्टिगत तैनात होकर व्यवस्था संभाल रहे है।

नगरपालिका परिषद् की पूरी टीम को सुपर सैल्यूट
नगरपालिका परिषद् झाबुआ की अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, उपाध्यक्ष रोषनी डोडियार, सीएमओ एलएस डोडिया के नेतृत्व में शहर के समस्त 18 वार्डों के पार्षदगण, नपा के अधिकारी-कर्मचारी, जिनके द्वारा बस स्टेंड के पीछे दीनदयाल अंत्योदय रसोई केंद्र पर संपूर्ण लॉकडाउन-02 में गरीबों, निराश्रितों, असहायों के लिए प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था की जा रहीं है। विषेषकर नपा के सेनेट्री प्रभारी कमलेष जायसवाल एवं सहायक स्वच्छता निरीक्षक टोनी मलिया के नेतृत्व में पूरा सफाई अमला प्रतिदिन शहर की सड़कों की सफाई, नाले-नालियों की सफाई,कूड़ा-कचरे के ढ़ेर की सफाई, सार्वजनिक सुविधा घरों की प्रतिदिन सफाई करने के साथ झाबुआ शहर को कोरोना वायरस से मुक्त रखने के लिए सेनेटाईज का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। नपा के सफाई हीरो प्रतिदिन सेनेटाईज मषीन लेकर शहर के प्रत्येक वार्डो में घूमकर गली-मौहल्लों और कॉलोनियों को सेनेटाईज करने में लगे हुए है तो वहीं मुख्य बाजारों एवं तिराहो-चैराहां पर ट्रेक्टरों पर मषीन लगाकर पाइ्र्रप से जर्बदस्त सेनेटाईजेषन कार्य होने के साथ ही अग्निषमन यंत्रों से भी धुआंधार सेनेटाईजेषन का कार्य हो रहा है।

अंचलों में ग्रामीणजन भी पूरी तरह से जागरूक एवं सजग
जिले के ग्रामीण अंचलों में ग्रामीण महिला-पुरूष, युवा, बच्चे, बड़े, बुजुर्ग भी पूरी तरह से सक्रिय होकर संपूर्ण लॉकडाउन के बीच बेवजह अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे है एवं सोषल डिस्टेनसिंग का पूरी तरह से पालन कर रहे है। साथ ही गांवों में इन दिनों सावधानी के दृष्टिगत विषेष भूमिका युवाओं ने संभाल रखी है। कई गांवों में युवकों ने अपनी ओर से ही सुरक्षा की दृष्टि से गांवां की सीमाओं को सड़कों परबागड़, लकडियां, पत्थर रखकर सील कर दिया है।

झाबुआ जिला ग्रीन जोन में होकर फिलहाल एक भी कोरोना पॉजिटीव मरीज नहीं
लगातार जिले के लोगों द्वारा अपनी सावधानी, सुरक्षा, जागरूकता, सजगता एवं सक्रियता का परिचय देने से झाबुआ जिला इन दिनों पूरी तरह से ग्रीन जोन में होकर यहां कोरोना का भी फिलहाल एक भी मरीज नहीं है। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिलेभर में अब तक करीब 350 से अधिक सेंपल जांच हेतु महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज इंदौर, एम्स भोपाल एवं एम्स दिल्ली भेजे जा चुके है, जिसमें से करीब 300 रिपोर्ट, जिसमें 5 इफेक्टेड रिपोर्ट भी आ चुकी है, जो भी नेगेटिव आई 
है।

62 रिपोर्ट आना अभी शेष
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस बारिया ने बताया कि यह झाबुआ जिले के लिए बेहद सुखद खबर है कि पिछले 3-4 दिनो में जिले में किसी भी स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना संदिग्ध मरीज नहीं होने से कोई भी जांच सेंपल नहीं भेजा गया हे। फिलहाल जिले की 62 मरीजों की जांच के सेंपल पेंडिंग है, जिसमें महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज इंदौर की 26 एवं एम्स भोपाल में 36 जांच रिपोर्ट आना शेष है, उम्मीद् है कि यह सभी रिपोर्ट भी नेगेटिव ही आएंगी।

कोविड-19 से बचने के लिये दिया सन्देष दिगंबर जैन समाज के केतन शाह दें रहे जागरूकता का सन्देष

jhabua news
झाबुआ । स्थानीय दिगंबर जैन समाज के केतन स्वर्गीय रूपेश शाह ने ’डायज्  नोटिसियस ’ नामक स्पेनिश न्यूज चैनल के माध्यम से  मेक्सिको की जनता को कोविड-19 कोरोना वायरस की जागरूकता का  संदेश दिया । समाज की भूमिका आशीष डोशी ने जानकारी देते हुए कहा कि  केतन ने अपने साक्षात्कार में भारत को विश्व का प्रेरणा स्त्रोत बताया और कहा कि आज पूरा विश्व कोविड-19 नामक बीमारी यानी कोरोना वायरस से लड़ रहा है और हम सभी मिलकर इस महामारी को फैलने से रोक सकते है। हमें केवल ये पांच बातों का पालन करना होगा और घर पर रहना होगा। उन्होने बताया कि  अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोएं, मास्क पहनें, अपने चेहरे, आंखों और नाक को छूने से बचें,दूसरों से कम से कम 2 गज दूर रहें,अगर आपकी तबियत ठीक नहीं है, तो घर पर रहें और हेल्पलाइन नं पर कॉल करे । सुश्री भूमिका डोसी ने बताया कि केतन ने चियापास और मैक्सिको के सभी नागरिकों से इसे गंभीरता से लेने और सरकार को इस महामारी को  रोकने में मदद करने का निवेदन करते हुए वहाँ के नागरिकों को यह संदेश दिया कि हमें कोरोनोवायरस से लड़ने के लिए एकजुट होने की जरूरत है। हमारा छोटा सा कदम लाखों लोगों की जान बचा सकता है। इसलिये जरूरी है कि कृपया घर पर रहें और सुरक्षित रहें। अंत में न्यूज साक्षात्कारकर्ता रूथ वल्दिविसो ने कहा कि  भारत सरकार और नागरिको के प्रयास तारीफ के काबिल हैं तथा हम सभी के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत हैं ।

3 हजार 212 व्यक्तियों को भोजन प्रदाय

झाबुआ। काविड-19 (कोरोना वायरस) संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला स्तर से अब तक सर्दी, खांसी के मरीजों के साथ आईसोलेषन वार्ड क्वारेंटाइन केन्द्र एवं बाॅर्डर पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस के लोग, आंगनवाडी एवं आषा कार्यकर्ता के कुल 324 सेम्पल जांच के लिए भेजे गये है। जिनमें से 291 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। जिनमें से एक भी सैम्पल की जांच रिपोर्ट में कोरोना पाॅजिटिव नहीं पाया गया है। इसी प्रकार 25 सेम्पलों की जाॅंच रिपोर्ट आना षेष है। जिले में कुल 249 लोगों को कोरेण्टाइन सेन्टर में रखा गया है। ज्ञात हो की जिले में कुल 8 आईसोलेसन वार्ड हैं। 46 क्वारेंटाइन केन्द्र है सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्तर पर आर आर टी टीमों की संख्या झाबुआ मुख्यालय पर 2, राणापुर, मेघनगर, थान्दला, तथा पेटलावद में एक-एक और रामा में दो इस प्रकार कुल 8 आर आर टी टीम हैं। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने अवगत कराया कि बुधवार को 3 हजार 212 जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन प्रदाय किया गया है। पुलिस विभाग द्वारा जिले में अब तक कुल 18 व्यक्तियों के खिलाफ एफ आई आर, धारा 151 के तहत 5 प्रकरण तथा 18 व्यक्तियों को अस्थाई जेल में निरूद्ध किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: