अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) बरौनी-बेगूसराय- शनिवार को सुबह 9:10 के बीच पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर मंडल के तेघरा ओवर ब्रिज के पास स्थित तेरह नंबर की गुमटी पर ड्यूटी पर तैनात गेटमैन एक ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई।तेरह नंबर गुमटी पर ड्यूटी पर तैनात फुलवरिया एक वार्ड नम्बर 7 निवासी गेटमैन कोकल राम के रूप में पहचान की गई है।जिसकी उम्र लगभग 50 वर्ष था,कोकल राम तेघरा ओवर ब्रिज के पास 13 नंबर गुमटी पर कार्यरत था। ड्यूटी के दौरान ही एक ट्रेन एकाएक आ गई और कोकल राम ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।घटना की सूचना पाते ही फुलवरिया एक के मुखिया पति दशरथ राम और मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुँचकर दूरभाष के माध्यम से रेल पुलिस और पत्रकारों को सूचना दी।समाचार प्रेषण तक रेल पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुँची सकी कारण रेल प्रशासन अन्य प्रदेशों से प्रवासी मजदूरों को लेकर आने वाली स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था में रात दिन लगी हुई है।शनिवार को भी लगभग 9:15 बजे प्रवासी मजदूरों को लेकर अन्य प्रदेशों से एक ट्रेन बरौनी आई है।प्रवासियों को लाने का क्रम।लागातार जारी है अतः रेल विभाग अपनी व्यस्तता के कारण अपने गेटमैन के साथ घटी घटना पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं काराय पाई।आनन फानन में कोकल राम के ग्रामीण मुखियापति,ग्रामीणों के सहयोग से कोकल राम के शव को देखने आए थे।इसके बाद क्या हुआ सामाचार लिखने तक किसी बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।
शनिवार, 9 मई 2020
बेगूसराय : गेटमैन की मृत्यु एक ट्रेन के चपेट में आने से हो गई
Tags
# बिहार
# बेगूसराय
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बेगूसराय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें