अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) बिहार में जनवितरण प्रणाली के शिकायत आम जनता ने जब दुकानदारों के खिलाफ की तो उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपने जनता को आश्वासन देते हुए कहा है कि उन सभी दुकानदारों पर कड़ी कारवाई होगी जो कंकड़ मिला चावल और गेंहूँ बाँटने के दरम्यान तौलने में भी कम दे रहे हैं उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।उपमुख्यमंत्री ने सभी गरीब राशन कार्डधारियों से अपील किया है कि आप सभी धैर्य से रहें डाल वितरण में विलम्ब तकनीकी कारणों से हो रही है आप सबों को तीन महीने का दाल प्रति 01 किलो के हिसाब से सभी कार्ड धारकों 3 किलो दाल एकबार में ही दे दिया जाएगा।साथ ही वितरण प्रणाली दुकानदारों से यह भी कहा है कि वे सुबह 07 बजे से लेकर शाम के 04 बजे तक अपनी दुकान खोलकर रखेंगे।इस संकट की घड़ी में निःसहाय गरीबों की मदद करें।उपमुख्यमंत्री ने जानकारी दी है कि उन्होंने केंद्रीय कृषिमंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से बात की है।तोमर ने आश्वासन दिया है कि ट्रांसपोर्टिंग व्यवधान के कारण सभी स्थानों पर सामान पहुँचवाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,रेल मार्ग की दशा भी कुछ ठीक नहीं है अतः उक्त सामान पहुँचने में विलम्ब जो हो लेकिन भारत सरकार माननीय नरेन्द्र मोदी के आदेशानुसार सभी कार्डधारियों को 05 किलोग्राम चावल और पार्टी परिवार 01 किलोग्राम दाल मुफ्त में अगले तीन महीने तक वितरण किया जाएगा।श्री तोमर ने बताया कि पहली बार नेफेड की ओर से प्रतिमाह 19.55 करोड़ परिवारों को 1.95 लाख टन दाल की आपूर्ति किया जाना है।नेफेडके बफर स्टॉक में दलहन की कोई कमी नहीं है,दलहन प्रचुरमात्रा में उपलब्ध है परन्तु उसकी मिलिंग व ट्रांसपोर्टिंग के जरिए रेलवे रैक पॉइंट तक ले जाने में समय लग रहा है।आगे आपको बताते चलूँ की बिहार के कुछ हिस्सों में कुछ राशन और दाल किभी आपूर्ति की गई है,धीरे धीरे सभी जिलों के सभी डीलरों के पास चावल,दाल व गेंहूँ की आपूर्ति कर दी जाएगी।वैसे बिहार के कैमूर,बक्सर,रोहतास आदि जिलों में प्रथम खेप पहुँच चुकी है।
सोमवार, 27 अप्रैल 2020

बिहार : जनवितरण धांधली में कम तौलनेवालों को बख्सा नही जाएगा : उपमुख्यमंत्री
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें