बिहार: सिवान से आए सैम्पलों की जाँच रिपोर्टिंग आए निगेटिव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 11 अप्रैल 2020

बिहार: सिवान से आए सैम्पलों की जाँच रिपोर्टिंग आए निगेटिव

  • फिर भी सावधानी बरतना है जरुरी।

sample-report-siwan-negative
अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) कोरोना मजामारी जैसी महासंकट से जूझ रहे बिहार के लिए राहत भरी खबर।खबर यह है कि बिहार में पिछले 24 घंटों की जाँच रिपोर्ट में सभी सैंपल निगेटिव पाए गये हैं।इसमें सबसे बड़ी बात ये है कि ये सभी सैंपल बेगूसराय और सीवान के थे जो इन दिनों इस महामारी के हॉटस्पॉट बने हुए हैं। बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के द्वारा ये आंकड़ें जारी किए हैं।बिहार के सभी चार जाँच केन्द्रों पर पिछले 24 घंटों में 662 सैंपल की जाँच की गयी है।जिसमें सभी के जाँच रिपोर्ट निगेटिव पाए गये हैं।बिहार में अभी भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 60 है।अब तक बिहार में 6500(साढ़े छः हजार) से भी ज्यादा मामलों की जाँच की गयी है।फिलहाल 653 मामलों की जाँच रिपोर्टों के आने का इंतजार है। आगे आपको बताते चलें कि बिहार में कोरोना संक्रमण के कुल 60 मामले समाने आ चुके हैं।इनमें एक युवक की मौत भी हो चुकी है। खास बात यह है कि संक्रमण के इस 38 मामलों के लिए मुंगेर व सीवान के केवल दो लोग जिम्‍मेदार रहे।सीवान जिले में ओमान से आए एक व्‍यक्ति से 22 लोगों में संक्रमण फैला।जबकि कतर से आए मुंगेर के एक युवक से 16 लोग कोरोना संक्रमण से आहत हुए। राहत की बात यह है कि सिवान में संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार ने समय पर कड़े कदम उठाए हैं तो मुंगेर में चेन तोड़कर सभी संक्रमितों को स्‍वस्‍थ किया जा चुका है।आगे भी अगर आप जनता भी इस लॉक डाउन और समय समय पर सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए स्थानीय प्रशासन को सहयोग करते रहें तो बहुत जल्द इस कोरोना जैसी महामारी पर जीत का मुहर लगाना सम्भव हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: