प्रवासी मजदूरों का कांग्रेस पार्टी करेगी मदद, सोनिया गांधी की घोषणा के बाद जिले में कंट्रोल रूम गठित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 7 मई 2020

प्रवासी मजदूरों का कांग्रेस पार्टी करेगी मदद, सोनिया गांधी की घोषणा के बाद जिले में कंट्रोल रूम गठित

कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर देशभर में लॉकडाउन है. ऐसे में विभिन्न जिलों और राज्यों में फंसे मजदूर और छात्रों को अब कांग्रेस पार्टी के सहायता से उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के घोषणा के बाद अब कांग्रेस पार्टी पूरे राज्य समेत सरायकेला में कंट्रोल रूम गठित कर लोगों की सहायता में जुट गई है.
congress-will-help-state-labour
सरायकेला (आर्यावर्त संवाददाता) : लॉकडाउन में विभिन्न राज्यों और जिलों में फंसे मजदूर और छात्रों को उनके घरों तक पहुंचाने के उद्देश्य से कांग्रेस पार्टी अपने मद से पैसा खर्च कर लोगों को घर पहुंचाने का काम करेगी. इस बात की घोषणा अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कर चुकी है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अब झारखंड के विभिन्न जिलों में कंट्रोल रूम गठित किए जा रहे हैं. जहां से दूसरे राज्य में फंसे प्रवासी मजदूर संपर्क स्थापित कर सकेंगे. इसी कड़ी में सरायकेला खरसावां जिले में भी प्रवासी मजदूर और छात्रों को सहूलियत पहुंचाने के उद्देश्य से कंट्रोल रूम बनाया गया है. कोविड-19 कंट्रोल रूम का गठन जिला कांग्रेस कमेटी के सहयोग से किया गया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष छोटे राय किस्कू ने बताया कि कंट्रोल रूम के नंबरों को सार्वजनिक किया जा रहा है. इसके साथ ही रांची प्रदेश कार्यालय को भी जारी किए गए नंबरों की सूची भेजी जा चुकी है. प्रवासी मजदूरों के लिए कंट्रोल रूम नंबर 94311 7236, 94313 40072, 9431185448, 94307 82987.

कोई टिप्पणी नहीं: