झारखंड में 22 कोरोना पॉजिटिव मिले, गढ़वा के 20 मरीज, शुक्रवार को 22 मामले पाए गए - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 मई 2020

झारखंड में 22 कोरोना पॉजिटिव मिले, गढ़वा के 20 मरीज, शुक्रवार को 22 मामले पाए गए

22-new-corona-case-in-jharkhand
रांची (आर्यावर्त संवाददाता) शुक्रवार को झारखंड में पाए गए सबसे अधिक मरीज. 1 दिन में कुल 22 मरीजों की हुई पुष्टि. रिम्स में कुल 455 लोगों का सैंपल जांच किया गया था जिसमें 21 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. एक मरीज गिरिडीह का भी बताया जा रहा है जो आज ही मुंबई से लौटा था. इसके अलावा एक शख्स मुंबई से रांची लौटा था जिसका रिपोर्ट मुंबई में पॉजिटिव पाया गया और वर्तमान में वह मरीज रांची में है. जिस कारण झारखंड में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 155 हो चुकी है. हालांकि इस मरीज का रिपोर्ट मुंबई में आया है. शुक्रवार को गढ़वा में 20 मरीज मिलने के बाद पूरे जिले में मरीजों की संख्या 23 हो चुकी है. वहीं कोडरमा में 2 मरीज मिलने के बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 3 हो चुकी है रांची के बाद अब सबसे अधिक मरीज गढ़वा में हो चुके हैं. क्योंकि यहां सिर्फ शुक्रवार को 20 मरीज कोरोना के संक्रमित पाए गए हैं. इसी के साथ पूरे राज्य में कुल मरीजों की संख्या 155 हो चुकी है. बता दें कि अब तक 9220 लोगों को सरकार के द्वारा अपनी निगरानी में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. वहीं 93512 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है. झारखंड में पहली बार 1 दिन में अब तक सबसे अधिक कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं जो निश्चित रूप से पूरे राज्य के लिए चिंता की बात है.

कोई टिप्पणी नहीं: