पटना (आर्यावर्त संवाददाता) बिहार में कोरोना वायरस अब प्रचंड हो रहा है। संक्रमित मरीजों का लगातार मिलना जारी है। रविवार को आई दूसरी अपडेट में राज्य में पांच जिलों में 17 नए मरीज मिले हैं। इनमें पटना में 3 और गया में 2 मरीज मिले हैं। वहीं अरवल में 3 और अररिया में 1 मरीज के अलावा किशनगंज में 8 मरीज मिले हैं।इसे मिलाकर अब राज्य में कुल कोविड मरीजों की संख्या 646 हो गई है। साथ ही बिहार के 38 जिलों में से मात्र जमुई ही ऐसा जिला रह गया है जहां एक भी कोरोना मरीज नहीं है। विदित हो कि इससे पहले शनिवार को 32 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों को संख्या 611 हो चुकी थी। आज 18 मामले आने के बाद यह संख्या 629 हो गई है। इस संकट से निपटने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन जारी है। लेकिन, देश तथा बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में अब तक कोरोना के 62,939 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 2109 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 19358 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।
रविवार, 10 मई 2020
17 नए मामले आने के बाद बिहार में संक्रमितों की संख्या 646
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें