जमशेदपुर: पुजारियों की मदद के लिए आगे आयी सूर्य मंदिर कमिटी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 29 अप्रैल 2020

जमशेदपुर: पुजारियों की मदद के लिए आगे आयी सूर्य मंदिर कमिटी

  • पूर्व मुख्यमंत्री के निर्देश पर किया सहयोग

लॉकडाउन के बाद से लोगों ने पूजा पाठ कराना बिल्कुल बंद करा दिया है. जिससे पुजारी समाज के सामने आर्थिक तंगी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इसी कड़ी में सूर्य मंदिर कमिटी ने शहर के 21 पुजारियों का सम्मान किया और सीएम के निर्देश पर आर्थिक सहयोग किया. 
surya-mandir-comitee-come-to-hindu-prist
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) : देशव्यापी लॉकडाउन के बीच देशभर के मंदिरों और घरों में कोई धार्मिक अनुष्ठान न होने से पुरोहित, पुजारी, ब्राह्मण समाज के सामने आर्थिक तंगी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. जिस कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में सूर्य मंदिर कमिटी ने शहर के 21 पुजारियों का सम्मान किया और सीएम के निर्देश पर आर्थिक सहयोग किया पूर्व सीएम और सूर्य मंदिर कमिटी के मुख्य संरक्षक रघुवर दास ने आदि गुरु शंकराचार्य जी को नमन करते हुए उन्हें महान दार्शनिक और धर्म प्रवर्तक बताया. वहीं, पालघर में निर्मम हत्या किए गए साधुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी के नेतृत्व में देश कोरोना महामारी से सीमित संसाधनों में भी पूरी तत्परता से लड़ रहा है. इस लड़ाई ने देश के विभिन्न वर्गों को किसी ना किसी रूप में प्रभावित किया है. इन्हीं समाज के एक वर्ग "पुरोहित समाज" भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. पुजारीगण धार्मिक अनुष्ठान, मंदिर के दान और दक्षिणा से अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं. वे लॉकडाउन के कारण आज संकट में हैं. उन्होंने संभावना जताते हुए बताया कि आगामी 3 मई को, देशव्यापी लॉकडाउन थोड़ी छूट के साथ खुल जाए पर आने वाले लंबे समय तक मंदिर एवं अन्य धार्मिक संस्थान बंद रहने की संभावना है. ऐसे में उन्होंने अन्य मंदिर कमेटी एवं मठों से क्षेत्र के पुजारियों एवं पुरोहित समाज के लिए आगे आने व सहयोग की अपील की है. इस दौरान सूर्य मंदिर कमिटी के अध्यक्ष संजीव सिंह, गुंजन यादव, कमलेश सिंह, भूपेंद्र सिंह, प्रोबिर चटर्जी राणा, रमेश नाग, दीपक झा, संतोष ठाकुर, श्रीराम प्रसाद, प्रेम झा, पप्पू उपाध्याय समेत अन्य का योगदान रहा.

कोई टिप्पणी नहीं: