दरभंगा : लनामिवि सिंडिकेट बैठक में बिनोद चौधरी ने उठाया वेतन पेंशन भुगतान का मुद्दा उठाया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 मई 2020

दरभंगा : लनामिवि सिंडिकेट बैठक में बिनोद चौधरी ने उठाया वेतन पेंशन भुगतान का मुद्दा उठाया

binod-chaudry-raise-salary-pension-payment-lnmu
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय सिंडिकेट की आज हुई ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता माननीय कुलपति  प्रो० राजेश कुमार सिंह ने की । बैठक में सर्व श्री विधायक संजय सरावगी, विधान पार्षद दिलीप चौधरी, पूर्व विधान पार्षद विनोद कुमार चौधरी, सहित डॉक्टर बैधनाथ चौधरी, श्री हरि नारायण सिंह, प्रोफेसर अजीत कुमार चौधरी, प्रोफेसर अशोक मेहता आदि कई सदस्य उपस्थित हुए बैठक में सभी एजेंडो पर बिंदुवार चर्चा हुई तथा पूर्व में रोके गए दूरस्थ शिक्षा के मामलों छोड़कर सभी मुद्दों पर अनुमोदन अनुमोदन किया गया।प्रोफेसर विनोद कुमार चौधरी ने शिक्षकों एवं कर्मचारियों के वेतन एवं पेंशन के भुगतान के संबंध में प्रश्न उठाया तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पिछले सितंबर माह से पेंशन नहीं मिलने का मामला उठाते हुए कहा यह घोर आपत्तिजनक है उन्होंने चतुर्थ चरण में अंगीभूत हुए शिक्षकों के प्रोन्नति का मामला भी उठाया साथ ही कुँवर सिंह चेयर की स्थापना पर अपनी सहमति व्यक्त करते हुए विद्यापति चेयर एवं कर्पूरी चेयर तथा अब्दुल कलाम चेयर के संबंध में भी मामला उठाया। सिंडिकेट सदस्य डॉक्टर बैधनाथ चौधरी (बैजू) ने कहा कि विद्यापति चेयर की स्थापना सिंडिकेट से पास है लेकिन इसको सक्रिय नहीं किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: